Fashion & Lifestyle

कॉलर नेक ब्लाउज के 15 आकर्षक डिज़ाइन

कई महिलाओं को डीप, राउंड और वी नेकलाइन के ब्लाउज पहनने के बजाय कॉलर नेक ब्लाउज पहनना ज्यादा पसंद होता है। कॉलर नेक के ब्लाउज डिजाइन बनवाने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि आप इन्हें किसी भी अवसर में पहन सकती हैं।
इस तरह के ब्लाउज को आप शादी, पार्टी, रिसेप्शन के साथ-साथ ऑफिस में भी पहनकर जा सकती हैं। यह ब्लाउज हर अवसर के लिए उपयुक्त होने के साथ ही हर साड़ी के लिए भी परफेक्ट होते हैं।
इन्हें आप सिल्क, जॉर्जेट, शिफॉन जैसी किसी भी तरह की साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं। कॉलर नेक ब्लाउज हर महिला की पसंद होती है। इसे बॉलीवुड अभिनेत्रियां भी खूब पसंद करती हैं, तो चलिए देखते हैं कॉलर नेक ब्लाउज के 15 खूबसूरत डिजाइन:-

1. Chinese Collar Neck Blouse

आजकल महिलाएं चाइनीज कॉलर के ब्लाउज पहनना खूब पसंद करती हैं, क्योंकि यह ब्लाउज सिंपल से लेकर पार्टी वियर सभी तरह की साड़ियों पर खूबसूरत नजर आते हैं। इस तरह के ब्लाउज डिजाइन के साथ एक ही रंग की सिंपल साड़ी भी काफी स्टाइलिश लगती है।

available on houseofblouse.com

2. Metallic Padded Collar Neck Blouse

अगर आप किसी पार्टी वियर साड़ी के लिए ब्लाउज की तलाश में हैं, तो यह ब्लाउज डिजाइन आपके लिए उपयुक्त रहेगा। यह ब्लाउज डिजाइन आकर्षक कॉलर के साथ आता है। इसके फैब्रिक में हर जगह मिरर वर्क किया गया है जो कि इसे किसी भी पार्टी के लिए उपयुक्त बनाता है।

available on www.amazon.in

3. Collar Neck Beige Silk Blouse

जिन महिलाओं को डिजाइनर ब्लाउज से ज्यादा लगाव नहीं है, वे इस सिंपल डिजाइन को बनवा सकती हैं। इस ब्लाउज में आगे की तरफ खूबसूरत बटन लगाए गए हैं। वहीं इसका बैक डिजाइन इस साधारण ब्लाउज को असाधारण रूप देता है।

available on peachmode.com

4. Navy Blue Round Collar Neck Blouse

खूबसूरत और मनमोहक डिजाइन वाला यह ब्लाउज उन महिलाओं को खूब पसंद आएगा, जो कि राउंड नेकलाइन के ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं। क्योंकि इस ब्लाउज डिजाइन को राउंड और कॉलर नेकलाइन के संगम से तैयार किया गया है। इस ब्लाउज को आप लाल, हरे, पीले किसी भी रंग के कपड़े में बनाकर किसी भी तरह की साड़ी के साथ पहन सकती हैं।

available on www.fabmaniya.com

5. Floral Printed Collar Neck Blouse

आजकल फ्लोरल साड़ी से लेकर फ्लोरल ज्वेलरी तक खूब ट्रेंड में हैं। ऐसे में क्यों ना आप एक फ्लोरल ब्लाउज बनाकर ट्रेंड के हिसाब से आगे बढ़े। ब्लाउज का नेक डिजाइन और इसके कमर पर लगा यह बो इसकी शोभा बढ़ा रहा है। यह ब्लाउज डिजाइन सूती साड़ियों पर काफी सुंदर दिखेगा। इसके जरिए आप रेटरो लुक भी क्रिएट कर सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

6. Yellow Collar Neck Blouse

शादी और हल्दी के मौके पर पीले रंग के कपड़े उपयुक्त रहते हैं। अगर आप भी ऐसे ही किसी अवसर में जाने की प्लानिंग कर रही हैं, तो यह ब्लाउज डिजाइन आपके लिए परफेक्ट रहेगा। इस ब्लाउज डिजाइन को आप किसी भी सिंपल कपड़े में भी तैयार कर सकती हैं। इसके कॉलर और आस्तीन में खूबसूरत कारीगरी की गई है। इस ब्लाउज को आप काले, लाल, मरून, किसी भी रंग की साड़ी के साथ पहन सकती हैं। अगर आप एक कामकाजी महिला है तो आप ऑफिस में भी इस तरह का ब्लाउज पहनकर जा सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

7. Embroidered Collar Neck Blouse

यह ब्लाउज डिजाइन हैवी वर्क की साड़ियों के साथ अच्छा दिखाई देगा। इस ब्लाउज में आस्तीन और गले के डिजाइन को समान रखा गया है। इसमें हर जगह एंब्रॉयडरी की गई है। शादी के सीजन में यह ब्लाउज डिजाइन काफी उपयुक्त रहेगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

8. Brocade Collar Neck Blouse

ब्रोकेड कॉलर नेक का यह शानदार ब्लाउज डिजाइन आपने शायद पहले कभी ना देखा हो। यह ब्लाउज डिजाइन सिल्क साड़ियों के लिए परफेक्ट रहेगा। आस्तीन पर की हुई कारीगरी इस ब्लाउज़ को और भी मनमोहक रूप दे रही है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

9. Round + Collar Neck Blouse

राउंड और कॉलर नेक के संगम से बना यह ब्लाउज डिजाइन कामकाजी महिलाओं को खूब पसंद आने वाला है। इस ब्लाउज का कॉलर इसे फॉर्मल लुक देता है, जबकि राउंड नेकलाइन इसे काफी एलिगेंट बना रही है। अगर आप कॉलर नेकलाइन में कुछ हटके डिजाइन ट्राई करना चाहती हैं, तो यह आपके लिए परफेक्ट रहेगा।

available on www.pm365.tk

10. Shirt Style Collar Neck Blouse

शर्ट स्टाइल का यह ब्लाउज डिजाइन काफी ज्यादा यूनिक है। इस ब्लाउज को आप आम दिनों में पहनने के साथ-साथ इसे बेझिझक किसी भी ऑफिस या गैदरिंग में भी पहनकर जा सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

11. Red Collar Neck Blouse Design

अगर आपको कॉलर नेक, शीर (SHEER) फैब्रिक और बेल्ट स्टाइल के ब्लाउज काफी पसंद आते हैं, तो आप इन तीनों डिजाइन को मिलाकर इस तरह का ब्लाउज तैयार कर सकती हैं। इस ब्लाउज को शीर फैब्रिक से बनाया गया है। साथ ही इसमें बेल्ट भी दिया गया है। इस ब्लाउज को आप किसी भी तरह की साड़ी के साथ पहन सकती हैं। इस ब्लाउज के साथ सिंपल साड़ी भी पार्टी वियर साड़ी से कम नहीं दिखेगी।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

12. Black Collar Neck Blouse

इस ब्लाउज डिजाइन को आप किसी भी प्रिंटेड कपड़े पर बनवा सकती हैं। साथ ही काले रंग के इस ब्लाउज को आप किसी भी साड़ी के साथ स्टाइल भी कर सकती हैं। लेकिन सिल्क साड़ियों के साथ यह अलग ही छाप छोड़ने वाला है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

13. Full Sleeves Collar Neck Blouse

रवीना टंडन द्वारा पहना गया यह ब्लाउज़ मिरर वर्क ब्लाउज़ का बेहतरीन नमूना है। सर्दियों के लिए यह ब्लाउज डिजाइन बेस्ट रहेगा। इस ब्लाउज को आप साड़ी के अलावा लहंगे के साथ भी पहन सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

14. Floral Embroidered Collar Neck  Blouse Design

इस ब्लाउज के आस्तीन और नेकलाइन में खूबसूरत फ्लोरल एंब्रॉईडरी की गई है। इस एंब्राईडिड ब्लाउज को आप किसी विपरीत रंग की साड़ी के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

15. Long Length Collar Neck Blouse

लॉन्ग ब्लाउज पहनने की शौकीन महिलाओं के लिए अगला डिजाइन उपयुक्त है। इस स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन को आप किसी भी फैब्रिक और किसी भी रंग के कपड़े में तैयार कर सकती हैं। अगर आप इस ब्लाउज के साथ थोड़ी स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो आप इसके साथ बेल्ट लगाकर पार्टी वियर लुक तैयार कर सकती हैं।

नंदिनी मुखर्जी

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago