Fashion & Lifestyle

देखिए बंगाली स्टाइल में ब्लाउज़ के आकर्षक डिज़ाइन

फ़ैशन और कला का जब नाम आता है तो बंगाल का नाम सबसे पहले आता है। बंगाल का हर परिधान अपने आप में अनोखा है, यहाँ तक कि यहाँ ब्लाउज़ के भी आपको हजारों डिज़ाइन देखने को मिल जाएंगे। बंगाल में अधिकतर कॉटन या सिल्क की ब्लाउज़ का चलन है। अगर आप भी बंगाली फ़ैशन के हिसाब से खरीददारी करने का सोच रही हैं तो समझिए कि आज का लेख आपके लिए ही है। आज हम आपके लिए लाए है बंगाली ब्लाउज़ की 15 बेहतरीन डिज़ाइन।

1. Red Bengali Blouse

कॉटन की लाल रंग की यह ब्लाउज़ बंगाली फ़ैशन का एकदम नया रूप दर्शाती है। इसे आप रात के फंक्शन में पहनेंगी तो ज़्यादा अच्छी लगेंगी। वी शेप में इसका गला दिया गया है और पीछे की ओर ज़िप लगाई गई है। आस्तीनों के बॉर्डर पर, नैकलाइन पर और नीचे के बॉर्डर पर व्हाइट और रेड फ्रिल लगाई गई है।

available on www.taggd.com

2. Blue Blouse

साड़ी के मैचिंग की यह ब्लू ब्लाउज़ बहुत ही मॉडर्न लुक वाली है। इसमें कोई प्रिंट का कढ़ाई नहीं है बल्कि उसी रंग का एक टेक्शचर है। इसमें फुल स्लीव्स दी गई हैं जो ऊपर से पफ्ड हैं और नीचे की ओर आकार टाइट है। इसका गला चौकोर है जो आपको कॉन्फिडेंट दिखाएगा।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

3. White and Red Bengali Blouse

क्रीम कलर की यह ब्लाउज़ किसी भी बंगाली सुंदरी को और सुंदर बनाने के लिए काफी है। इसमें आस्तीनों तक स्लीव्स को रखा गया है और स्लीव्स के बॉर्डर के साथ नैकलाइन पर नेट के फ़ैब्रिक से फ्रिल बनाई गई है। लाल रंग की साड़ी के साथ तो यह ब्लाउज़ जाने कितनों का दिल जीत लेगी। 

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

4. Bengali Blouse

चौड़े बॉर्डर वाली बंगाली रेशमी साड़ियों के साथ जब आप यह ब्लाउज़ पहनेंगी तो यकीन मानिए बहुत ही सुंदर लगेंगी। पारंपरिक परिधानों में यह बलून स्लीव्स कुछ अलग ही कमाल कर रही हैं। पर्पल रंग की इस ब्लाउज़ को प्लेन रखा गया है ताकि साड़ी के काम को अच्छे से दिखाया जा सके।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

5. Jamdani Blouse

अब आपके लिए पेश है लाल और सफ़ेद रंग की यह बंगाली ब्लाउज़। इसकी नैकलाइन और बॉर्डर पर खादी की लाल रंग की फ्रिल लगाई गई है। आपके आराम को ध्यान में रखते हुए आगे की ओर हुक भी लगाए गए हैं। इसके गले को गोल और इसकी स्लीव्स को भी छोटा ही रखा गया है।

available on worldartcommunity.com

6. Aqua Kantha Blouse

एक्वा ब्लू कलर की यह सिल्क कांथा ब्लाउज़ बहुत ही सोबर और निराली है। कढ़ाई से इसके ऊपर अलग-अलग रंग के फूल बनाए गए हैं। यह इतनी रंग-बिरंगी लग रही है कि देखने वाले और पहनने वाले दोनों के मन को खुश कर देगी। इसके गले और स्लीव्स को सिंपल ही रखा गया है।

available on santiniketanonline.com

7. Embroidered Boat Neck Blouse

मारून कलर की बोट नैक ब्लाउज़ को तो हर कोई खरीदना चाहेगा। इसके पीछे बनी माँ दुर्गा की आकृति जो महिषासुर का वध करते हुए दिखाई गई है यह बंगाली संस्कृति की मुख्य पहचान है। इतनी सुंदर कढ़ाई आपको शायद ही किसी ब्लाउज़ पर देखने को मिलेगी, इसे तो आपको अपने कलेक्शन में शामिल करना ही चाहिए।

available on dailybuyys.com

8. Orange Bell Sleeves Blouse

बैल शेप की स्लीव्स इस ऑरेंज कलर के ब्लाउज़ की जान हैं जो इसे और भी आकर्षक बना रही हैं। अगर आप इस बंगाली ब्लाउज़ को ध्यान से देखेंगी तो आपको पता चलेगा कि इसमें विंटेज लुक दिया गया है। जब भी आप यह ब्लाउज़ पहनें तो बालों की एक लंबी सी चोटी ज़रूर बनाएँ, बहुत खूबसूरत लगेंगी।

available on houseofblouse.com

9. Red And White Blouse

लाल और सफ़ेद रंग की यह ब्लाउज़ बहुत ही प्यारी है जिस पर मेरा दिल तो फिदा है। प्योर कॉटन की होने की वजह से यह सुंदर और आरामदायक है। इसकी स्लीव्स एल्बो तक है जो हल्की सी फूली हुई है। इस पर हल्का सा बंधानी प्रिंट सा बना हुआ है। यह ब्लाउज़ गर्मी के मौसम में बिल्कुल परफेक्ट है।

available on santiniketanonline.com

10. Ruffle Neck Blouse

रफल नैक की यह स्लीवलैस ब्लाउज़ बहुत ही ज़्यादा स्टाइलिश है। इसका सफ़ेद रंग ऐसा है जो आप किसी भी साड़ी के साथ मैच करके पहन सकती हैं। इसके रफल नैक में सबसे अच्छी बात यह है कि यह प्लेन न होकर काफी रंग-बिरंगा है जो आपको किसी भी महफिल की जान बना सकता है।

available on houseofblouse.com

11. Block Print Mustard Blouse

अब आप मस्टर्ड कलर के इस सिल्क के प्यारे ब्लाउज़ को देखें जिस पर ब्लॉक प्रिंट किया गया है। इसमें भी आपको वी शेप का नैक ही देखने को मिलेगा लेकिन इसमें नीचे का भाग अलग से जोड़ा गया है। ब्लाउज़ में जगह-जगह पर लाल रंग की बहुत ही सुंदर पाइपीन बनाई गई है।

available on chidiyaa.com

12. Green Blouse

बोटल ग्रीन कलर का यह बंगाली ब्लाउज़ सफ़ेद रंग की साड़ी के साथ बहुत फबेगा। इसके पीछे जो कबूतर और फूलों की रेशमी धागे से कढ़ाई की गई है, वो किसी का भी ध्यान अपनी ओर खींचेगा ही। सिल्वर रंग की रेशमी गोटे से पतला सा एक बॉर्डर भी बनाया गया है।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

13. Blue Three Fourth Sleeves Blouse

अब गहरे नीले रंग की इस ब्लाउज़ पर आप नज़र डालिए। इसका पीछे का पार्ट ब्लाउज़ का मुख्य आकर्षण है। फूलों और पत्तियों की सुंदर आकृति इसपर कढ़ाई करके बनाई गई है जो बिल्कुल सजीव दिखती है। इसकी तीन-चौथाई स्लीव्स के नीचे लाल और पीले रंग के फ्रिल लगाई गई है। 

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

14. V Neck Blouse

ऑरेंज कलर के इस ब्लाउज़ को देखें जिसमें वी शेप का डीप नैक दिया गया है। इसकी आस्तीन और नैकलाइन को फ्लोरल पैटर्न में डिज़ाइन किया गया है। ब्लाउज़ के नीचे वाले बॉर्डर पर लगे छोटे-छोटे पोटली बटन बहुत ही ज़्यादा आकर्षक लग रहे हैं। इसमें आपको ब्लाउज़ पैड्स भी साथ में मिलेंगे।

available on houseofblouse.com

15. Beige Blouse

हैंडलूम कॉटन की यह बीज कलर की ब्लाउज़ बहुत ही ट्रेंडी पीस है। आस्तीनों के बॉर्डर पर और नैकलाइन पर लाल और काले रंग के कटआउट्स लगाए गए हैं जो ट्राइंगेल शेप में हैं। इसमें पीछे की तरफ हुक लगाए गए हैं जो इसे काफी आरामदायक बनाते हैं। इसे आप दिन या रात किसी भी समय के अवसर पर पहन सकती हैं।

available on thesaffronsaga.com
नंदिनी मुखर्जी

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago