फ़ैशन और कला का जब नाम आता है तो बंगाल का नाम सबसे पहले आता है। बंगाल का हर परिधान अपने आप में अनोखा है, यहाँ तक कि यहाँ ब्लाउज़ के भी आपको हजारों डिज़ाइन देखने को मिल जाएंगे। बंगाल में अधिकतर कॉटन या सिल्क की ब्लाउज़ का चलन है। अगर आप भी बंगाली फ़ैशन के हिसाब से खरीददारी करने का सोच रही हैं तो समझिए कि आज का लेख आपके लिए ही है। आज हम आपके लिए लाए है बंगाली ब्लाउज़ की 15 बेहतरीन डिज़ाइन।
कॉटन की लाल रंग की यह ब्लाउज़ बंगाली फ़ैशन का एकदम नया रूप दर्शाती है। इसे आप रात के फंक्शन में पहनेंगी तो ज़्यादा अच्छी लगेंगी। वी शेप में इसका गला दिया गया है और पीछे की ओर ज़िप लगाई गई है। आस्तीनों के बॉर्डर पर, नैकलाइन पर और नीचे के बॉर्डर पर व्हाइट और रेड फ्रिल लगाई गई है।
साड़ी के मैचिंग की यह ब्लू ब्लाउज़ बहुत ही मॉडर्न लुक वाली है। इसमें कोई प्रिंट का कढ़ाई नहीं है बल्कि उसी रंग का एक टेक्शचर है। इसमें फुल स्लीव्स दी गई हैं जो ऊपर से पफ्ड हैं और नीचे की ओर आकार टाइट है। इसका गला चौकोर है जो आपको कॉन्फिडेंट दिखाएगा।
क्रीम कलर की यह ब्लाउज़ किसी भी बंगाली सुंदरी को और सुंदर बनाने के लिए काफी है। इसमें आस्तीनों तक स्लीव्स को रखा गया है और स्लीव्स के बॉर्डर के साथ नैकलाइन पर नेट के फ़ैब्रिक से फ्रिल बनाई गई है। लाल रंग की साड़ी के साथ तो यह ब्लाउज़ जाने कितनों का दिल जीत लेगी।
चौड़े बॉर्डर वाली बंगाली रेशमी साड़ियों के साथ जब आप यह ब्लाउज़ पहनेंगी तो यकीन मानिए बहुत ही सुंदर लगेंगी। पारंपरिक परिधानों में यह बलून स्लीव्स कुछ अलग ही कमाल कर रही हैं। पर्पल रंग की इस ब्लाउज़ को प्लेन रखा गया है ताकि साड़ी के काम को अच्छे से दिखाया जा सके।
अब आपके लिए पेश है लाल और सफ़ेद रंग की यह बंगाली ब्लाउज़। इसकी नैकलाइन और बॉर्डर पर खादी की लाल रंग की फ्रिल लगाई गई है। आपके आराम को ध्यान में रखते हुए आगे की ओर हुक भी लगाए गए हैं। इसके गले को गोल और इसकी स्लीव्स को भी छोटा ही रखा गया है।
एक्वा ब्लू कलर की यह सिल्क कांथा ब्लाउज़ बहुत ही सोबर और निराली है। कढ़ाई से इसके ऊपर अलग-अलग रंग के फूल बनाए गए हैं। यह इतनी रंग-बिरंगी लग रही है कि देखने वाले और पहनने वाले दोनों के मन को खुश कर देगी। इसके गले और स्लीव्स को सिंपल ही रखा गया है।
मारून कलर की बोट नैक ब्लाउज़ को तो हर कोई खरीदना चाहेगा। इसके पीछे बनी माँ दुर्गा की आकृति जो महिषासुर का वध करते हुए दिखाई गई है यह बंगाली संस्कृति की मुख्य पहचान है। इतनी सुंदर कढ़ाई आपको शायद ही किसी ब्लाउज़ पर देखने को मिलेगी, इसे तो आपको अपने कलेक्शन में शामिल करना ही चाहिए।
बैल शेप की स्लीव्स इस ऑरेंज कलर के ब्लाउज़ की जान हैं जो इसे और भी आकर्षक बना रही हैं। अगर आप इस बंगाली ब्लाउज़ को ध्यान से देखेंगी तो आपको पता चलेगा कि इसमें विंटेज लुक दिया गया है। जब भी आप यह ब्लाउज़ पहनें तो बालों की एक लंबी सी चोटी ज़रूर बनाएँ, बहुत खूबसूरत लगेंगी।
लाल और सफ़ेद रंग की यह ब्लाउज़ बहुत ही प्यारी है जिस पर मेरा दिल तो फिदा है। प्योर कॉटन की होने की वजह से यह सुंदर और आरामदायक है। इसकी स्लीव्स एल्बो तक है जो हल्की सी फूली हुई है। इस पर हल्का सा बंधानी प्रिंट सा बना हुआ है। यह ब्लाउज़ गर्मी के मौसम में बिल्कुल परफेक्ट है।
रफल नैक की यह स्लीवलैस ब्लाउज़ बहुत ही ज़्यादा स्टाइलिश है। इसका सफ़ेद रंग ऐसा है जो आप किसी भी साड़ी के साथ मैच करके पहन सकती हैं। इसके रफल नैक में सबसे अच्छी बात यह है कि यह प्लेन न होकर काफी रंग-बिरंगा है जो आपको किसी भी महफिल की जान बना सकता है।
अब आप मस्टर्ड कलर के इस सिल्क के प्यारे ब्लाउज़ को देखें जिस पर ब्लॉक प्रिंट किया गया है। इसमें भी आपको वी शेप का नैक ही देखने को मिलेगा लेकिन इसमें नीचे का भाग अलग से जोड़ा गया है। ब्लाउज़ में जगह-जगह पर लाल रंग की बहुत ही सुंदर पाइपीन बनाई गई है।
बोटल ग्रीन कलर का यह बंगाली ब्लाउज़ सफ़ेद रंग की साड़ी के साथ बहुत फबेगा। इसके पीछे जो कबूतर और फूलों की रेशमी धागे से कढ़ाई की गई है, वो किसी का भी ध्यान अपनी ओर खींचेगा ही। सिल्वर रंग की रेशमी गोटे से पतला सा एक बॉर्डर भी बनाया गया है।
अब गहरे नीले रंग की इस ब्लाउज़ पर आप नज़र डालिए। इसका पीछे का पार्ट ब्लाउज़ का मुख्य आकर्षण है। फूलों और पत्तियों की सुंदर आकृति इसपर कढ़ाई करके बनाई गई है जो बिल्कुल सजीव दिखती है। इसकी तीन-चौथाई स्लीव्स के नीचे लाल और पीले रंग के फ्रिल लगाई गई है।
ऑरेंज कलर के इस ब्लाउज़ को देखें जिसमें वी शेप का डीप नैक दिया गया है। इसकी आस्तीन और नैकलाइन को फ्लोरल पैटर्न में डिज़ाइन किया गया है। ब्लाउज़ के नीचे वाले बॉर्डर पर लगे छोटे-छोटे पोटली बटन बहुत ही ज़्यादा आकर्षक लग रहे हैं। इसमें आपको ब्लाउज़ पैड्स भी साथ में मिलेंगे।
हैंडलूम कॉटन की यह बीज कलर की ब्लाउज़ बहुत ही ट्रेंडी पीस है। आस्तीनों के बॉर्डर पर और नैकलाइन पर लाल और काले रंग के कटआउट्स लगाए गए हैं जो ट्राइंगेल शेप में हैं। इसमें पीछे की तरफ हुक लगाए गए हैं जो इसे काफी आरामदायक बनाते हैं। इसे आप दिन या रात किसी भी समय के अवसर पर पहन सकती हैं।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…