कुर्तियों को आकर्षक बनाने का काम उसकी नेकलाइन करती है। नेकलाइन अगर सही हो तो सिम्पल कुर्ती भी डिज़ाइनर बन जाती है। हालांकि हम अक्सर कुर्तियों की फ्रंट नेकलाइन पर ज़्यादा ध्यान देते हैं और इसके बैक डिज़ाइन को नजरअंदाज कर देते हैं।। लेकिन फ्रंट के साथ-साथ कुर्तियों की बैक नेकलाइन में डिज़ाइन बनाने से इनका लुक काफी बदल जाता है। तो आइए आपको दिखाते हैं बैक नेकलाइन वाली कुर्तियों के कुछ आकर्षक डिज़ाइन।
अपनी स्ट्रेट फिट कुर्तियों पर इस डिज़ाइन को बनवाएं। इस डिज़ाइन में एक रेक्टेंगुलर शेप बनाया गया है, वहीं इसके ऊपरी तरफ एक नॉट लगाया गया है। आप फैब्रिक से बने नॉट के अलावा मेटल के नॉट भी लगवा सकती हैं। साथ ही इस फैब्रिक में कोई लटकन भी जोड़ कर सकती हैं।
हमारे इस डिज़ाइन में 4 सर्कुलर पैटर्न बनाए गए हैं और इन सर्कल्स के आस-पास एम्ब्रॉयडरी भी की गई है। वहीं हर सर्कल में आपको एक बटन भी दिखाई देगा। आप चाहें तो इन सर्कल्स के अंदर नेट फैब्रिक अटैच कर सकती हैं।
इस डिज़ाइन में डीप यू नेकलाइन बनाई गई है जिसमें कई किस-क्रोस डिज़ाइन बनाए गए हैं। इससे न सिर्फ आपके बैक का अतिरिक्त फैट छिप जाएगा, बल्कि आप पीछे से काफी अट्रैक्टिव भी लगेंगी।
स्कर्ट स्टाइल की कुर्तियां काफी फैशनेबल होती हैं और उनके फैशन को मैच करने के लिए इन कुर्तियों में स्टाइलिश नेकलाइन होनी जरूरी है। हमने डोरी सटाइल कुर्तियों के कई डिज़ाइन आपको दिखाए हालांकि ये डिज़ाइन आजकल हर कोई बनवाता है। ऐसे में आप डोरियों के बजाय बो स्टाइल की नेकलाइन बनवा सकती हैं।
बैक में बना ये हाफ फ्लोरल डिज़ाइन दिखने में काफी खूबसूरत है। इस डिज़ाइन के बीचो-बीच एक डायमंड लगाया गया है, जिससे इसकी खूबसूरती दोगुनी हो गई है। आप ये डिज़ाइन कुर्तियों के साथ-साथ ब्लाउज में भी बनवा सकती हैं।
इस नॉट स्टाइल नेकलाइन डिज़ाइन को पहनकर आप कहर ढाने वाली हैं। इस डिज़ाइन के साथ एक बो और पोटली स्टाइल के बटन लगाए गए हैं। बो नेकलाइन के 2 डिज़ाइन यहाँ दिए गए हैं आप इनमें से किसी भी डिज़ाइन को अपनी कॉटन की कुर्तियों पर बनवा सकती हैं।
डोरी वर्क वाले नेकलाइन डिज़ाइन अधिकतर महिलाओं को पसंद आते हैं। आपको बता दें, डोरी वर्क वाला ये डिज़ाइन कोई नया नहीं है बल्कि ये कई सालों से ट्रेंड में बना हुआ है। डोरी वर्क आपके कुर्तियों के डिज़ाइन को नया लुक देने में मदद करते हैं। आप अपनी पसंद अनुसार इसमें हैवी या लाइट डोरी लगवा सकती हैं।
आप तो जानते ही है आजकल स्ट्रिंग वाली कुर्तियों के डिज़ाइन कितने ट्रेंड में हैं। हालांकि जो महिलाएं ज्यादा लंबी स्ट्रिंग पहनना पसंद नहीं करती, वे इस तरह के छोटे स्ट्रिंग अपनी नेकलाइन में लगवा सकती हैं। अगर आप ऐसा डिज़ाइन डेलीवियर की कुर्तियों के लिए चाहती हैं तो स्ट्रिंग की जगह इसी तरह टैसल्ल लगवा सकती हैं।
अगर आप पार्टीवियर कुर्तियों की बैक नेकलाइन डिज़ाइन को लेकर कन्फ्यूज हैं, तो हमारे इस खास डिज़ाइन को अपनाकर अपनी इस कन्फ्यूजन को दूर कीजिए। इस डिज़ाइन में उल्टे त्रिकोण का डिज़ाइन बनाया गया है। इसमें कुर्ती के कॉलर को बटन के ज़रिए सिक्योर किया गया है, वहीं निचले हिस्से में चेन लगाया गया है। इस डिज़ाइन को आप लॉन्ग व पफी स्लीव्स की कुर्तियों में भी बनवा सकती हैं।
अपनी कुर्तियों को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप उनकी बैक में इस तरह का पैच वर्क करवा सकती हैं। अपनी कुर्ती के डिज़ाइन से मिलता-जुलता पैच वर्क लगाएं। आप अपनी पसंद के अनुरूप छोटा या बड़ा पैच वर्क करवा सकती हैं।
आप तरह-तरह के आकार और डिजाइन के कटवर्क के ज़रिए अपनी कुर्तियों को आकर्षक बना सकती हैं। हमारे इस डिज़ाइन में डायमंड शेप का कटवर्क डिज़ाइन बनाया गया है। ये दिखने में काफी सुंदर लग रहा है। इसी तरह से त्रिकोण, गोल व चौकोर आकर के कटवर्क बनाए जा सकते हैं।
अपनी हेवी कारीगरी वाली कुर्ती को फैशनेबल लूक देना हो तो आप इस डिज़ाइन को आजमाइए। इसमें पत्ती के आकार में कुर्ती के पीछे कट वर्क किया हुआ है। कट लगाने के बाद उसे हुक की मदद से बंद किया जाता है। जिससे कुर्ती की फिटिंग पर कोई भी असर नहीं पड़ता।
पोटली बटन डिज़ाइन कपड़ों की फ्रंट नेकलाइन के साथ-साथ बैक नेकलाइन में भी बनाए जाते हैं। इस डिज़ाइन में हाई नेकलाइन डिज़ाइन के साथ पोटली बटन को स्टाइल किया गया है। आप अगर हाई नेकलाइन डिज़ाइन बनवाना चाहती हैं तो उसकी बैक में इस डिज़ाइन को अपनाएं।
अपनी फ्लोरल डिज़ाइन की कुर्तियों की खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए ये डिज़ाइन बनाएं। इस नेकलाइन में चौड़ी पट्टियों के साथ क्रिस-क्रोस डिज़ाइन बनाया गया है। कट स्लीव्स की कुर्तियों के साथ ये डिज़ाइन काफी खूबसूरत दिखेगा।
क्रिस-क्रोस डिज़ाइन के नेकलाइन ज्यादातर वेस्टर्न कपड़ों में देखे जाते हैं। हालांकि ये डिज़ाइन भारतीय परिधानों में भी बनाए जाते हैं। आप अपनी कुर्तियों के लिए ये डिज़ाइन बनाकर उन्हें नया लुक दे सकती हैं। ये डिज़ाइन सिंपल व डेलीवियर कुर्तियों के लिए उपयुक्त है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…