Fashion & Lifestyle

गोल्ड इयररिंग के यूनिक और खूबसूरत डिज़ाइन

अगर आप यह सोचती हैं कि सोने के गहने हमेशा ही सिंपल और बोरिंग डिज़ाइन वाले होते हैं तो आपको आज का यह यूनिक गोल्ड इयररिंग डिज़ाइन कलेक्शन देखना चाहिए। यहाँ हमने ख़ास उन कर्णफूल को शामिल किया है जिनका डिज़ाइन आम कर्णफूल से बेहद अलग और मनमोहक है। कुछ डिज़ाइन तो ऐसे भी है जिन्हें आप आसानी से रोजाना अपने कानों में बिना किसी तकलीफ के पहन सकती हैं। और कुछ डिज़ाइन ऐसे हैं जो आपके पार्टी और फैंसी लुक की शोभा को बढ़ा देंगे। तो चलिए बिना देर किए देखिए ये शानदार गोल्ड इयररिंग डिज़ाइन।

1. Drop Earrings

ड्राप इयररिंग का यह एक बेहद ही ख़ास और यूनिक डिज़ाइन है। डेली वियर में पहनने के लिए अगर आप एक सबसे हटकर डिज़ाइन की तलाश में हैं तो यह डिज़ाइन आपके काम आ सकता है। बिना किसी अतिरिक्त रंग के भी यह कर्णफूल बहुत ही प्यारा दिखाई दे रहा है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

2. Chandbali Gold Earrings

चांदबाली स्टाइल में बना हुआ यह खूबसूरत इयररिंग डिज़ाइन उन महिलाओं को जरूर पसंद आएगा जो जूलरी में सिर्फ बड़े और आकर्षक इयररिंग पहनना पसंद करती हैं। इस कर्णफूल में ऊपर की तरफ सॉलिड और चमकीला गोल्ड वर्क है, मध्य में रंगीला डिज़ाइन और निचे है शानदार लटकन।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

3. Contemporary Earring Design

कुछ डिज़ाइन ऐसे होते हैं जिन्हें एक बार में देखकर ही हमारा मन प्रसन्न हो जाता है। और यह अगला इयररिंग डिज़ाइन भी कुछ ऐसा ही है। अगर आप अपने आप को भीड़ से जुदा दिखाना चाहती हैं तो देखिए ये शानदार कर्णफूल।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

4. Diamond Stud Gold Jewelry Design

सोने के गहनों में अगर हीरे का साथ हो तो वह डिज़ाइन और भी खास बन जाता है। इसलिए इस यूनिक इयररिंग कलेक्शन में एक डायमंड और गोल्ड इयररिंग डिज़ाइन तो जरूर दिखाया जाना चाहिए। तो ख़ास आपके लिए पेश हैं यह शानदार जाल डिज़ाइन गोल्ड जूलरी जिसमें ऊपर की और शानदार और कीमती डायमंड वर्क किया गया है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

5. Fancy Gold Earring

ट्रेडिशनल और मॉडर्न डिज़ाइन का इससे बेहतरीन कॉम्बिनेशन शायद ही आपको कहीं और देखने को मिलें। इस कर्णफूल का हर एक हिस्सा अत्यंत ही मनमोहक है। ऊपर लगा हुआ गुलाबी स्टोन किसी को भी अपनी और आकर्षित करने की भरपूर क्षमता रखता है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

6. Jaal Design Hoop Eaarings

हूप इयररिंग में जाल डिज़ाइन तो आपके कई बार देखें होंगे लेकिन इस बार यह जाल डिज़ाइन फ्लोरल स्टाइल में बनाया गया है। फूलों की बहार अगर आपके कान की शोभा बढ़ाएगी तो कोई भी परिधान आप पर अधिक शानदार दिखाई देगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

7. Gold Earring With Chain

पारम्परिक कर्णफूल डिज़ाइन में अगर आप कोई बेहद ही आकर्षक और प्यारा डिज़ाइन चाहती हैं तो आपको यह कर्णफूल जरूर देखना चाहिए। इसमें आपको कर्णफूल के संग चैन भी देखने को मिलेगी। सिल्क, पटोला या फिर किसी भी अन्य ट्रेडिशनल साडी के संग यह जोड़ी खूब जमेगी।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

8. Rectangle Gold Earring

यूनिक और सबसे अलग इयररिंग कलेक्शन में इस डिज़ाइन का होना ठीक वैसा ही है जैसे नौलखा हार में हीरे का होना। इस सिंपल लेकिन सुन्दर डिज़ाइन को आप चाहें तो अपने डेली वियर जूलरी कलेक्शन में भी शामिल कर सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

9. Boat Shape Gold Earring

नाव के कारण को कर्णफूल में इस तरह से भी बनाया जा सकता है यह शायद अपने सोचा भी नहीं होगा। सोचिए जब आप इस यूनीक डिज़ाइन को पहन कर पार्टी में जाएंगी तो सबकी नजरे अपने आप ही आपकी और घूम जाएंगी।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

10. Pink Stone Stud Earrings

गुलाबी रंग के नगीने से सजे हुए इस इयररिंग का डिज़ाइन सबसे अलग और बेहद ही सुन्दर है। यह इयररिंग न तो ज्यादा लम्बा है न ज्यादा छोटा है। बिलकुल परफेक्ट लेंथ में बने होने के कारण यह आपके कानों में अच्छा भी लगेगा और आपको परेशान भी नहीं करेगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

11. Gold Ring Designs

हूप स्टाइल और स्टड इयररिंग के कॉम्बिनेशन से बने हुए इस डिज़ाइन को आप चाहें जो भी नाम दें लेकिन इसकी चमक से बच पाने का कोई भी तरीका आपके पास नहीं होगा। बेहद ही आकर्षक कारीगरी के संग बने हुए इस कर्णफूल को साडी और सूट दोनों के संग पहना जा सकता है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

12. Square Gold Earring

जड़ाऊ और रॉयल डिज़ाइन पहनना हो तो एक बार इस डिज़ाइन को देख लीजिए। ऐसा लगता है जैसे किसी राजमहल के शाही कारीगर द्वारा इस डिज़ाइन को महारानी के लिए बनवाया गया था। अगर आप भी अपने लुक को रॉयल अंदाज देना चाहती हैं तो यह डिज़ाइन आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित होगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

13. Long Gold Earrings

लम्बे कर्णफूल पहनने की शौक़ीन महिलाओं को यह डिज़ाइन जरूर पसंद आएगा। इस इयररिंग का डिज़ाइन कुछ ऐसा है कि दिखने में भले ही यह लम्बा और बड़ा दिखाई देता है लेकिन पहनने में एकदम ही लाइट वेट है। जिससे इसे दिनभर पहनने में आपको कोई भी परेशानी नहीं होगी।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

14. Ball Drop Earring

ड्राप इयररिंग का यह एक ऐसा डिज़ाइन है जिसमें आपको हूप स्टाइल और जाल डिज़ाइन भी देखने को मिलेगा। सोने की यह बॉल इस डिज़ाइन को क्लासिक टच दे रही है। इसके शानदार डिज़ाइन के कारण इसे वेस्टर्न परिधान के संग भी पहना जा सकता है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

15. Cross Pattern Earrings

मीडियम लेंथ में बने हुए इस स्वर्णिम कर्णफूल पर क्रॉस डिज़ाइन बनाया हुआ है। निचे की तरफ लटकती हुई सोने की चैन इसे ख़ास लुक दे रही है। सामान्य से लेकर ख़ास फंक्शन तक आप इन गोल्ड इयररिंग को पहन सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

Jasvinder Kaur Reen

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago