अर्जुन का पेड़ एक ऐसा पेड़ है जिसकी छाल को औषधि की तरह प्रयोग किया जाता है. अर्जुन के पेड़ को ‘घवल’, ‘ककुभ’ तथा ‘नदीसर्ज’ आदि नामों से भी जाना जाता है. इस पेड़ की छाल को धूप में सुखाकर पाउडर बनाया जाता है और उसके बाद इसके पाउडर का प्रयोग कई रोगो के उपचार में करते हैं. अर्जुन के पेड़ की छाल के कई फायदे हैं-
अर्जुन के पेड़ की छाल मोटापे से राहत पाने में सहायक है. इसकी छाल का काढ़ा बनाकर दिन में दो बार पीने से सिर्फ एक महीने में मोटापे से में कमी आती है.
त्वचा के लिए उपयोगी
अर्जुन के पेड़ की छाल का प्रयोग उबटन बनाकर त्वचा पर किया जा सकता है. इस उबटन से त्वचा चमक जाती है और झुर्रियां भी दूर होती हैं. इसका उबटन बनाने के लिए अर्जुन की छाल, बादाम, हल्दी और कपूर को अच्छे से पीस कर मिक्स कर लें. इसके बाद इसे चेहरे पर लगायें और कुछ दिनों में बेहतरीन फ़र्क महसूस करें.
यह छाल बालों के लिए भी बहुत लाभदायक हैं. अर्जुन के पेड़ की छाल को आप मेहँदी में मिलाकर बालों पर लगा सकते हैं. इससे बाल जल्दी बढ़ते हैं और असमय सफ़ेद भी नहीं होते.
अर्जुन के पेड़ की छाल और जामुन के बीजों को पीस कर चूर्ण बना लें. इस चूर्ण का रोज सोते समय गुनगुने पानी के साथ सेवन करें. इस उपाय से मधुमेह के रोगियों को वाकई फायदा होता है.
अर्जुन के पेड़ की छाल हाई ब्लडप्रेशर को नियंत्रित करती है और साथ ही कोलेस्ट्रॉल को भी कम करती है. अर्जुन के पेड़ की छाल के चूर्ण का एक चम्मच 2 गिलास पानी में डालकर तब तक उबालें जब तक इसकी मात्रा आधी न रह जाये और उसके बाद उसे ठंडा कर लें. दिन में दो बार इसका एक गिलास पीने से कोलेस्ट्रॉल कम होता है. इस छाल की चाय बना के पीने से भी ब्लडप्रेशर नियंत्रित करता है.
अर्जुन के पेड़ की छाल किसी भी तरह की सूजन को कम करती हैं. इसकी छाल के चूर्ण का सेवन पानी के साथ करने से सूजन में लाभ मिलता है. आप इस चूर्ण को दूध में पकाकर भी ले सकते हैं.
अन्य रोगों में लाभदायक
अर्जुन की छाल को उबालकर और छानकर पीने से गुर्दे की पथरी टूटकर शरीर से बाहर निकल जाती हैं.
अर्जुन की छाल के सेवन से हृदय रोगों और हृदयाघात से छुटकारा मिलता है.
खांसी में भी अर्जुन की छाल के सेवन से फायदा होता है.
अर्जुन की छाल के प्रयोग से दांतो का पीलापन और दाँतों पर पड़े दागों से भी राहत मिलती है.
आग से जलने पर होने वाले घाव भी अर्जुन की छाल का पाउडर लगाने से जल्दी ठीक हो जातें हैं.
अर्जुन के पेड़ की छाल, मूत्र संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए भी एक अच्छी औषधि है.
इस तरह अर्जुन के पेड़ की छाल के अनगिनत फायदे हैं जो इस पेड़ को बहुत मूल्यवान बनाते हैं.
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…