हज़ारों वर्षों से आयुर्वेद में अर्जुन की पेड़ की छाल का एक विशेष स्थान रहा है. इस वृक्ष की छाल को वैद्यों ने कई प्रकार से उपयोग में लाया है. आइये विस्तार से जानते हैं अर्जुन के पेड़ की छाल के बारे में, और इसके क्या-क्या फायदे हैं.
अर्जुन का पेड़ एक ऐसा पेड़ है जिसकी छाल को औषधि की तरह प्रयोग किया जाता है. अर्जुन के पेड़ को ‘घवल’, ‘ककुभ’ तथा ‘नदीसर्ज’ आदि नामों से भी जाना जाता है. इस पेड़ की छाल को धूप में सुखाकर पाउडर बनाया जाता है और उसके बाद इसके पाउडर का प्रयोग कई रोगो के उपचार में करते हैं. अर्जुन के पेड़ की छाल के कई फायदे हैं-
मोटापे से छुटकारा
अर्जुन के पेड़ की छाल मोटापे से राहत पाने में सहायक है. इसकी छाल का काढ़ा बनाकर दिन में दो बार पीने से सिर्फ एक महीने में मोटापे से में कमी आती है.
त्वचा के लिए उपयोगी
अर्जुन के पेड़ की छाल का प्रयोग उबटन बनाकर त्वचा पर किया जा सकता है. इस उबटन से त्वचा चमक जाती है और झुर्रियां भी दूर होती हैं. इसका उबटन बनाने के लिए अर्जुन की छाल, बादाम, हल्दी और कपूर को अच्छे से पीस कर मिक्स कर लें. इसके बाद इसे चेहरे पर लगायें और कुछ दिनों में बेहतरीन फ़र्क महसूस करें.
बालों के लिए लाभदायक
यह छाल बालों के लिए भी बहुत लाभदायक हैं. अर्जुन के पेड़ की छाल को आप मेहँदी में मिलाकर बालों पर लगा सकते हैं. इससे बाल जल्दी बढ़ते हैं और असमय सफ़ेद भी नहीं होते.
मधुमेह
अर्जुन के पेड़ की छाल और जामुन के बीजों को पीस कर चूर्ण बना लें. इस चूर्ण का रोज सोते समय गुनगुने पानी के साथ सेवन करें. इस उपाय से मधुमेह के रोगियों को वाकई फायदा होता है.
हाई ब्लडप्रेशर को नियंत्रित करने के लिए
अर्जुन के पेड़ की छाल हाई ब्लडप्रेशर को नियंत्रित करती है और साथ ही कोलेस्ट्रॉल को भी कम करती है. अर्जुन के पेड़ की छाल के चूर्ण का एक चम्मच 2 गिलास पानी में डालकर तब तक उबालें जब तक इसकी मात्रा आधी न रह जाये और उसके बाद उसे ठंडा कर लें. दिन में दो बार इसका एक गिलास पीने से कोलेस्ट्रॉल कम होता है. इस छाल की चाय बना के पीने से भी ब्लडप्रेशर नियंत्रित करता है.
सूजन ठीक करने के लिए
अर्जुन के पेड़ की छाल किसी भी तरह की सूजन को कम करती हैं. इसकी छाल के चूर्ण का सेवन पानी के साथ करने से सूजन में लाभ मिलता है. आप इस चूर्ण को दूध में पकाकर भी ले सकते हैं.
अन्य रोगों में लाभदायक
अर्जुन की छाल को उबालकर और छानकर पीने से गुर्दे की पथरी टूटकर शरीर से बाहर निकल जाती हैं.
अर्जुन की छाल के सेवन से हृदय रोगों और हृदयाघात से छुटकारा मिलता है.
खांसी में भी अर्जुन की छाल के सेवन से फायदा होता है.
अर्जुन की छाल के प्रयोग से दांतो का पीलापन और दाँतों पर पड़े दागों से भी राहत मिलती है.
आग से जलने पर होने वाले घाव भी अर्जुन की छाल का पाउडर लगाने से जल्दी ठीक हो जातें हैं.
अर्जुन के पेड़ की छाल, मूत्र संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए भी एक अच्छी औषधि है.
इस तरह अर्जुन के पेड़ की छाल के अनगिनत फायदे हैं जो इस पेड़ को बहुत मूल्यवान बनाते हैं.
प्रातिक्रिया दे