अर्जुन की छाल के फ़ायदे तो बहुत सुने होंगे आपने. ये हृदय रोग, मधुमेह , उच्च रक्तचाप जैसे बीमारियों से निजात दिलाता है. इनके साथ ही ये टूटे बाल, कील मुँहासे, मोटापे जैसे बीमारियों को भी दूर करता है. लेकिन हर अच्छी चीज़ के फायदों की लिस्ट तो लम्बी होती है, लकिन इनके नुक्सान की भी लिस्ट है, जिनपे ध्यान न देना बहुत बड़ी भूल हो सकती है.
आज आपको इस गुणकारी बूटी के कुछ नुक्सान बताते हैं, जिनके प्रयोग आपके स्वस्थ के लिए हानिकारक हो सकता है.
अर्जुन का पेड़ हिमालय की तलहटी , बंगाल , बिहार इत्यादि जगहों पर होता है. इसके फल व छाल में काफी औषधिक तत्त्व होते हैं | इनमे २०-२४% टैनिन,पोटैशियम मैग्नीशियम , अर्जुनिक एसिड , बीटा सेरोसिनोल जैसे तत्त्व पाए जाते हैं, जो सेहत के लिए काफी लाभदायक है.
अर्जुन की छाल का अत्यधिक प्रयोग नुक्सानदायक :
अर्जुन की छाल में ऐसे तत्त्व होते हैं, जो रक्तचाप और रक्त में शक्कर की मात्रा को निर्धारित करते हैं. अगर आप मधुमेह या उच्च रक्तचाप के रोगी हैं, तो आपको ये बात का ध्यान रखना होगा, कि आप इसकी ज़्यादा मात्रा न लें अन्यथा आपके शुगर लेवल्स अचानक नीचे आ जाएंगे, जिससे आप कोमा में भी जा सकते है.
सोचिये एक चूक से कितनी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. अर्जुन की छाल से मोटापा दूर होता है. आपको एक महीने में फर्क दिखेगा, लेकिन अत्यधिक वेटलॉस एक बार में अगर हो तो वो सेहत के लिए काफी नुकसानदेह होता है. आपको हड्डियों में प्रॉब्लम हो सकती है और आपका स्पाइन भी डैमेज हो सकता है.
अर्जुन की छाल को स्तनपान करवाने वाली माँ भी इस्तेमाल कर सकती है. हालांकि ये अभी तक साबित नहीं हुआ है, कि ये गर्भावस्था में भी उतना ही लाभदायक है या नहीं. गर्भावस्था के समय कोई नयी चीज़ का प्रयोग नहीं करना चाहिए, क्योंकि आपको नहीं पता होता आपका शरीर एक अलग तरह के प्रक्रिया से गुज़र रहा होता है और आप ये भी नहीं समझ पाएंगे कब कौन सी चीज़े आपके और आपके बच्चे के लिए हानिकारक बन जाए.
अब आप इस चिंता में तो नहीं पड़ गए, कि क्या इस आयुर्वेद के ख़ज़ाने का इस्तेमाल सही होगा ?
जी हाँ, अवश्य सही होगा. अंत में ये तो एक जड़ी बूटी है, अंग्रेजी दवा का कोई केमिकल नहीं. आयुर्वेदिक औषधि खाने से पहले किसी चिकित्सक से परामर्श लें. इसके प्रयोग के बाद अगर आपको किसी तरह की परेशानी महसूस हो तो सीधे इसका सेवन रोक दें.
Done
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…
View Comments
kya isase acidity ya uneasy feel hota hai
हा मुझे इस से ऍसिडिटी और लिव्हर में दर्द कि तकलीफ हुई तो मैने जिरे का पानी पिया
Correct, acidity ka anubhav aaya.
Arjun ki chhal fatty liver ke liye labh dayak hai kya
मधुमेह के रोगी अपने दिल के स्वास्थ्य के लिये अर्जुन छाल केसे उपयोग करेगा।
Muje PCOS jesa hua tha hormon problems period 15 15 din me aata tha 8 se 9 din tak chalu Mene dabar ka arjune chal powder 3 se 5 din tak chay me aadhi se bhi Kam chammach dalkar Piya to is bar 26 din hua peried Ni aaya kya Karu Abhi Mene Pina band kar diya he 1 mahina PURA hoga tab to aayega na period ya late hosakta he uski vajah se answer me
Arjun ki chhal fayda nuksan bhi yah baat kuchh samajh mein nahin aaya
Arjun chhal let's h fer be dadkan nasty jarahe h inragular ho rha h kya Karu
Pregnancy me arjun chhal use kru ya na kru suggest
अर्जुन छाल का रस पीने के बाद सीने व पेट में जलन होता है़
अर्जुन की छाल पीते ही पेट में हडबरी होती है और उलटी हो जाती है।
Kya gle ki allergy ke lie Faye demand he arjun ki chal?
Namaskarji my father is 91 years his sodium level is 134.8 potassium level is 5.5 n creatinine level is 1.3 n BP goes up n down can he take arjun chhal kasha please advice thanxji 🙏