आपके बाल को स्वस्थ रखने में अरंडी के तेल की मालिश बेहद कामयाब फार्मूला है.
अरंडी का तेल यानी कैस्टर ऑयल का प्रयोग कई स्वास्थ्य संवंधी समस्याओं को दूर करने के लिए सदियों से प्रयोग में लाया जाता रहा है. जोड़ों का दर्द, त्वचा रोग और कब्ज के अलावा अरंडी का तेल बालों के लिए भी बहुत लाभदायक है. बालों पर करिये अरंडी के तेल से मालिश और देखिये इसके फायदे-
• फिर से बाल उगाने के लिए
गंजेपन को दूर करने और बालों को उगाने के लिए अरंडी का तेल वरदान की तरह है. दो मुंहें, रूखे , बेजान बालों से छुटकारा पाने के लिए अरंडी का तेल बहुत उपयोगी है. अरंडी के तेल से मालिश करने से बालों को उचित पोषण मिलता है, जिससे बाल मजबूत होते हैं और इस में मौजूद ओमेगा-9 फैटी एसिड्स बालों को स्वस्थ रखते हैं. अगर आप लंबे,घने और मजबूत बाल चाहते हैं तो अरंडी के तेल से सिर की मालिश नियमित रूप से करें.
• सफ़ेद बालों से छुटकारा
अरंडी का तेल, बालों को असमय सफ़ेद होने से रोकता है. अरंडी के तेल से रोजाना मालिश करें इससे आपके बाल लंबे समय तक काले रहेंगे.
• रुसी यानि डैंड्रफ को दूर करता है
अरंडी का तेल डैंड्रफ को दूर करने में भी सहायक है. इस तेल में एंटी बैक्टीरियल, एंटी फंगल और एंटी वायरल गुण होते हैं जिनसे जड़ से रुसी दूर होती है.
• सिर के संक्रमण
अरंडी के तेल में एंटी बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और एंटी वायरल गुण होते हैं जिससे सिर में होने वाले पिम्पल्स या सिर के संक्रमण और खुजली से राहत मिलती है. अगर आपको भी इनमे से कोई समस्या हो तो अरंडी के तेल से मालिश करें और फर्क देखें.
• बालों की कंडीशनिंग के लिए
अगर आप अपने बालों की कंडीशनिंग करना चाहते हैं तो एक चम्मच अरंडी के तेल में अपने कंडीशनर का एक चम्मच डालें और उसके बाद सिर पर मालिश करें और बाद में बालों को धो लें. ऐसा करने से बाल चमकदार और नर्म बनते हैं. इसके अलावा अगर आपके बालों में जूं हैं तो अरंडी के तेल से मालिश करें और रात भर लगा कर रखें. ऐसा हफ्ते में दो से तीन बार करने से जूं की समस्या से राहत मिलती है.
तो बालों की समस्यायों से राहत पाने के लिए एक बार अरंडी का तेल भी आज़मा कर देखें और इस बेहतरीन देसी उपाय का लाभ उठाएं.
प्रातिक्रिया दे