सामान्यतः आपने देखा होगा, कि अक्सर लोग अपने चेहरे को ख़ूबसूरत और जवां बनाए रखने के अनेकों प्रयास करते है. वहीं दूसरी ओर आँखों के नीचे होने वाले काले घेरे उसी चेहरे की ख़ूबसूरती को कम कर देते हैं.
आँखों के नीचे की त्वचा काफी संवेदनशील और मुलायम होने के कारण किसी भी बाह्य वस्तु जैसे क्रीम, आयशैडो आदि के प्रयोग से काली पड़ जाती है| यह मुख्य रूप से हमारे शरीर में विटामिन्स की कमी, थकान या नींद के अभाव में उत्पन्न होने वाली समस्या है| परन्तु अब परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, इस भाग-दौड़ भरी जिंदगी में बस कुछ समय निकालिए और इस घरेलू इलाज को अपनाइए| आज इस लेख में हम आपको बताते है, कि किस प्रकार अरंडी का तेल आँखों के नीचे हुए घेरों के लिए रामबाण इलाज की भांति है|
आँखों के नीचे काले घेरे हटाने में अरण्डी का तेल किस तरह से लाभकारी है?
आँखों के नीचे की त्वचा में कई पतले रेशे और रक्त धमनियाँ उपस्थित होती है, जो इस जगह को अत्यधिक संवेदनशील बनाए रखती है| अरण्डी का तेल इस तरह की संवेदनशील और मुलायम सतह के लिए बहुत गुणकारी सिद्ध होता है| कई जाने-माने सौंदर्य विशेषज्ञ मानते है कि रोजाना सोते समय आँखों के नीचे की त्वचा पर अरण्डी के तेल की मालिश करने से काले घेरे शीघ्र समाप्त हो जाते है|
कई वैज्ञानिक शोधों से पता लगा है, कि अरण्डी के तेल में उपस्थित फैटी अम्ल “ओमेगा 3”, आँखों के नीचे की मुलायम त्वचा को हाइड्रेट करता है. इसके साथ ही अरण्डी के तेल में कई एंटीऑक्सीडेंट तत्व विध्यमान होते हैं,जो आँखों के नीचे के संवेदनशील हिस्से में तरल पदार्थों को बनाए रखते है.जिससे बाह्य तत्व अपना प्रभाव नहीं डाल पाते और आँखों के नीचे कालापन नहीं आ पाता.
अधिक लाभ के लिए आप निम्न तेलों के साथ भी अरण्डी का तेल इस्तेमाल कर सकते है.
1. अरण्डी तेल और नारियल तेल
इन तेलों को समान मात्रा में मिलाकर बनाए गए मिश्रण को दिन में 3-4 बार काले घेरों पर लगाएँ , इससे आपको निश्चित ही लाभ प्राप्त होगा.
2. अरण्डी तेल और सरसों तेल
सरसों के तेल से त्वचा पर आपको जलन महसूस होगी अतः सरसों के तेल को अरण्डी के तेल की मात्रा के एक चौथाई या उससे भी कम भाग में प्रयोग करें. इसकी रोज़ाना काले घेरों पर मालिश करें.
3. अरण्डी तेल और बादाम तेल
एक हवाबंद डिब्बे में समान मात्रा में इन दोनों तेलों के मिश्रण को रखकर निरंतर साफ हाथों से आँखों के नीचे हल्के-हल्के मसाज करें|
4. अरण्डी तेल और ताजी मलाई या कच्चा दूध
एक चम्मच ताज़े दूध की मलाई या कच्चे दूध में 8-10 बूँद अरण्डी का तेल मिलाएँ.तत्पश्चात इसका आँखों के नीचे रूई की सहायता से लेप कर लें और लगभग 10 मिनट पश्चात इसे धो लें.इससे काले घेरे पूर्ण रूप से समाप्त हो जाएंगे.
इस प्रकार अरण्डी का तेल आँखों के नीचे हुए काले घेरों को समाप्त कर आपकी सुंदरता को बनाए रखने में मदद करता है.
प्रातिक्रिया दे