अप्रैल के महीने में गर्मी के मौसम को और नये फैशन ट्रेंड्स को ध्यान में रखते हुए कई नये ब्यूटी प्रोडक्ट्स लांच हुए है। उनमे से कुछ विदेशों में लांच हुए है। लेकिन वह ऑनलाइन खरीदे जा सकते है। इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की गर्मी के सीजन में कौन-कौनसे नए ब्यूटी प्रोडक्ट बाजार में आपके लिए लॉन्च हुए है ।
1. अनास्तास्या बेवर्ली हिल्स औरोरा ग्लो किट
blank
आजकल मेकअप इंडस्ट्री में फेस कॉन्टूरिंग के साथ फेस बेकिंग में हाईलाइटर का उपयोग किया जाता है। इस “औरोरा ग्लो किट” में एक-दो नहीं बल्कि 6 मेटालिहाइलाइटर्स हैै। जिसे आप अपनी आवश्यकता के अनुसार एक दूसरे के ऊपर या अलग-अलग उपयोग कर सकती है। आप इन्हें सूखा या गीला दोनों तरह से लगा सकती है और चाहो तो इसमें हाइड्रेटिंग आयल मिक्स करके आप ज़्यादा चमक भी पा सकती है। इसके हर एक शेड में ग्लिटर पार्टिकल्स है। यदि इसमें से सारे रंगों का उपयोग नहीं कर पाएं, तो इन्हे एक-दूसरे के साथ मिक्स करके आप अलग लुक पा सकती है।
2. हूडा ब्यूटी 3D हाइलाइटर पैलेट
इस प्रोडक्ट के बारे में हूडा ब्यूटी के हूडा कत्तन ने अपने यूट्यूब चैनल पर मार्च महीने में ही बताया था और अब यह प्रोडक्ट बाज़ार में आ चुका है। इस हाईलाइटर पैलेट में 4 शेड हैै। जो गोरी और सांवली त्वचा के लिए बनाये गए हैं। इनमें से दो शेड्स गोल्डन टोन वाले हैं और दो गुलाबी टोन वाले हैं। इसे कैसे लगाए यह जानने के लिए आप हूडा ब्यूटी का यूट्यूब चैनल देख सकती हैं।
3. अर्बन डीके बास्किट गोल्ड ग्रिगॉट पैलेट
यह ब्रांड अपने बेहतरीन आईशैडो पैलट के लिए जाना जाता है। इस ब्रांड का नेकेड 1, नेकेड 2 और नेकेड 3 पैलेट्स सभी मेकअप आर्टिस्ट में फेमस रहा है। इस नए पैलेट में पेंटिंग से प्रेरित होकर दो डार्क और बाकी के न्यूट्रल रंग है। इसके साथ आईशैडो ब्रश भी उपलब्ध है।
4. सैली हँसन मिराकल जेल
यह नेल पॉलिश बनाने वाला एक जाना माना ब्रांड है। इस ब्रांड की “मिराकल जेल” रेंज वैसे तो नयी नहीं है, लेकिन इस ब्रांड द्वारा बसंत और गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए कुछ नए शेड्स लांच किए गए हैं। कंपनी का यह दावा है कि यह जेल पॉलिश एक बार लगाने के बाद, 14 दिन तक जैसे का तैसा रहता है। नए शेड्स लांच करने के बाद, इस रेंज में अब 75 शेड्स है। अब बार-बार नेल पॉलिश बदलने की नौबत नहीं आएगी।
5. MAC कॉस्मेटिक्स मेटालिक लिप्स
MAC एक प्रख्यात ब्रांड है। जिनके आईशैडो और मेकअप ब्रशेस काफी प्रसिद्ध है। इस ब्रांड ने हाल ही में “मेटालिक लिपस्टिक” लॉन्च की है। इसमें चमकीले, वायब्रंट और डार्क रंगों के साथ-साथ ब्राउन और न्यूट्रल रंग भी है। आप इसे एक-दुसरे के साथ उपयोग कर अलग शेड्स भी बना सकती है।
6. टार्ट कॉस्मेटिक्स ड्राई शैम्पू
आजकल हर किसी के पास ड्राई शैंपू देखने को मिलता है। टार्ट ऐसी कंपनी है जो मेकअप और स्किन केयर के उत्पाद बनाती है। लेकिन हाल ही टार्ट ने हेयर केयर सेगमेंट में अपना सबसे पहला प्रोडक्ट लॉन्च किया है और वह है “हेयर गोल ड्राई शैंपू”।
प्रातिक्रिया दे