मेकअप

लिपस्टिक लगाने का सही, प्रोफेशनल तरीका: स्टेप बाई स्टेप गाइड

मेरे बैग में हमेशा कम से कम एक लिपस्टिक तो होती ही है और शायद आपके भी! हालाँकि मैं कई वर्षों से लिपस्टिक यूज़ कर रही हूँ, पर पहले मैं लिपस्टिक सही से नहीं लगाती थी. फिर मेरी एक ब्यूटिशियन  फ्रेंड ने मेरी गलतियाँ इंगित की और मुझे लिपस्टिक लगाने का सही तरीका समझाया. आज वही सही तरीका, स्टेप बाई स्टेप मैं आपके साथ साझा कर रही हूँ.

1. स्क्रबिंग

लिपस्टिक लगाने का तरीका: स्टेप १: स्क्रबिंग

लिपस्टिक लगाने के लिए होठ स्मूथ होना जरूरी है. इसके लिए होठों की डेड स्किन रिमूव करना जरुरी है, नहीं तो लिपस्टिक अच्छी तरह से लगती नहीं है. डेड स्किन रिमूव करने के घी और शक्कर का एक स्क्रब (बस आपको घी में थोड़ी चीनी मिक्स करनी है) बना लीजिये। इस मिश्रण से हलके से होठों को स्क्रब कीजिये और गुनगुने पानी से धोकर टॉवल से साफ कर लीजिये. कॉफी शॉप्स में मिलने वाली ब्राउन रंग की शक्कर इसके लिए सबसे अच्छी होती है. और घी की जगह आप शहद का भी प्रयोग कर सकते है.

2. प्राइमर

लिपस्टिक लगाने का तरीका: स्टेप २ – प्राइमर

इसके बाद होठों का टेक्सचर स्मूथ रखने के लिए और उनकी नमी बरक़रार रखने के लिए उन पर लिप बाम लगा कर २ मिनट के लिए छोड़ दीजिये.

3. लाइनर

स्टेप ३: पहले एक बाउंड्री लाइन बनाइये!

Image Source

लिपस्‍टिक लगाने से पहले अपने लिपस्टिक से एक शेड डार्क लिप लाइनर पेन्सिल की मदद से होठों की आउट लाइन बना लें. अपने निचले और ऊपर के होंठ के कॉर्नर भी कवर करें। इसके बाद उसी पेन्सिल से एकदम हलके से होठों का बीच का हिस्सा भी कवर करे. इससे लिपस्टिक लगाना आसान होगा और लिपस्टिक ज्यादा समय तक, बिना स्मज हुवे टिकी रहेगी.

4. लिपस्टिक

स्टेप ४: लिपस्टिक पहले कॉर्नर्स पर लगते हुए अंदर के होठों पर आइये

Image Source

अब अपनी फेवरिट लिपस्टिक लगाइये. पहले कॉर्नर्स कवर कीजिये और फिर बीच का हिस्सा कवर कीजिये. अगर आप के पास लिपस्टिक लगाने के लिए ब्रश है, तो  उसका इस्तेमाल कीजिये. लिपस्टिक पर ब्रश हल्के से रगड़कर थोड़ी सी लिपस्टिक ब्रश पर लीजियेऔर ऊपर लिखे स्टेप्स फॉलो करे. ब्रश से लिपस्टिक लगाने पर वह अच्छी तरह से फैलती है और आप कॉर्नर्स में भी ठीक तरह से लिपस्टिक लगा पाएंगे. इसके बाद ब्रश पर लिपस्टिक लगाकर इस तरह फाइन लाइन बना लीजिये जिससे परफेक्ट लिप शेप दिखाई दे.

5. फिनिशिंग

स्टेप ५: फिनिशिंग

लिपस्ट‍िक का पहला कोट लगाने के बाद उसे हल्का करना जरूरी है. इससे लिपस्टिक जम जाती है और फैलने का डर नहीं रहता. हल्का करने के लिए अपने दोनों होठों के बीच में टिश्यू पेपर दबाइए. ध्यान रखिये कि ऐसा करते समय आपकी लिपस्टिक फ़ैल नहीं रही है. अब आप फिर एक बार हल्का या गाढ़ा, दूसरा कोट लगा सकती हैं.

6. सेटिंग

Image Source

लिपस्टिकर को सील करने के लिए अपने होंठो पर उंगलियों से या पाउडर ब्रश से हल्का पाउड पर लिपस्टिकर लगाएं. ऐसा करने  से लिपस्टिक अच्छी तरह से सेट हो जाएगी. आखिर में फैली हुई लिपस्टिक फाउंडेशन लगा कर साफ कर लीजिये.

7. लिपस्टिक निकालने का तरीका

लिपस्टिक हटाने के लिए अपने होठों पर क्लिंजिंग मिल्क या नारियल का तेल लगाकर १ मिनिट तक रखे और बाद में टिश्यू पेपर से पोंछ लीजिये. इसके बाद अपने होठों की नमी बनाये रखने के लिए लिप बाम लगाइये.

स्वतेजा अडावदकर

A lover of all things colourful and creative, I am a media professional who fell in love with writing at a tender age of 9. The idea of imagining things beyond the universe and to be able to pen them down still fascinates me. A writer by the day, I transform myself into a nail artist by the night and have my nail art(soon to be a studio) ‘Polish and Paper.’ Apart from writing and nail art, I enjoy paper quilling and performing North Indian classical music.

View Comments

  • Mein jab bhi lipstick lagati hu tab bhi mere lip dry ho jate hai. Kya aap mujhe bata sakti hai ki kis tarah ki lipstick ka istmaal karna chahiye.

    • AAP lips ko pahle lip balm ya phir vaseline se smooth kriye or tooth brush se dono me se koi bi lagane ke baad hulke se brush ko lips pr rub krke tissue se safe kr le phir hulka sa lip balm or vaseline me se kuch bhi lga 1min bad lipstick apply kriye result Achha yoga deffnetily ok or good quality ki lipstick ka use kriye jisme oil ho ingredient ko checkout kr ligiye ok

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago