ग्रे बालों को छुपाना हो या बालों को नई रंगत देकर आकर्षक दिखना हो, इसके लिए बालों को कलर करना ही एकमात्र ऑप्शन है। लेकिन कुछ लोग बालों को कलर करने की ज़रूरत और चाहत होने के बावजूद भी केमिकल युक्त हेयर डाई के हानिकारक प्रभावों के डर से बालों को कलर करने से हिचकते हैं। ऐसे में अगर प्राकृतिक तरीक़े से बालों को कलर करना संभव हो तो फिर तो क्या ही बात है! इसके लिए चुकंदर और मेहंदी के इस पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है।
वैसे तो चुकंदर से बाल रंगने के कई तरीक़े होते हैं, लेकिन मेहंदी में चुकंदर का रस मिलाकर बनाया गया हेयर पैक बालों के लिए काफ़ी फ़ायदेमंद है। इससे आपको चुकंदर के साथ-साथ मेहंदी के फ़ायदे भी मिल जाते हैं और बालों में गहरा रंग चढ़ता है। इस पैक से बालों में गहरा रेड या बरगंडी रंग चढ़ता है।
सामग्री
- एक कप चुकंदर का रस
- एक कप या बालों की लंबाई के हिसाब से मेहंदी पाउडर
- एक बड़ा चम्मच आँवला पाउडर (वैकल्पिक)
विधि
- सारी सामग्री को काँच के बाउल में एकसाथ अच्छी तरह मिला लें।
- इस मिश्रण को कुछ घंटे के लिए छोड़ दें।
- अब इस पैक को हाथों में ग्लव्स पहनकर उँगलियों से या हेयर ब्रश की सहायता से बालों के रूट्स और लेंग्थ में अच्छी तरह लगाएँ।
- इस पैक को बालों में 2 घंटों के लिए लगा रहने दें।
- अब सादे पानी से या हल्का शैम्पू करके बाल धो लें।
मेहंदी और बीटरूट पैक के लाभ
- यह हेयर पैक बालों के लिए नैचुरल डाई की तरह काम करता है।
- अगर आप बालों को टेम्परेरी कलर करना चाहती हैं तो यह पैक उपयोगी है।
- मेहंदी में एंटीफ़ंगल गुण होते हैं। इसलिए यह पैक बालों को कलर करने के साथ-साथ डैंड्रफ ख़त्म करने के लिए भी असरदार है।
- इस पैक में शामिल आँवला, विटामिन-बी और कई पोषक तत्वों से भरा होता है। इसलिए इससे बाल झड़ने की समस्या दूर होने के साथ-साथ बाल मज़बूत भी होते हैं।
- आँवला एंटीऑक्सिडेंट्स का ख़ज़ाना है। इसमें एंटीबैक्टीरीयल गुण भी होते हैं। इसलिए इस पैक से बाल स्वस्थ, घने, और चमकीले बनते हैं। यह बालों के क़ुदरती रंग को बरक़रार रखने में भी सहायक है।
टिप्स
- पैक लगाते समय बालों में तेल और गंदगी नहीं होनी चाहिए। इसलिए पैक लगाने से पहले बालों को शैम्पू से धोकर सूखा लें।
- बालों को कलर करने के लिए हेयर पैक में चुकंदर का इस्तेमाल करने से पहले अगर इसके रस को गुनगुना कर लिया जाए तो इससे हेयर कलर ज़्यादा समय तक टिका रहता है।
- अगर आप पैक में चुकंदर के रस का इस्तेमाल नहीं करना चाहती तो इसकी जगह बीटरूट पाउडर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। इससे भी आपको मनचाहा रिज़ल्ट मिलेगा। इसके लिए आपको लगभग तीन चौथाई कप बीटरूट पाउडर गुनगुने पानी में घोलना होगा।
- गाढ़े हेयर पैक को पतला करने के लिए पानी का इस्तेमाल करें।
- बरगंडी शेड को लाइट या मीडीयम बनाने के लिए हेयर पैक में लेमन जूस और पानी के मिश्रण को मिलाया जा सकता है।
- हेयर पैक को बालों में लगाकर बालों को शॉवर कैप से कवर कर लेने से पैक ज़्यादा समय तक नम रहता है और हेयर कलर का रंग अच्छा चढ़ता है।
- हेयर पैक के अच्छे असर के लिए पैक बनाने के बाद इसे ओवरनाइट फूलने दें। अगर पूरी रात छोड़ना संभव ना हो तो कम-से-कम दो-तीन घंटे ज़रूर छोड़ें।
प्रातिक्रिया दे