Personal Care

अपनी त्वचा को दीजिये मुल्तानी मिट्टी की मख़मली देखभाल

मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल सालों से बालों और त्वचा की देख-रेख के लिए बहुत आसान, सस्ते और भरोसेमंद उपाय के तौर पर किया जाता रहा है.

 

अपनी त्वचा को दीजिये मुल्तानी मिट्टी की मख़मली देखभाल

मुल्तानी मिट्टी,त्वचा की देखभाल के लिए सबसे सस्ती और सबसे असरदार प्रसाधन सामग्री है, जिसका इस्तेमाल सदियों से त्वचा और बालों की देखभाल के लिए किया जाता रहा है|

 

मुल्तानी मिट्टी के फायदे

मुल्तानी मिट्टी के अनगिनत फायदे हैं कि गिनने बैठें तो सुबह से शाम हो जाए| क्या हैं ये फायदे, आइये जानतें हैं-

मुल्तानी मिट्टी में एंटीसेप्टिक गुण होता है, इसलिए मुल्तानी मिट्टी का लेप लगाने से त्वचा संबंधी समस्याओं का अंत होता है|

कई बार धूप में ज्यादा समय तक बाहर रहने के कारण त्वचा पर टैनिंग की समस्या हो जाती है| ऐसे में आप मुल्तानी मिट्टी के पैक का इस्तेमाल करके अपनी त्वचा से टैनिंग दूर कर सकती हैं|

अगर प्रदूषण या किसी भी अन्य कारण से त्वचा में गंदगी बैठती है और दाग-धब्बे होने लगें तो मुल्तानी मिट्टी से अच्छा उपाय कुछ भी नहीं है| यह त्वचा से गंदगी हटाने और दाग-धब्बों को मिटाने के लिए बहुत कारगर है| यह डेड स्किन को हटा देती है और इसके कोई साइड इफेक्ट्स नहीं हैं|

मुल्तानी मिट्टी से त्वचा में कसावट आती है और झुर्रियां दूर होती हैं| कई बार लोग मुल्तानी मिट्टी को सीधे-सीधे पानी में घोल कर चेहरे पर लगा लेते हैं, ये मुल्तानी मिट्टी के इस्तेमाल का सही तरीका नहीं है| ऐसे में त्वचा ड्राई हो जाती है| मुल्तानी मिट्टी को अन्य सामग्रियों के साथ मिलाकर एक असरदार पैक बनाकर लगाना चाहिए ताकि त्वचा खुश्क ना हो|

अगर आप मुल्तानी मिट्टी में दही और पुदीने का पेस्ट मिलाकर इस पैक को चेहरे पर लगाएं तो चेहरे में गजब का निखार आएगा और दाग-धब्बे दूर होने लगेंगे|

रंग गोरा करने और त्वचा निखारने के लिए एक से दो चम्मच पपीते के पेस्ट के साथ 2-3 बूँद शहद को मुल्तानी मिट्टी में मिलाकर इस पैक को लगायें तो त्वचा पर अच्छा असर होगा और रंग साफ़ होगा|

रोम छिद्रों को साफ़ करने के लिए एक-दो चम्मच सूखे संतरे के छिलके से बने पाउडर और एक-दो चम्मच जौ के आटे को थोड़ी-सी मुल्तानी मिट्टी और पानी में मिला लें| इस पैक को अगर आप गर्दन और चेहरे पर लगाती हैं तो रोम छिद्र एकदम साफ़ हो जायेंगे| यह लेप प्राकृतिक स्क्रब की तरह काम करेगा|

चेहरे से गंदगी, तेल और टैनिंग दूर करने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी में गुलाबजल मिलाकर भी चेहरे पर लगा सकती हैं| इस मिश्रण में आप 1-2 बूँद ग्लिसरीन भी मिला सकती हैं|

दो चम्मच बादाम के पेस्ट में थोड़ी मुल्तानी मिट्टी और थोडा दूध मिलाकर पेस्ट बनाएं और इस पेस्ट को चेहरे पर आधे घंटे के लिए लगाएं| इसके बाद पानी से धो लें| इस पेस्ट से आपकी रंगत निखरेगी|

एक चम्मच चन्दन पाउडर में एक चम्मच टमाटर का रस मिला लें और इस मिश्रण को मुल्तानी मिट्टी में मिलाकर और थोडा पानी मिलाकर इस लेप को चेहरे पर लगाएं| इस पैक से दाग-धब्बे बहुत जल्दी गायब होंगे और रंग निखरेगा|

तो एक बार मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग भी जरूर करके देखें और खुद महसूस करें कि पुराने नुस्ख़े आज भी क्यों लाजवाब हैं?

अपनी त्वचा को दीजिये मुल्तानी मिट्टी की मख़मली देखभाल!

स्वाति जायसवाल

View Comments

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago