एक गृहिणी, पत्नी और माँ के रूप में आकर ‘अनुपमा’ (रूपाली गांगुली) ने सभी महिलाओं के दिल पर अपना कब्जा जमा लिया है। थोड़े ही समय में अनुपमा सिरियल सभी का पसंदीदा बन चुका है। अनुपमा के मुख्य किरदार में रूपाली गांगुली ने अपने अभिनय से जान डाल दी है। इसलिए तो टी.आर.पी की दौड़ में यह सीरियल हमेशा शीर्ष पर बना रहता है। सिरियल में अनुपमा का किरदार ही नहीं, बल्कि उनका परिधान भी लाजवाब रहा है।अनुपमा हमेशा साड़ी में ही नजर आती हैं और उनकी हरेक साड़ी दिखने में कमाल होती है। तो आज हम खास सभी भारतीय नारियों के लिए अनुपमा का स्पेशल साड़ी संग्रह लेकर आए हैं। तो चलिए फिर देखते हैं अनुपमा की साड़ियों के खजाने को।
अनुपमा यहाँ अपने रील लाइफ पति वनराज के संग राधा कृष्ण की मुद्रा में खड़ी है। गहरे रंग की रेशमी साड़ी संग पीले ब्लाउज़ ने इस दृश्य को और भी मनोरम बना दिया है।जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर आप भी इस तरह तैयार हो सकती हैं।
दो रंगों के अद्भुत संगम वाली साड़ी को जब शानदार तरीके से पहना जाए तब बनता है ऐसा रूप। लहंगा साड़ी पहनने के लिए अनुपमा का यह अवतार जबरदस्त है। स्टार परिवार अवार्ड में अनुपमा ने कुछ इस अंदाज में शो को होस्ट किया था।
समर और नंदिनी की सगाई में अनुपमा का यह रूप बहुत ही खूबसूरत दिखाई दे रहा था। सौम्य सफ़ेद रंग पर चमकीली कढ़ाई और गुलाबी बॉर्डर में यह साड़ी तो क्या खूबसूरत लग रही है!
शुभ पीले रंग में यहाँ आप अनुपमा को मस्ती करते हुए देख सकती हैं। मस्ती भरे अंदाज में खिचीं हुई यह तस्वीरें गज़ब की है। कढ़ाई की हुई बॉर्डर ने तो इस साड़ी में चार चाँद लगा दिये हैं।
लाल और सुनहरे रंग की साड़ी तो हर महिला पर अच्छी लगती है। और यहाँ अनुपमा ने भी अपने लिए एक ऐसी लाल साड़ी चुनी है जिस पर सुनहरी बॉर्डर बनी हुई है। लहरिया प्रिंट से इस साड़ी का रूप और भी निखर कर सामने आ रहा है।
उत्सव के माहौल में ऐसी साड़ी मिल जाए तो उत्सव का मजा दुगना हो जाता है। जीवन के हर नए मोड को उत्सव की तरह मनाते हुए अनुपमा अपनी इस हरी साड़ी में बहुत ही खूबसूरत दिखाई दे रही हैं।
यह तस्वीर अनुपमा की असली जिंदगी से है। यहाँ भाई दूज पर अनुपमा मतलब रूपाली गांगुली बंगाली अवतार में नजर आ रही हैं। अगर आप भी किसी शुभ अवसर पर अपने साड़ी वाले लूक को थोड़ा बदलना चाहती हैं तो कुछ ऐसा अंदाज आजमा कर देखिए।
गोल्ड प्रिंटेड साड़ी में अनुपमा का यह अवतार सिम्पल जरूर भले है लेकिन फिर भी क्या स्टाइलिश लग रहा है। इस लूक को अपनाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी। मार्केट में आसानी से आपको इस प्रिंट में यह साड़ी जरूर मिल जाएगी।
स्टार परिवार आवर्ड से अनुपमा का एक और बेहद ही खास लूक। लंबी आस्तीन वाली ब्लाउज़ ने इस रूप को और भी शानदार बना दिया है। अगर किसी करीबी रिश्तेदार की मेहंदी में जाने के लिए आप किसी अच्छे लूक की तलाश में हैं तो आपको इस लूक को एक मौका दे सकती हैं।
ब्लैक साड़ी के क्लासिक लूक के आगे सब रंग फीके पड़ जाते है। और डबल बॉर्डर वाली साड़ी से यह परिधान और भी खास हो गया है।
होली के रँगीले त्यौहार का आगमन अनुपमा ने इस डिज़ाइनर सफ़ेद साड़ी में किया था। अगर आपको गुजराती स्टाइल में साड़ी पहनने का शौक है तो आपको एक बार जरूर इस लूक को अपनाना चाहिए।
वीकेंड (हफ्ते के आखिरी दिन) को उत्सव की तरह मनाने के लिए अनुपमा ने इस साड़ी का सहारा लिया है। अपने साड़ी प्रेम में आप अनुपमा को इस रूप में मुसकुराता हुआ देखेंगे।
धनतेरस के शुभ अवसर पर देखिये अनुपमा का यह हरा-भरा अंदाज। साड़ी से विपरीत रंग के ब्लाउज़ ने इस साड़ी के आकर्षण को दुगना कर दिया है।
अनुपमा को सबसे ज्यादा प्यार अपनी रेशमी साड़ियों से है। इसलिए आपको अक्सर वह रेशमी साड़ियों में ही नजर आएंगी। इस गुलाबी साड़ी को ही देख लीजिये। बॉक्स पल्लू डिज़ाइन में यह रेशमी साड़ी बहुत ही खूबसूरत लग रही है।
अनुपमा का स्पेशल साड़ी में एक और स्पेशल लूक। बप्पी लहरी के घर के बाहर की इस तस्वीर में अनुपमा ने अपने लूक को सिम्पल ही रखा है। खुले हुए बाल, कलाइयों में पारंपरिक बंगाली शाख-पोला और एक बेहद सुंदर बॉर्डर वाली साड़ी। बस यही कुछ तो चाहिए आपको ऐसा रूप पाने के लिए।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…