आजकल की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में हम अक्सर अपनी त्वचा की देखभाल करना भूल जाते हैं। पर मैं बता दूँ कि आपको अपनी त्वचा को अनदेखा करना आपको महंगा पड़ सकता है और इसके नतीजे आपको बढ़ती उम्र के साथ पता चलते हैं। अगर आप अभी से अपनी त्वचा का ख्याल रखेंगी तो हमेशा आपको जवां दिखने में मदद मिलेगी।
आज हम आपको दो ऐसे ही फेस पैक बताने वाले हैं जो बढ़ती उम्र के निशानों को रोककर आपको जवां दिखते हैं। ये फेस पैक बनाने में जितना आसान है उतना ही इन्हें लगाना आसान है। दोनों फेस पैक का मुख्य इंग्रेडिएंट हैं कॉफी पाउडर और बाकी की सारी सामग्री भी आपको घर पर आसानी से मिल जाएगी। तो आइए बताते हैं आपको इसे बनाने और लगाने की विधि।
तो सबसे पहले आपको मेथी दाने को थोड़ा दरदरा पीसना होगा ताकि उसका पाउडर जैसा बन सके। दो चम्मच मेथी पाउडर को दो चम्मच कॉफी पाउडर में मिला लें। आप किसी भी अच्छे ब्रैंड का कॉफी पाउडर ले सकती हैं। ध्यान रखें कि यह पैक बनाने के लिए आपको पानी का इस्तेमाल नहीं करना है बल्कि इसमें आप थोड़ा गुलाबजल डालें।
जब यह पैक बनकर तैयार हो जाए तो इसे आप किसी साफ डिब्बी में भरकर भी रख सकते हैं। यह आराम से 20 दिनों तक रखा जा सकता है। कॉफी और मेथी के इस फेस पैक को आप अब चेहरे पर लगाएँ और 20 मिनट के लिए सूखने दें। जब आप अपना चेहरा धोएंगी तो चेहरे की मृत त्वचा हट चुकी होगी और चेहरे पर एक अलग ही रौनक दिखाई देगी।
आइये अब देखते हैं दूसरा फेस पैक बनाने का तरीका। इसके लिए आपको पिसी हुई हल्दी और दो बड़ी चम्मच शहद लेकर अच्छे से मिलाना है। इसके बाद आप इसमें भी थोड़ा सा कॉफी पाउडर मिला लें (लगभग दो छोटी चम्मच)। अब चम्मच से हर तरफ घूमते हुए इस पूरी सामग्री का अच्छे से पेस्ट बना लेना है। इस मिश्रण को पतला करने के लिए आपको इसमें कुछ बूंदें गुलाबजल की मिलानी हैं
आपका फेस पैक तैयार है लेकिन ध्यान रखें कि इसे आप तुरंत बनाकर ही इस्तेमाल करें और कई दिनों तक भरकर न रखें। इस फेस पैक को न केवल चेहरे पर बल्कि हाथ-पैरों पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। यह आपकी रंगत निखारने के लिए और त्वचा को जवां दिखाने के लिए काफी अच्छा है। अब जब 15-20 मिनट में आपका फेस पैक सुख जाएगा तो आपको इसे हल्के गुनगुने पानी से धोना चाहिए और चेहरे को तौलिये से रगड़कर साफ न करें।
इन दोनों फेस पैक के इस्तेमाल से आप अपने चेहरे पर एंटी-एजिंग एफेक्ट को देख सकते हैं। हफ्ते में एक या दो बार इस फेस पैक का इस्तेमाल आप कर सकती हैं। आप इसे अपनी सहेलियों को भी बताएं क्योंकि खूबसूरत दिखने का हक़ सबका है।
उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा और आपने इन आसान से फेस पैक्स को बनाने की तयारी भी कर ली होगी। ऐसी ही और भी रोचक जानकारी के लिए आप जुड़े रहिए हमारे साथ।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…