पसीने से भरी गर्मी का मौसम हो या धरती की प्यास बुझाती बरसात का मौसम। फैशन और मेकअप के दीवानों के लिए तो हर मौसम, मेकअप का ही मौसम होता है। इसलिए आपके मेकअप बॉक्स में वो सब कुछ होना चाहिए, जो आपके लुक्स को शांत रखते हुए भी बहुत कुछ कह जाए। कभी-कभी तो सिर्फ आँखों का मेकअप ही आपको मौसम और मौक़े के अनुरूप तैयार कर देता है। इसलिए आपके पास अपनी आँखों को सजाने के लिए आई-मेकअप का सबसे ज़रूरी आइटम यानि-आई-शैडो हर रंग में होने चहिए। अब किस समय आपको किस रंग का या किन रंगों की ज़रूरत होगी, इसका पूर्वानुमान लगाना थोड़ा कठिन तो है। तो आइये आपको TOO-FACED कंपनी के कुछ मशहूर आई-शैडो के बारे में जानकारी देते हैं जो वर्ष 2017 के लेटेस्ट ट्रेंड में हैं और आपके हर मौके पर आपका साथ देने के लिए तैयार हैं।
नैचुरल आइस कलेक्शन
अपने रोज़ के किसी पल को ख़ास बनाना हो या फिर ज़िन्दगी संवारने का पल यानि आपकी शादी हो, ‘नैचुरल आइस’ कलेक्शन पैलेट आपके हर पल को विशेष बनाने की क्षमता रखता है। ‘ब्राइड विनर अवार्ड 2014’ का विजेता यह कलेक्शन हर मौसम में आपका मेकअप कर सकता है। नवरंग से सजा यह पिग्मेंटिड पैलेट हर प्रकार से ब्लेन्ड किया जा सकता है। आपकी ब्रेकफ़ास्ट के डेट से लेकर देर रात की पार्टी तक के मेकअप आप इस पैलेट से कर सकती हैं।
चौकलेट बार
अपने नाम के अनुरूप आपको चौकलेट की सुगंध से नहलाने वाला ‘चौकलेट बार कलेक्शन’ प्योर एंटी-औक्सीडेंट कोको पाउडर से बना है। इस कलेक्शन में नैचुरल ब्राउन, डेलीकेट पिंक, लुशियस प्लम के 16 मैंटे और शिमर शेड्स हैं।
स्वीट पीच
गुलाबी रंगो की छटा बिखेरता ‘स्वीट पीच ’ आईशैडो पैलेट आपको ताज़े और सुगंधित पीच की याद दिलाता है। इस पैलेट की विशेषता इसी बात से पता लगती है, कि यह मार्केट में आते ही ‘आउट ऑफ स्टॉक’ हो जाता है। गुलाबी रंग के 18 शेड्स से सजा यह पैलेट, गर्मी के मौसम में भी आपको तरो-ताज़ा बनाए रख सकता है ।
पीनट बटर एंड हनी
गागर में सागर जैसी क्षमता वाला ‘पीनट बटर एन हनी’ आई शैडो कलेक्शन कंपनी का बहुत पुराना और पसंद किया जाने वाला पैलेट है। इसके संग्रह में पीनट बटर रंग में ब्रोञ्ज ब्राउन का टच दिया गया है। नवरंग की छटा बिखेरता यह पैलेट आपको अपने रंग और सुगंध से मदमस्त करने की क्षमता रखता है।
ग्लिटर बॉम्ब
‘ग्लिटर बॉम्ब’ अपने नाम के अनुसार आपके मेकअप बॉक्स में रंगों के धमाके करने को तैयार है। इसके आठ चमकीले शेड्स आपके हर मौके और हर मौसम पर मेकअप का पूरा काम कर सकते हैं। इस पैलेट से लिए गए रंग से ब्रुश का एक ही स्ट्रोक आपको किसी भी महफ़िल की जान बना सकता है।
बैटर टुगैदर अल्टिमेट आई
‘अगर आप मन में कुछ ठान लें तो पहाड़ की राह भी सरल है, इसी फिलोस्फ़ी को ध्यान में रखकर ‘बैटर टुगैदर अल्टिमेट आई’ कलेक्शन में रंगों का समावेश किया गया है। हर शेप और रंग की आँखों को सजाने के लिए इस पैलेट में न केवल आई शैडो बल्कि काजल पेंसिल, आई लाइनर और मसकारा भी शामिल है। सम्पूर्ण आई मेकअप का इससे अच्छा उदाहरण कुछ और हो ही नहीं सकता है।
आप अपनी आँखों को स्मोकी लुक देना चाहती हैं या कैट आइस से अपने मेकअप को पूरा करना चाहती हैं। आइ शैडो का यह कलेक्शन आपको हर पार्टी और हर मौक़े की जान बना सकता है ।
प्रातिक्रिया दे