छोटे पर्दे की मशहूर अदाकारा अंकिता लोखांडे को भला आज कौन नहीं जानता। हमने उन्हें कई सालों तक एकता कपूर के टीवी सीरीयल पवित्र रिश्ता में एक आदर्श भारतीय पत्नी और बहू का किरदार निभाते हुए देखा है और उनके अभिनय को सराहा भी है। हमने उन्हें सालों तक पारम्परिक भारतीय परिधानों में एक संस्कारी भारतीय महिला के रूप में देखा तो सभी के मन में उनकी ऐसी ही छवि बन गयी। ऐसे में उन्हें वेस्टर्न परिधानों में बोल्ड रूप में देखने पर काफ़ी देर तक यक़ीन ही नहीं होता कि यह वही अंकिता हैं जो हमेशा चूड़ी, बिंदी, सिंदूर, मंगलसूत्र के साथ साड़ी पहने दिखती थी। अंकिता बेहद ख़ूबसूरत होने के साथ-साथ ग्लैमरस भी हैं। माडर्न हो या ट्रेडिशनल, हर ड्रेस उनपर फबती है। वेस्टर्न आउटफ़िट्स में भी वह बेहद प्यारी और आकर्षक दिखती हैं।
अंकिता के कुछ पसंदीदा फ़ैशन स्टाइल्ज़:
1. सिंगल शोल्डर रेड गाउन लुक:
आजकल अंकिता अक्सर नए-नए फ़ैशन इक्स्पेरिमेंट्स करती रहती हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पोस्ट्स के ज़रिए भी आकर्षक आउटफ़िट्स में अपनी ख़ूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। एक रेड कार्पेट इवेंट में उन्होंने सिल्वर ज़्वेलरी के साथ सिंगल शोल्डर रेड गाउन पहना था। वैक्सड बालों और हल्के मेकअप वाले इस लुक को काफ़ी सराहा गया था।
2. येलो पोल्का डॉट्स को-ओर्ड ड्रेस:
बाग़ी 3 मूवी की स्क्रीनिंग के दौरान अंकिता ने येलो पोल्का डॉट्स क्रॉप टॉप, स्कर्ट का को-ओर्ड सेट पहना था। उन्होंने बाल हल्के कर्ल किए हुए थे और कंधे पर एकतरफ़ गिराए हुए थे। फ़ुटवियर के लिए उन्होंने येलो ब्लॉक हील्ज़ चुने थे। नैचुरल मेकअप के साथ यह बेहद फ़ैशनेबल और टिप-टॉप लुक़ था जिसे फ़ैशन क्रिटिक्स ने ख़ूब सराहा।
3. मोनोक्रोम ड्रेस:
हाल के सालों में अंकिता को अक्सर मोनोक्रोम फ़ैशन स्टाइल को अपनाते देखा गया है। वह कई बार मोनोक्रोम टू-पीस वेस्टर्न आउटफ़िट्स पहने हुए देखी जाती है। यह स्टाइल उनपर काफ़ी सूट करता है।
4. थाई हाई स्लिट आउटफ़िट्स:
हाल ही में मणिकर्णिका मूवी से सिल्वर स्क्रीन पर डेब्यू करनेवाली अंकिता ने कई बार अपने बोल्ड पहनावे से भी लोगों को चौंकाया है। उनके बोल्ड आउटफ़िट्स में रंग-बिरंगे थाई हाई स्लिट आउटफ़िट्स भी शामिल हैं। अक्सर पार्टियों और रेड कार्पेट इवेंट्स में वह ऐसे आउटफ़िट्स में दिख जाती हैं। इन दिलक़श पहनावों में अंकिता बेहद ग्लैमरस दिखती हैं।
5. पैस्टल आउटफ़िट्स:
अंकिता को अक्सर पैस्टल कलर के आउटफ़िट्स में भी देखा जाता है। ख़ासकर गर्मियों के मौसम के हल्के-फुल्के पैस्टल आउटफ़िट्स में अंकिता बेहद कूल दिखती हैं। इन शानदार आउटफ़िट्स के साथ वह युवा लड़कियों और महिलाओं के लिए नए फ़ैशन गोल्ज़ सेट करने का काम बख़ूबी कर रही हैं।
6. फ़्लोरल ड्रेसेज़:
अगर अंकिता मोनोक्रोम आउटफ़िट्स में हुस्न की परी दिखती हैं तो फ़्लोरल प्रिंट्स भी उनकी ख़ूबसूरती को कई गुना बढ़ाता है। वैसे भी वह फ़ैशन इक्स्पेरिमेंट करती ही रहती हैं। आजकल अक्सर उन्हें फ़्लोरल आउटफ़िट्स में भी स्पॉट किया जाता है। उनका ऐसा लुक भी ट्रेंडी और क़ाबिल-ए-तारीफ़ है।
नीचे अंकिता द्वारा अपनाए गए शानदार आउटफ़िट्स के कुछ लिंक्स दिए गए हैं। आप अंकिता के फ़ैशन स्टाइल को परख सकते हैं और अच्छा लगने पर ये फ़ैशन या इससे मिलते जुलते फ़ैशन ट्रेंड्ज़ अपनाकर तारीफ़ बटोर सकते हैं।
- शॉर्ट हॉल्टर नेक ब्लू ड्रेस में ख़ास पोज़ में अंकिता।
2. आत्मविश्वास से भरी अंकिता का बोल्ड, मॉडर्न अवतार।
3. करन मल्होत्रा के थाई स्लिट आउटफ़िट में अंकिता का ग्लैमरस अंदाज़।
4. दृढ़ता और उमंग के ऐटिट्यूड के साथ शॉर्ट ब्लैक ड्रेस में अंकिता।
5. फ़्यूज़न डांस पर्फ़ॉर्मन्स के लिए भव्य अनुसोरू आउटफ़िट में अंकिता।
6. चमचमाती वेस्टर्न आउटफ़िट में पोज़ देकर ग़ज़ब ढ़ा रही हैं अंकिता।
7. झिलमिलाती रेड आउटफ़िट में लाल परी सी लग रही हैं अंकिता।
8. मणिकर्णिका प्रोमोशन के दौरान कवरस्टोरी के पिंक आउटफ़िट में अंकिता।
9. पैस्टल कलर की आरामदेह हॉट आउटफ़िट में मस्ती करती अंकिता।
10. ब्लैक कलर की आइकैंडी के फ़ॉर्मल आउटफ़िट में अंकिता का स्मार्ट लुक।
प्रातिक्रिया दे