काले-घने और लंबे बालों का फैशन कभी पुराना नहीं हुआ। लंबे बाल आज भी महिलाओं की खूबसूरती का अहम हिस्सा माने जाते हैं। बेशक आजकल की दौड़ भाग भरी जिंदगी में लंबे बालों की केयर करना आसान नहीं रहा। बढ़ते प्रदूषण, अनियमित लाइफस्टाइल और खान-पान का सही ध्यान नहीं रख पाने का असर बालों पर बहुत गहरा असर डालता है। इन सबके बावजूद केरल की महिलाएं आज भी कमर तक लंबे बालों को ही पसंद करती हैं।
उनके लिए इतने लंबे बालों की देखभाल करना भी कोई चुनौती नहीं है क्योंकि उसके लिए वो कुछ प्राचीन हेयर केयर टिप्स आजमाती हैं। आखिर क्या हैं ये सीक्रेट्स, जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।
केरल की ज्यादातर महिलाएं अपने लंबे बालों के लिए पूरी तरह होम मेड प्रोडक्ट्स पर ही भरोसा करती हैं। सालों से वो खुद से तैयार किए प्रोडक्ट्स से ही अपने बालों की देखरेख करती हैं। ऐसा ही एक प्रोडक्ट है प्राकृतिक हेयर जेल जिसे तैयार करने के लिए आप एक कटोरी में करीब 2 चम्मच प्याज का रस ले लें। इसमें आधा चम्मच एलोवेरा जेल और आधा चम्मच नींबू का रस मिला लें। अब इसमें 2 चम्मच ऑलिव ऑयल मिक्स कर लें। आपके बालों को लंबा, घना और मुलायम बनाने का नुस्खा तैयार हो चुका है। अब इस जेल से अपने बालों और जड़ों पर कम से कम 10-20 मिनट तक मालिश करें और बचे हुए जेल को पूरे बालों में लगा लें।
कम से कम 2 घंटे तक इसे अपने बालों में लगा छोड़ दें और फिर शैंपू कर लें। आपको बता दें कि प्याज का रस आपके बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है, वहीं एलोवेरा जेल बालों को रेशमी-मुलायम बनाने में मददगार होता है। नींबू का रस स्कैल्प से जुड़ी समस्याओं पर रामबाण की तरह काम करता है तो वहीं ऑलिव ऑयल बालों को घना और मजबूत बनाने में बहुत कारगर साबित होता है। इस जेल को आप हफ्ते में कम से कम तीन बार जरूर इस्तेमाल करें। आपके बाल बहुत जल्द आपकी कमर तक पहुंच जाएंगे।
आपके किचन में पाया जाने वाला करी पत्ता बालों पर किसी टॉनिक की तरह काम करता है। इससे बाल काले भी बने रहते हैं और बहुत तेजी से बढ़ते भी हैं। करी पत्ते के तेल को तैयार करने के लिए आधा कप नारियल तेल ले लें। उसमें एक कटोरी करी पत्ता डालकर तेल को कुछ देर गर्म कर लें। अब इस तेल को छान कर ठंडा कर लें। इस तेल से बालों और जड़ों की अच्छी तरह मालिश करें। जहां बाल कम हैं वहां ज्यादा तेल लगाएं। करीब एक घंटे तक तेल को बालों में लगा छोड़ दें फिर शैंपू कर लें। इस तेल को लगातार इस्तेमाल करने पर आप पाएंगी कि आपके बालों की ग्रोथ पहले से कहीं ज्यादा तेज हो चुकी है।
अपने बालों को लंबा और घना बनाने के लिए केरल की महिलाएं जिनसेंग के तेल पर आंख मूंद कर भरोसा करती हैं। जिनसेंग का तेल बालों को दोगुनी तेजी से घना और लंबा बनाता है। दरअसल जिनसेंग एक पौधा होता है जिसकी जड़ों से तेल बनाया जाता है। बालों को लंबा बनाने के लिए आप एक कटोरी में 2 चम्मच जिनसेंग का तेल ले लें और अपनी उंगलियों की मदद से बालों और जड़ों की मालिश करें। मसाज के बाद कम से कम दो घंटे के लिए तेल को बालों में लगा छोड़ दें फिर शैंपू कर लें। हफ्ते में दो से तीन बार इस तेल को लगाने से आपको अपने बालों में फर्क साफ दिखाई देने लगेगा।
इस पेस्ट को सबसे पहले एक पाउडर के रूप में तैयार किया जाता है, और फिर जरूरत पड़ने पर इसमें उचित मात्रा में पानी, दही या फिर अंडा मिलाकर इसका पेस्ट बनाकर बालों में लगाया जाता है। इस पेस्ट को बालों में 2 घंटे लगा रहने देने के बाद बालों को पानी से धोया जाता है। फिर एक दिन बाद आप बालों को शैंपू से धो सकती है। इस थाली पेस्ट को बाजार से भी खरीदा जा सकता है और घर में भी तैयार किया जा सकता है।
थाली/थली पेस्ट को घर में बनाने के लिए आपको चाहिए: एलोवेरा पत्तियाँ, गुडहल के फूल और पत्तियाँ, नीम, अलसी, मेथी दाना, करी पत्ता, मेहँदी के पत्ते, आंवला और भृंगराज। इसमें से अगर एक दो चीजें कम भी हो तो भी चल जाएगा। अब इसमें जो भी पत्ते है उसे धोकर आपको सुखाना है जिसमें एक हफ्ते का समय लग सकता है। एलोवेरा को थोड़ा ज्यादा समय लगेगा। इसी तरह आंवला को भी काटकर सूखा लें। अब सभी सामग्री को आपको अच्छे से पीस लेना है।
पाउडर बनाने के लिए सभी पीसी हुई सामग्री को बराबर मात्रा में मिला लें और इस पाउडर को एयर टाइट डिब्बे में बंद करके रख दें।
इन हर्बल और होम मेड प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करके आप भी अपने बालों को कमर तक लंबा और खूबसूरत बना सकती हैं।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…