जहां तक अनचाहे बाल हटाने का सम्बंध है, ‘वैक्सिंग या शेविंग?’ यह सबसे बड़ा सवाल है. बहुत-सी महिलाएं यह तय नहीं कर पाती कि उनके लिए अवांछित बाल हटाने के लिए शेविंग बेहतर रहेगा या वैक्सिंग. इसीलिए आज हम दसबस पर जानेंगे की इन दोनों में से बाल हटाने के लिए बेहतर पर्याय कौनसा है.
वैक्सिंग के फायदे और नुकसानके बारे में
फायदे :
- वैक्सिंग से बाल जड़से निकलते हैं. जिसके परिणाम स्वरुप आप 3 से 4 हफ्तों के लिए बालों से मुक्त त्वचा पा सकती हो.
- इससे त्वचा नरम रहती है. भले ही आप बालों की बढ़त के उलटी दिशा में स्पर्श करोगे, आपको त्वचा का स्पर्श नरम महसूस होगा.
- शेविंग की तुलना में इसका परिणाम ज़्यादा लंबे समय तक टिका रहता हैं
चॉकलेट वैक्स जैसे नए तरीकों को अपनाने से आप चिकनी, चमकदार और नरम त्वचा के साथ-साथ वैक्सिंग करते समय कम दर्द महसूस करती हो
अनचाहे बाल हटाने के लिए उपयोग में लाया जाने वाला वैक्स हर्बल यानी प्राकृतिक होता है. इसीलिए इसके उपयोग से किसी भी तरीके की एलर्जी नहीं आती. - नियमित रूप से वैक्सिंग करने पर बालों की वृद्धि कम होती है.
नुकसान :
- वैक्सिंग एक दर्दनाक प्रक्रिया है और बहुत ज़्यादा वैक्सिंग करने से त्वचा ढीली पड़ सकती है.
- यदि आपकी त्वचा संवेदनशील यानी सेंसिटिव है, तो वैक्सिंग करने से आपकी त्वचा पर रैशेज आ सकते हैं
- यदि वैक्सिंग से पहले आपके बाल पूरी तरह से बढ़े नहीं है, तो वह अच्छी तरह से निकल नहीं पाएंगे.
- वैक्सिंग करने में काफी समय लगता है.
शेविंग के फायदे और नुकसान
फायदे
- यह अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए एक दर्द रहित और त्वरित तरीका है.
- आप किसी भी सहायता के बिना घर पर या कहीं भी अपने आप कर सकती हो.
- इलेक्ट्रॉनिक शेवर और एपिलेटर के साथ आप बिना पानी या साबुन के भी शेविंग कर सकती हो.
- अगर आपके पास पार्लर में जाकर वैक्सिंग करने का समय नहीं है तो अनचाहे बाल हटाने के लिए शेविंग करना बहुत ही काम की चीज है.
नुकसान
- इसके उपयोग से त्वचा पर रेशेज आ सकते हैं और त्वचा सुखी होती है जिससे आपको खुजली महसूस हो सकती है.
- आपके बालों की ग्रोथ कैसी है इस पर निर्भर करता है कि आपको कितने बार शेविंग करना पड़ेगा. आमतौर पर शेविंग करने के बाद 3 से 4 दिन में बाल वापस बढ़ने लगते हैं.
- शेविंग करने से अंडर ग्रोथ या इन ग्रोथ बहुत बढ़ती है. इससे बाल पूरी तरह से बढ़कर त्वचा के बाहर नहीं आते, बल्किअंदर ही रहते हैं. इससे आपकी त्वचा पर काले धब्बे दिखते हैं. यह त्वचा और बालों के लिए बहुत हानिकारक है.
- शेविंग करने के बाद बढ़नेवाले बाल पहले से ज़्यादा मोटे और रंग में ज़्यादा गहरे होते हैं.
भले ही आप शेविंग करके अनचाहे बालों से तुरंत छुटकारा पा सकती हो और यह कम दर्दनाक है, लेकिन वैक्सिंग करने से आप बालों के साथ-साथ अपनी त्वचा का भी ख्याल रख रही हो. इसीलिए मुझे ऐसा लगता है कि अनचाहे बालों से लंबे समय तक छुटकारा पाने के लिए वैक्सिंग करना बेहतर साबित होगा.
घर पर वैक्सिंग करने से हो सकते यह हैं साइड इफेक्ट्स: बरतिए सावधानी
प्रातिक्रिया दे