हम सभी अपने बच्चों को हमेशा खुश देखना चाहते हैं। इसके लिए हम हमेशा प्रयासरत भी रहते हैं और अपने बच्चों के जन्मदिन पर उन्हें अच्छे से अच्छा गिफ्ट भी देना चाहते हैं। आजकल बच्चों को एलेक्ट्रोनिक उपकरणों (electronic gadgets) का बहुत शौक होता है – ऐसे में एमेज़ोन इको (Amazon Echo) उपहार स्वरूप देने के लिए एक बेहतरीन आइडिया है।
एमेज़ोन इको सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि बहुत काम का उपकरण है, और आपका बच्चा कई नई बातें भी सीख पाएगा।
अमेजन इको आवाज़ से संचालित, इन्टरनेट से जुड़ा एक स्मार्ट स्पीकर है जिसमें अलेक्सा (Alexa) नामक एक इन बिल्ट उपकरण (in-built device) है। अलेक्सा की मदद से अमेज़न इको न केवल आपके आदेशों का पालन कर सकता है, बल्कि आपके घर के स्मार्ट उपकरणों को भी नियंत्रित कर सकता है।
अमेजन इको आपको गाने तो सुनाएगा ही साथ ही आपके बोलने पर यह न्यूज, खेल का स्कोर और मौसम आदि की भी जानकारी प्रदान करेगा। यह न केवल आपके बच्चों के लिए, बल्कि आपके लिए भी एक अच्छा प्रोडक्ट हो सकता है, जिसका प्रयोग आप गीतों का आनंद लेने के लिए कर सकते हैं।
इसमें 7 माइक्रोफोन लगाए गए हैं जो कि आपकी आवाज को दूर से भी सुन सकते हैं। यही नहीं, इको आपकी आवाज को गाना चलते समय भी सुनकर प्रतिउत्तर प्रदान करने में सक्षम है। आपको बस बोलना है “ऐलेक्सा” और यह आपको उत्तर देगा, वह भी तुरंत।
इससे आप अमेजन म्यूजिक, ट्यून -इन आदि के द्वारा भी गाने सुन सकते हैं। इसके साथ ही रेडियो व विस्तार से खबरों का मजा भी आप इसके द्वारा ले सकते हैं। यह आपके बच्चे को एंटरटेनमेंट के साथ लर्निंग भी प्रदान करता है।
इको से आप अपने टीवी को भी कंट्रोल कर सकते हैं। आपके बोलने पर यह आपके टीवी चैनल को बदल सकता है (चुनिंदा टीवी सेट्स पर लागू)। यही नहीं आपके कॉफ़ी मेकर को चालू कर सकता है, आपके लैम्प आदि को भी यह चालू और बन्द कर सकता है। मतलब आपको बस इसे हुक्म देना है और यह काम करने लगेगा।
इसके ऐप से आप केवल बोलकर कॉल और मैसेज भी कर सकते हैं। इसके अलावा और भी बहुत सारे काम हैं जो यह आसानी से कर सकता है। इसकी खूबियों की वजह से ही हम आपको इसे अपने बच्चों के लिए खरीदने की सलाह दे रहे हैं।
अमेजन इको गिफ्ट के रूप में उन्हें बहुत ही ज्यादा पसंद आएगा।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…