एलोवेरा का प्रयोग बेहद लाभकारी है और इससे संबंधित अनेक लाभों और प्रयोगों के बारे में हमने पहले भी आपको बताया है। आज हम आपको एलोवेरा और हल्दी के मिश्रण के प्रयोग के बारे में बताने वाले हैं।
आइये शुरू करते हैं:
1. चेहरे के लिए लाभदायक: पाइए गोरा और खूबसूरत चेहरा
चेहरे के लिए एलोवेरा और हल्दी का मिश्रण अमृत के समान है। जहां एलोवेरा चेहरे को साफ करके त्वचा में चमक लाता है वहीं हल्दी भी चेहरे को गोरा बनाने में सहायक है। इन दोनों का मिश्रण देगा आपके चेहरे को बेदाग खूबसूरती।
2. त्वचा के लिए फायदेमंद:
त्वचा के लिए हल्दी और एलोवेरा का मिश्रण बेहद फायदेमंद है। यह त्वचा के दागों को खत्म करके उसमें कांति लाता है। हल्दी अपने एंटीबायोटिक गुणों के लिए जानी जाती हैै। एलोवेरा आपकी त्वचा में कसाव लाता है और त्वचा में नमी बनाये रखने में मदद करता है।
3. फेस पैक:
हल्दी और एलोवेरा के मिश्रण से फेस पैक बनाएं और इस फेस पैक को चेहरे पर कम से कम आधे घंटे तक लगा रहने दें। इसके बाद हल्के ठंडे पानी से चेहरे को धो लें। जो भी फेस क्रीम आप अपने चेहरे पर लगाती हैं, लगा लें।
यह फैस पैक आपके चेहरे को चमकाके देगा बेदाग ,खूबसूरत त्वचा और आप दिखेंगी हमेशा खूबसूरत और जवान।
4. मुहांसों को करे दूर:
हल्दी और एलोवेरा का मिश्रण चेहरे के दाग, धब्बों, मुहांसों आदि को करता है दूर। चेहरे की झाइयों को दूर करने में भी यह मिश्रण बेहद सहायक है।
5. पेट के लिए भी फायदेमंद:
एलोवेरा का सेवन पेट के लिए बेहद फायदेमंद है और पेट को साफ करता है। यह आपकी आँतो को साफ करके भोजन के अवशोषण में भी सहायता करता है जिससे कि शरीर पोषित होता है और स्वस्थ रहता है।
एलोवेरा और हल्दी के मिश्रण के कई फायदे हैं। आप इनको अनेक प्रकार से प्रयोग कर सकते हैं। यह खासकर त्वचा के लिए फायदेमंद है। आप इसका सेवन करके भी लाभान्वित हो सकते हैं।
pampi
Mujhe pigmentation problem hai so pls kus solution bataie
Javid
Garmiyo me Alovera k sath haldi lagakar raat me sone k baad subha muh dhoye to koi problem Ho sakti h kya….
Arpit choudhary
Kitne days me elovera or haldi ke mix se dag or dhabe gyab ho jayege