Most-Popular

एलोवेरा जेल को इन 22 तरीकों से उपयोग कर आप उठा सकती हैं 22 प्रकार के फायदे

एलोवेरा पोषण से भरपूर एक ऐसी औषधि है जिसका प्रयोग न सिर्फ स्वास्थय के लिए बल्कि सौंदर्य निखारने के लिए भी खूब होता है। आपने देखा होगा आजकल बाज़ार में उपलब्ध कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स में एलो वेरा का बढ़ चढ़ कर प्रयोग किया जा रहा है।

एलोवेरा की खूबियाँ तो आपने खूब सुनी होंगी पर क्या आप उसको उपयोग करने के अलग-अलग तरीके जानते हैं? आज मैं आपको बता रहा हूँ एलोवेरा के एक-दो नहीं, बल्कि पूरे 22 उपयोग। सो इन तरीकों से एलोवेरा जेल का उपयोग कर एलोवेरा जेल के 22 फ़ायदों का लाभ उठा सकती हैं।

1) पाचन क्रिया को आसान बनाता है – एलोवेरा जेल का सेवन पाचन क्रिया को मज़बूत बनाता है इसके रेसे आँतों  को साफ करने में सहायक होते हैं ।

2) त्वचा के लिए लाभकारी – एलोवेरा जेल के प्रयोग से त्वचा  में गोरापन आता  है और त्वचा साफ हो कर निखर जाती है।

3) चेहरे के लिए अमृत – यह चेहरे की खूबसूरती को बनाए रखता है और  चेहरे पर चमक लाता है।

4) फोड़े फुंसियो को हटाने में सहायक – फोड़े, फुंसियो आदि को दूर करने में एलोवेरा जेल बहुत फायदेमंद है । इसे अगर फोड़े फुंसियो पर लगाया जाए तो वे जड़ से खत्म हो जाती हैं और त्वचा पर दाग भी नहीं रहते हैं।

5) ह्रदय रोगियों के लिए लाभदायक – ह्रदय रोग में भी यह लाभ पहुंचाता है और कोलेस्ट्रॉल को कम करने में  मदद करता है।

6) रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि – यह रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि करके शरीर को पुष्ट करता है।

7) जोड़ों के दर्द में लाभदायक – जोड़ों के दर्द से यह छुटकारा देता है और  आपको चलने में तकलीफ नहीं होती।

8) मुहांसो को हटाए – इसके नियमित प्रयोग से चेहरे के मुहांसे खत्म हो जाते हैं और चेहरा साफ हो जाता है।

9) झुर्रियों को भगाए – झुर्रियों को दूर करने के लिए एलोवेरा जेल एक रामबाण औषधि है। यह ना केवल इन्हें जड़ से दूर करेगी बल्कि चेहरे पर कांति भी बनाये रखेगी ।

10) बालों को बनाये मजबूत – बालों को मजबूत बनाने के लिए भी आप इसका प्रयोग कर सकते हैं। इससे बाल घने और मजबूत होते हैं और सफेद बालों की समस्या से भी मुक्ति मिलती है।

11) पैरों की खूबसूरती बढ़ाये – पैरों की खूबसूरती को बढ़ाने में  यह लाभकारी होता है। यह फटी एड़ियों को ठीक करता है और फंगल इंफेक्शन को भी नहीं होने देता।

12) एंटीबायोटिक – यह एंटीबायोटिक का काम करता है इसलिए भी इसका प्रयोग लाभकारी होता है।

13) आइब्रो करे सेट – एलोवेरा जेल से आप अपनी आइब्रो को भी सेट कर सकती हैं।  ये इन्हें खूबसूरत और चमकदार भी बनाता है । बस एक बूंद एलोवेरा जेल आइब्रो में लगाए फिर ये वैसी ही रहेंगी जैसी आप चाहेंगी।

14) सनबर्न से बचाये – एलोवेरा जेल आपकी त्वचा को सनबर्न से बचाता है।

15) डेंड्रफ जाओ भूल – अगर आप डैंड्रफ या रूसी की समस्या से परेशान हैं तो एलोवेरा जेल आपकी मदद कर सकता है।इसे ट्री ट्री ओइल के साथ मिलाकर लगाए फिर देखे असर।

16) बवासीर में भी फायदेमंद – यह बवासीर के रोगियों के लिए भी फायदा पहुंचाता है। इसका सेवन बवासीर के दर्द में आराम देता है।

17) गर्भाशय को करे ठीक – यह गर्भाशय से सम्बंधित रोगों में भी फायदा देता है।

18) पेट के रोगों – पेट के रोगों के लिए भी एलोवेरा जेल एक अचूक औषधि का काम करता है और पेट ठीक तो सब ठीक।

19) काले घेरों से पाए मुक्ति – अगर आप आंखों के नीचे के काले घेरो से परेशान हैं और और आपकी खूबसूरती को कम कर रहे हैं तो इस जेल को आंखों के नीचे लगाइए और डार्क सर्कल्स की समस्या से छुटकारा पाइए ।

20) दाग धब्बों को करे ख़त्म – अगर किसी भी प्रकार के दाग आपकी त्वचा में है जैसे कि जलने आदि के तो इस जेल को दागों पर लगाने से  दाग खत्म हो जाते हैं।

21) वज़न कम करे – एलोवेरा जेल का प्रयोग करने से आप अपने वजन को भी कम कर सकते हैं , इसका सेवन वजन घटाने में सहायक होता है।

22) मुंह के रोगों में लाभकारी – मुंह के छालों में और मुंह से संबंधित रोगों में भी यह फायदेमंद होता है।

अंकित चौबे

View Comments

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago