एक बेहद ही अजीब दिखने वाला पौधा एलो वेरा हकीकत में गुणों की खान है | न सिर्फ एलो वेरा आपको शरीर की कई दुखदायी बिमारियों जैसे डायबिटीज,जोड़ों का दर्द , रुखी त्वचा और बवासीर से छुटकारा दिलाता है अपितु ये आपके शरीर में खून की कमी दूर कर उसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ाता है |
हांलाकि ये पेड़ आप आसानी से अपने घर में लगा सकते हैं फिर भी कई लोग समय की कमी के कारण इस बहुमूल्य कुदरत की देन का सही रूप से फायदा नहीं उठा पाते हैं | इस समस्या का समाधान पतंजलि ने अपने एलो वेरा के उत्पादों को बाज़ार में उतारकर किया है | जानते हैं कौन से हैं वो उत्पाद और किस तरह से वह हमारे लिए लाभदायक साबित होते हैं |
९० % एलो वेरा के जूस से बना ये उत्पाद चहरे पर लगने पर पानी जैसा हल्का महसूस करता है | चहरे पर हलकी सी मालिश कर लगाने से ये आपको कुछ देर चिपचिपा एहसास देगा लेकिन जल्द ही आपकी त्वचा कोमल महसूस करने लगेगी |इस एलो वेरा जैल का इस्तेमाल मेक अप लगाते समय बेस की तरह इस्तेमाल करने से चहरे पर एक अलग ही रंगत नज़र आती है |अगर आपके शरीर पर कोई निशान हैं तो इस जैल को वहां नियमित रूप से लगाने से निश्चित तौर पर वह हलके पड़ जायेंगे |
पतंजलि एलो वेरा जूस में मोजूद खनिज पदार्थ और विटामिन शरीर में उर्जा का संचार करते हैं और अपच ,कब्ज़ और अल्सर जैसी बीमारियों के लिए भी लाभदायक साबित होते हैं | रोजाना एक गिलास एलो वेरा जूस का सेवन न सिर्फ आपकी त्वचा को चमक प्रदान करता है अपितु गठिया के दर्द से भी आराम दिलाता है |जूस हलके हरे रंग का है और सहजता से पानी में मिल जाता है | इस जूस का सबसे ज्यादा फायदा बालों को पोषण प्रदान करने में होता है | नियमित रूप से जूस पीने से आपके बालों को अलग चमक और मजबूती मिलते है |
पतंजलि एलो वेरा साबुन सफ़ेद रंग के लिफाफे में मिलता है और उसी पर इसमें मोजूद पदार्थो का ज़िक्र भी लिखा हुआ है |इस साबुन की ख़ास बात है की ये ना तो त्वचा को ज्यादा रूखा बनता है और न ही ज्यादा नरमाई प्रदान करता है |इस साबुन का रोजना उपयोग आपकी त्वचा को एक ताजगी का एहसास कराता है | जिन लोगों को सर्दियों में रुखी त्वचा की समस्या का सामना करना पड़ता है उनके लिए ये साबुन एक औषधि की तरह काम करता है |
एक घनिष्ठ उत्पाद, ये क्रीम चेहरे पर लगाने से त्वचा में जल्द ही समा जाती है | चेहरे के इलावा हाथो और पैरों पर इसको लगाने से ये आपकी त्वचा को नर्म और मुलायम बना देती है | इस क्रीम में मौजूद पदार्थ आपकी त्वचा को सर्दियों में खुश्की और रूखेपन से छुटकारा दिलाते है |इस क्रीम में उपयोग किये गए प्राकृतिक जड़ी बूटियों कभी भी त्वचा को किसी भी रूप से नुकसान नहीं पहुंचाएंगी | सबसे ख़ास बात है की ज्यादा इस्तेमाल करने पर भी ये क्रीम काफी दिन तक आपका साथ देती है इसलिए ये एक दम पैसा वसूल उत्पाद है |
एलो वेरा के फायदे बहुत है और पतंजलि के एलो वेरा उत्पादों की वजह से आज कई लोग इस पेड़ की खूबियों को पहचान इसके इस्तेमाल को अपनी ज़िन्दगी में प्राथमिकता दे रहे हैं | इन उत्पादों की कम कीमतों के चलते ये आम जनता में बेहद लोकप्रिय होते जा रहे हैं | तो आप कब पतंजलि के इन एलो वेरा उत्पादों को अपने जीवन में शामिल कर रहे हैं ?
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…
View Comments
गोर होन के उपाये