सब्यसाची एक जाने-माने मशहूर फैशन डिज़ाइनर है। हर लड़की का सपना होता है कि वह अपने सबसे खास दिन सब्यसाची द्वारा डिज़ाइन किया हुआ लहंगा पहने। लेकिन आज हम सब्यसाची के बार में नहीं बल्कि एक युवती के बारें में आपको बताने वाले है जिसने सब्यसाची द्वारा बनाए हुए लाखों के लहंगे को केवल 5 हजार में बना लिया है।
जी हाँ आपने बिलकुल सही पढ़ा है। सब्यसाची के बनाए हुए सुंदर लहंगे को जिसे आलिया भट्ट ने पहना था, उसे एक युवती ने केवल 5 हजार रुपए खर्च कर बना लिया है। लहंगा बनाने के बाद उसने अपना एक विडियो इंटरनेट पर डालकर लोगों से भी इसका फीडबैक लेना चाहा, जिसमें लोगों ने उसे भरपूर प्यार और 10/10 नंबर दिए है। इतना ही नहीं ये विडियो अब बिलकुल जंगल की आग की तरह फैल गया है, वायरल हो गया है। तो चलिए सबसे पहले हम उस विडियो को देखते है।
विडियो देखने के बाद आपको दिखाते है उस लहंगे की तस्वीर जिसे सब्यसाची ने बनाया है और अलिया भट्ट ने पहनकर उसकी शोभा को बढ़ाया है।
अब बात करते है विश्वा की जिन्होंने हूबहू इस लहंगे को बना लिया और सबकी नजरे अपनी ओर कर ली है।
बांधनी प्रिंट से बनाए गए इस लहंगे पर बॉर्डर का प्रयोग हुआ है। विश्वा ने सेम फ़ैब्रिक को ढूंढ कर उस पर उस तरह की लेस लगाने की कोशिश के है जिस तरह से असली लहंगे में लगी हुई है। ब्लाउज़ की डिज़ाइन को भी वैसे ही रखा गया है जैसे आलिया ने पहना हुआ है।
गहरा वी नेक और नेकलाइन के आसपास गोल्डन वर्क। वहीं आस्तीन, दुपट्टे और लहंगे के बॉटम में भी बॉर्डर का इस्तेमाल हुआ है।
विश्वा के इस शानदार कार्य की सराहना चारों ओर हो रही है। उनके इस काम से साफ पता चलता है कि अगर आपको कोई डिज़ाइनर लहंगा पहनना है तो शायद आपको लाखों खर्च करने की जरूरत नहीं है। आपको बस आपना थोड़ा सा दिमाग लगाना है।
प्रातिक्रिया दे