मधुबाला जैसी शोख़ी, सायरा बानो जैसा भोलापन, मीना कुमारी जैसी संजीदगी और माधुरी दीक्षित का मधुर संगम है आलिया भट्ट। आज यह न केवल अपने अभिनय से, बल्कि अपने स्टाइल से भी हर युवा लड़की की फेवरिट भी बनी हुई हैं।
आलिया भट्ट के हेयर स्टाइल भी लड़कियां खूब पसंद करती हैं। आलिया से प्रेरित हो हमने यह पाँच ऑफिस हैयर स्टाइल चुने हैं। अब सीखिये केवल 5 मिनटों में कैसे आप भी अपने दफ्तर के लिए तैयार कर सकते हैं आपने बालों को।
1. हाई पोनीटेल:

इस स्टाइल को बनाने के लिए आपको चाहिए होंगे यह सामान:
1. Toni & Guy Casual : Sea Salt Texturising (हेयर स्प्रे )
2. Tail comb – (कंघी)
3. Philips Kerashine Extra care & Control हेयर स्ट्रेटनर
4. Vega Paddle Brush – हेयर ब्रुश
5. Fashion Hair Elastic Bands – Silver
हेयर स्टाइल बनाने का तरीका
1. अपने बालों को कंघी से काढ़ कर उसमें से उलझने निकाल दें। यदि आपके बाल ऑयली हैं तो पहले ड्राइ शैंपू से उन्हें साफ कर लें, नहीं तो सिर के क्राउन एरिया के बाल चपटे नज़र आ सकते हैं।
2. अब आगे के बालों को थोड़ा से ऊपर करके पकड़ लें जिससे बालों में भराव महसूस हो।
3. अब इन बालों में उल्टी कंघी करें।
4. अब सभी बालों को ऊंचा करते हुए पोनी टेल की शेप में स्कूनी नो डेमेज इलास्टिक बैंड से बांध लें।
2. साइड मांग के साथ सीधे बाल:

ये वाला स्टाइल बनाना है तो आपको चाहिए:-
1. Wella Professionals Setting Setting Lotion Spray
2. Vega Large Shampoo Comb, Black (बड़ी कंघी)
3. Vega diva hair straightner (हेयर स्ट्रेटनर)
4. Buyerzone Kakde Straight Ceramic Fast Hair Straightening Brush (हेयर ब्रश)
यह वाला हेयर स्टाइल कैसे बनाएँ?
1. अपने बालों को वेगा कंघी की मदद से काढ़ लें।
2. अब बालों को वेगा हेयर स्ट्रेटनर कि मदद से सीधा करते हुए उनके छोटे-छोटे हिस्से कर लें। इससे आपके बालों में चमक बरकरार रहेगी और वो सिल्की-नरम भी दिखाई देंगे।
3. अब अपने बालों में लोरियल हेयर स्प्रे कर लें। ऐसा करने से ऑफिस के लंबे घंटों तक आपके बाल अपनी जगह टिके रहेगे और स्टाइल खराब नहीं होगा।
3. लो बन

यह हेयर स्टाइल देखने में जितना सुंदर है, बनाने में भी उतना ही सरल है। इसके लिए आपको चाहिए:
1. Homeoculture Hair Donuts इलास्टिक बैंड
2. यू पिन
3. Tresemme Tresemme Mega Firm Control Tres Two हेयर स्प्रे
4. Vega Large Shampoo Comb, Black कंघी
5. Vega Mini Flat Brush हेयर ब्रश
आइये बनाएँ:
- हेयर ब्रश की मदद से बालों को पीछे की ओर कर के काढ़ लें।
2. बालों को दो भागों में बाँट लें।
3. ट्रेसमी इलास्टिक बैंड की मदद से एक नीची पोनी टेल बना लें।
4. अब इस पोनी टेल को दोनों हाथों की मदद से घुमा कर जूड़े का आकार दे दें।
5. जूड़े पिन से इस जूड़े को अच्छी तरह टिका लें।
6. लंबे समय तक जुड़ा बने रहने देना है तो बायरज़ोन हेयर स्प्रे कर लें।
➡ सीखिये बन बनाने के 6 और तरीके
4. लहराती जुल्फें

लहराती जुल्फें, लड़कों के ही नहीं, लड़कियों के भी दिलों को धड़का देतीं हैं। कोई चिंता नहीं अगर आपके बाल घुँघराले नहीं हैं…आइये हम बताते हैं कि कैसे अपनी ज़ुल्फों को लहरा सकतीं हैं:
अपने बालों को बिलकुल नॉर्मल तरीके से बना लें, जिससे आपका ओरिजिनल लुक डिस्टर्ब न हो।
अब बालों को हो सके तो 8 भागों में बाँट लें।
अब इन बालों को अलग-अलग कर्लिंग रोड पर लपेट कर कार्ल दे दें।
3-5 सेकेंड तक लपेटने के बाद इन्हें खोल दें।
इसी तरह सारे बालों को कर्ल दे दें।
अब इन कर्ल्स को लंबे समय तक टिकाये रखने के लिए हेयर स्प्रे कर लें।
5. ब्रेडिड पोनी (Braided Ponytail):

लहराती चोटी हर युग के युवा दिल की धड़कन रही है। अगर आप भी यह बनाना चाहतीं हैं तो आपको चाहिएँ:
1. Homeoculture Hair Donuts इलास्टिक बैंड
2. Vega Go Handy Hair Dryer ब्लो ड्रायर
3. BBLUNT Back To Life Dry Shampoo for Instant Freshness, 125ml ड्राई शैंपू
4. चौड़े मुंह वाला कंघा
कैसे बनाएँ:
1. अगर आपके बाल ऑयली हैं तो पहले बिब्लंट ड्राई शैंपू से उन्हें ठीक कर लें।
2. अब उल्टी ओर करते हुए बाल काढ़ लें।
3. बालों को तीन भागों में बाँट लें।
4.अब चोटी बना लें।
5. होमकल्चर इलास्टिक बैंड से बांध लें।
प्रातिक्रिया दे