शराब की लत एक सामाजिक समस्या है जिसने कई घरों को उजाड़ा है। शराब से न केवल शरीर पर बुरा असर पड़ता है बल्कि इंसान की सामाजिक छबि और आर्थिक स्थिति भी बुरी तरह से प्रभावित होती है।
आइये जानते हैं शराब के नुक़सानों के बारे में:
1. शराब से लीवर पर तो असर पड़ता ही है, यह अन्य अंगों को भी नुकसान पहुंचाती है। इससे लीवर की काम करने की क्षमता कम होती है और साथ ही किडनी भी खराब होती है।
2. शराब पीने वाले लोगों में असमय बुढ़ापा आता है और उन्हें केंसर होने के चांस भी ज्यादा होते हैं। शराब पीने से वजन में अत्यधिक वृद्धि होती है। इससे ह्रदय रोग का खतरा भी बढ़ जाता है।
3. अगर आप शराब का सेवन करते हैं तो आपके दिमाग की रिस्पांस देने की क्षमता में कमी आती है और वह सुस्त हो जाता है। इसी कारण से शराब पीकर गाड़ी न चलाने की हिदायत दी जाती है। मोटर हादसों का एक मुख्य कारण शराब ही है, और इसी कारण से ही मानन्य सर्वोच्च न्यायालय ने पिछले वर्ष सभी राष्ट्रिय राजमार्गों पर बनी शराब की दुकानों पर प्रतिबंध लगाया था।
4. शराब पीने के नुकसानों में से एक यह भी है कि इससे पेट खराब होने की समस्या भी होती है जो कि कभी- कभी बड़ा रूप धारण कर लेती है।
5. शराब पीने वाले लोगों में उच्च रक्तचाप की समस्या ज्यादा आम होती है। उच्च रक्तचाप मस्तिष्क पर बुरा असर डालता है और ह्रदय रोगों को जन्म देता है।
6.शराब का अधिक उपयोग रक्त में उपस्थित लाल रक्त कणिकाओं के विकास में अवरोध डालता है जो कि एनिमिया जैसे घातक रोग का कारण बन सकता है।
7. अधिक शराब पीने से पुरुषों के वीर्य में शुक्राणुओं की कमी आ जाती है। यह कभी कभी पुरषों की नपुसंकता का कारण तक बन जाती है।
8. मिर्गी जैसे भयानक रोग का कारण भी कई बार शराब का सेवन ही होता है। इसलिए शराब का सेवन कम से कम करें।
9. गर्भवती महिलाओं को किसी भी स्थिति में शराब का सेवन नहीं करना चाहिए। यह उनके गर्भस्थ शिशु के दिमाग पर असर डालता है और शिशु के दिमाग को कमजोर करता है।
प्रातिक्रिया दे