मुकेश अंबानी के ज्येष्ठ पुत्र आकाश अंबानी का हाल ही में श्लोक मेहता के साथ बड़े ही धूम-धाम के साथ विवाह हुआ। फ़ैशन डिजाइनर जोड़ी अबू जानी और संदीप खोशला ने श्लोक के परिधानों की, खास कर उनके लहंगों की डिजाइनिंग की थी। अब अबू जानी ने अपने इन्स्टाग्रम पेज पर मेहंदी और विवाह में श्लोक के इस लहंगा-चोली लूक की तस्वीरें डालीं, और तब से ही इंटरनेट पर यह तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
View this post on Instagram
ऊपर की फोटो श्लोक के मेहंदी फंक्शन से है। पेस्टल शेड्स के इस लहंगे में भारी-भरकम काम किया है आबू जानी और संदीप खोशला और निःसंदेह लहंगे में श्लोक एकदम दमक रही हैं।
पुत्र और पुत्र-वधू को आशीर्वाद देती नीता अंबानी
View this post on Instagram
श्लोक का विवाह के दिन का गेट अप
रेड एंड गोल्ड ब्राइडल लहंगा
लाल और सुनहरे रंग का लहंगा, साथ में हीरे-जवाहरात से लदी श्लोक अपने दुल्हन लूक में खूब जांच रही हैं।
श्लोक और आकाश शादी के रिस्पेसन पर
श्लोक का यह परिधान मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था।
क्यों न लिया जाये एक डिजाइनर लहंगा चोली? – जब कीमत 5000 से भी है कम।
प्रातिक्रिया दे