विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय की खूबसूरती का जवाब नहीं। उनके बेदाग निखरी त्वचा के लाखों दीवाने हैं।
ऐश्वर्या अपनी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए देसी नुस्खों में हाथ आज़माती हैं। तो चलिये जानते हैं, कुछ देसी नुस्खे जो आपको देगी ऐश्वर्या जैसी दमकती त्वचा।
दिन की शुरुआत करिए शहद और नींबू पानी से
नींबू पानी से दिन का शुरुवात करने से शरीर को पर्याप्त मात्रा में विटामिन सी और एंटि-ओक्सीडेंट मिलते हैं।
तले-भुने खाने से रहें दूर
तले-भुने खाने से त्वचा में अतरिक्त तेल का उत्पादन होता है। जिस वजह से मुहाँसे होने की संभावना बढ़ जाती है। इसी वजह से ऐश्वर्या उबला खाना ही खाती हैं।
बेसन हल्दी और कच्चे दूध/गुलाब जल का फ़ेस पैक
त्वचा से गंदगी निकालने में और डेड सेल्ल्स हटाने में यह पैक बहुत ही कारगर है। इसे आप रोज़ाना इस्तेमाल करें।
सीखिये 9 तरह के फ्रूट फ़ेस पेक बनाने के सुपर फटाफट तरीके
दही देगा नमी
मार्केट में उपलब्ध क्रीम से बेहतर नमी त्वचा को दही प्रदान करती है, इसलिए ऐश्वर्या इसका रोज़ाना इस्तेमाल करती हैं।
दाग धब्बे से परेशान हैं?
चहरे से दाग धब्बे हटाने के लिए खीरे के रस का ज़रूर इस्तेमाल करें।
हर मर्ज की दवा है पानी
ज़्यादा मात्रा में पानी पीने से त्वचा को अंदर से नमी प्रदान होती है। साथ ही, शरीर भी अंदर से ठंडा रहता है।
बाहर के खाने से रहें दूर
ऐश्वर्या घर पर बना खाना ही खाती हैं। बाज़ार में मिलने वाले खाने से वह दूर रहती हैं।
शराब तंबाकू को कहें ना।
शराब तंबाकू शरीर के लिए बेहद हानिकारक होते हैं। आप लाख़ कोशिश कर लें पर बगैर शराब तंबाकू छोड़े आपकी त्वचा ऐश्वर्या जैसी बिलकुल नहीं हो सकती।
तो यह थे हमारी विश्व सुंदरी के देसी और सरल उपाए। हर रोज़ नियमित तौर पर इन्हे फॉलो करें और देखें अपने चहरे में आए परिवर्तन को।
Supriya
Nice
Supriya
I liked it