स्वास्थ्य

क्या अगरबत्ती का धुआं स्वास्थ को हानि पहुंचाता है?

लगभग हर हिन्दू परिवार में, पूजा या आरती के वक्त अगरबत्ती जलाई जाती है। लेकिन अगरबत्ती से निकलता हु,  भिन्नी-भिन्नी खुसबू बिखेरता हुआ, वो धुंआ, कहीं आपके और आपके परिवारजनों को हानि तो नहीं पहुंचा रहा?

हाल ही में कराये गए एक शोध में, शोधकर्ताओं ने अगरबत्ती के धुंए की सिगरेट के धुंए के साथ तुलना की, और नतीजा यह आया:

  • अगरबत्ती के धुंए को सिगरेट के धुंए से ज्यादा विषैला पाया गया।
  • अगरबत्ती के धुंए का नियमित सेवन हमारे शरीर के डी.ऍन.ए. में कुछ ऐसे परिवर्तन करता है जिससे की कैंसर का खतरा हो सकता है।

चीन के एक विश्वविद्याला के वैज्ञानिकों ने यह शोध चूहों पर किया और यह खतरनाक नतीजे सामने आये। शोध में दो प्रकार की अगरबत्तियों का इस्तेमाल किया गया जिसमें से एक चन्दन की लकड़ी से बनी अगरबत्ती, जो कि भारत में काफी प्रचलित है, भी थी।

जब शोधकर्ताओं ने मंदिर में जलाई गयी अगरबत्तियों के द्वारा हो रहे प्रदूषण कि जांच-पड़ताल कि तो और भी हैरतअंगेज़ नतीजे आये। वैज्ञानिकों ने पाया की मंदिर के अंदर का प्रदूषण स्टार किसी शहर के चौराहे पर पाए जाने वाले प्रदूषण स्तर से भी अधिक है।

अगरबत्ती का धुंआ यह-यह नुक्सान और बीमारियां पैदा कर सकता है:

1) अस्थमा का खतरा बढ़ जाता है – अगरबत्ती का धुंआ आपके फेफड़ों में एक सिगरेट के बराबर धुंआ कर देता है

2) आप अगर नियमित रूप से अगरबत्ती के धुंए वाले माहौल में रहेंगे, तो कई तरह की स्किन एलर्जी हो सकती है, खासकर बच्चों को।

3) अगरबत्ती का धुंआ दिमाग से जुड़ी नसों को भी प्रभावित करता है। सिरदर्द से लेकर स्मरण शक्ति तक पर असर पड़ सकता है।

4) कई अगरबत्ती ब्रांड में आयरन, मैग्नीशियम और लीड की मात्रा अत्यधिक होती है। हमारे गुर्दे (किडनी) का एक कार्य है विषैले पदार्थों को शरीर से मूत्र के रूप में बाहर करना । इस तरह के अत्यधिक पदार्थ गुर्दों का कार्य बढ़ाते हैं, जिससे की गुर्दों पर दबाव पड़ता है और गुर्दों को हानि पहुँच सकती है।

चीन में हुआ यह अगरबत्ती पर शोध अकेला ऐसा शोध नहीं है। इसके पहले भी अमेरिका और अन्य जगहों पर अगरबत्ती पर शोध हुआ है, और लगभग सभी में यह तथ्य सामने आया है कि अगरबत्ती का धुंआ काफी हानिकारक है।

तो फिर क्या करना चाहिए?

१) अगर आप घर के पूजा मंदिर में अगरबत्ती जलाते हैं, तो इसके बजाय कुछ और करिये। अच्छी खुसबू आपको अच्छे खुसबूदार फूलों से भी मिल सकती है। फूल आपके वातावरण को भी खुशनुमा रखेगा, और आपके फेफड़े भी परेशां नहीं होंगे।

भगवान् कि अगरबत्ती के धुंए कि बजाय फूलों की खुसबू के साथ आराधना कीजिये

२) किसी मंदिर में अगर अत्यधिक अगरबत्ती का धुंआ है, तो वहाँ ज्यादा समय न रहे।

३) बच्चों को खासकर अगरबत्ती के धुंए से दूर रखें।

दसबस स्टाफ

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago