अगर आपकी त्वचा रुखी बेजान ना हो, दाग धब्बे ना हो, फोड़े फुंसियां दाने ना हो, रोम छिद्र खुले ना हो, चेहरा साफ और चमकदार दिखता हो तो ऐसी त्वचा को हम ग्लास स्किन बोलते हैं। घर में कुछ आसान से उपचार करके हम ग्लास स्किन को बहुत आसानी से पा सकते हैं। इस उपचार में सबसे पहला कदम होता है चेहरे को दो बार साफ करना जिसे डबल क्लींजिंग कहते है।
इसके लिए एक बार आप अपने चेहरे पर तेल से 1 मिनट तक मालिश करें जिससे पसीना, धूल मिट्टी और सारी गंदगी निकल जाती है (वही तेल इस्तेमाल करें जो आपके लिए आसान हो और आपकी त्वचा को नुकसान ना करें)। उसके बाद चेहरे को किसी अच्छी फेस वॉश से साफ करें। डबल क्लींजिंग करने से चेहरा पूरी तरह से साफ हो जाता है जिससे आप आगे कोई भी उपचार करते हैं तो वह सही तरीके से काम करता है।
इसके बाद आपको एक जेल तैयार करना है जो आपको ग्लास स्किन देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, यह ज्यादा मुश्किल नहीं है कम समय में बहुत आसानी से बन जाता है। चलिए देखते हैं, इसे कैसे बनाएँगे।
आवश्यक सामग्री
- एलोवेरा जेल
- विटामिन ई का कैप्सूल (इसके जगह पर आप बादाम का तेल भी ले सकते हैं)
एलोवेरा जेल के फायदे
एलोवेरा जेल त्वचा को हाइड्रेट करने के लिए सबसे बेहतर माना जाता है। इससे चेहरे पर दाग धब्बे, दाने, फोड़े फुंसियां खत्म होती है। इसके रोजाना इस्तेमाल से चेहरा मुलायम और साफ दिखता है।
विटामिन ई के फायदे
विटामिन ई चेहरे के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है इसका इस्तेमाल रोजाना करना चाहिए। विटामिन ई चेहरे के फ्री रेडिकल्स को दूर करता है। इससे रुखी बेजान त्वचा में चमक आता है और त्वचा की रंगत में सुधार आता है। इसका रोजाना इस्तेमाल करने से चेहरा साफ और ताजा दिखता है।
बनाने की विधि
सबसे पहले आपको कटोरी में दो चम्मच एलोवेरा जेल लेना है। उसके बाद विटामिन ई का कैप्सूल डालना है। मैंने यहां पर evion 400 का कैप्सूल लिया है यह किसी भी मेडिकल दुकान पर मिल जाएगा। लेकिन अगर आपके पास विटामिन ई का कैप्सूल नहीं है या फिर आप विटामिन ई का कैप्सूल इस्तेमाल नहीं करना चाहते तो इसके बदले आप बादाम का तेल इस्तेमाल कर सकते हैं। बादाम के तेल में भी भरपूर मात्रा में विटामिन ई पाया जाता है।
यहां पर आपको विटामिन ई का दो कैप्सूल एलोवेरा जेल में डालना है। कैप्सूल से तेल निकालने के लिए सबसे पहले आपको इसको आधा काटना है या फिर किसी पिन से छेद करके भी इसका तेल निकाल सकते हैं जो भी आपको आसान लगे। अब एलोवेरा जेल और विटामिन ई के तेल को अच्छे से मिला देना है। अच्छे से जब यह दोनों सामग्री आपस में मिल जाए तो इसको लंबे समय तक रखने के लिए आप किसी छोटे से डब्बे में भरकर रख सकते हैं। यह जेल 1 से 2 महीना ताजा रहेगा।
यह जेल बिल्कुल भी चिपचिपा नहीं है, आप इस जेल को मॉश्चराइजर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं और इसे मेकअप के नीचे प्राइमर की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको इसे लगाते समय 1 से 2 मिनट तक मसाज करना है जिससे यह आपके रोम छिद्र की गहराइयों तक पहुंचे। इस जेल के रोजाना इस्तेमाल करने से रूखी बेजान त्वचा में चमक आने लगती है और बहुत जल्द आपका चेहरा ग्लास स्किन जैसा दिखने लगता है।
प्रातिक्रिया दे