हमारे देश में बारहों महीने त्योहार का मौसम रहता है। उस पर शादी और न जाने कितने ही अवसर पपर पार्टी दी जाती है। ऐसे में यहाँ सजने – सँवरने के लिए हमेशा तैयार रहना पड़ता है। यदि मेकअप में कम मेहनत और समय देना है और सुन्दर भी दिखना है तो आपको आँखों का मेकअप करने आना बेहद जरुरी है।
बस इस एक ट्रिक से आप के चेहरे में जादुई परिवर्तन आ जाएगा। इसके लिए आपको बॉलीवुड की नायिकाओं की तरह आई लाइनर को लगाने का तरीका आना चाहिए। तो आइये जाने इस लेख के माध्यम से आई लाइनर लगाने के ट्रिक्स की जानकारी।
इस तरह के आई लाइनर को आँखों के बीच से शुरू करते हुए लगाने के बाद नीचे की ओर भी आधे आँखों पर लगाना है और अच्छी तरह से भर देना है इस तरह के आई लाइनर को आप हॉलिडे पार्टी के लिए प्रयोग कर सकती हैं। देखिये आलिया ने चित्र में हाफ वे आई लाइनर का प्रयोग किया है।
सीखने के लिए नीचे दिया विडियो देखें ⇓
इस तरह के आई लाइनर को आँखों के शुरुआत से आखिरी तक लगाना होता है। आँखों के भीतरी कोनों में भी लगाइए और इसके बाद भली-भान्ति मिला दीजिये।देखिये चित्र में ईशा गुप्ता कम्पलीट आई लाइनर लगाये हुए है।
इस तरह के आई लाइनर में विंग बनाना होता है। इसमें आप जितनी लम्बी विंग चाहती हैं, उतनी लम्बी लाइन आँखों के बीच से बाहरी किनारे की और खींच लीजिये। इसके बाद भीतरी कोने से पतली लाइन खींचते हुए आँखों के बीच में लाकर छोड़ दीजिये। दोनों लाइनों को आपस में मिला देना है।
इस प्रकार के आई लाइनर का प्रयोग किसी त्योहार के अवसर पर किया जा सकता है। ऊपर चित्र में देखिये कैसे बॉलीवुड नायिका नर्गिस फकीरी ने विंग आई लाइनर का प्रयोग किया है। और नीचे दिये यूट्यूब विडियो को देख आप भी आसानी से यह मेकअप कर पाएँगी।
1. Maybelline Hyper Glossy Liquid Liner – Black
MRP: ₹ 300
Current Price with Discount: ₹ 239
2. Nykaa Get Winged – Sketch Eyeliner: Black Swan 01
Price: ₹ 450
इस प्रकार के आई लाइनर को लगाने के लिए आँखों पर दो- तीन बार लाइनर का प्रयोग करना है। फिर आँखों के अंत में दो लाइन बनाना है। ऊपर की पलकों पर 45 डिग्री का एंगल और नीचे के पलक पर 35 डिग्री का एंगल बनाना है। फिर ऊपर के दो लाइंस के बीच में कोई दूसरा रंग आई शैडो का भर सकती है। इस तरह के आई लाइनर का प्रयोग इवनिंग पार्टी में किया जा सकता है। देखिये सायरा बानो अपने समय की मशुर अभिनेत्री डीप कट आई लाइनर लगाए हुए।
इस प्रकार के आई लाइनर को लगाने के लिए उपरी पलक पर मोटा आई लाइनर लगाइए और उसे आँखों के आगे की तरफ खिंच दीजिये और पीछले किनारे की तरफ ऊपर की और खींचते हुए ले जाना है। इस आई लाइनर में आगे की तरफ की लाइन पतली और पीछे के तरफ की लाइन मोटी खींचनी होती है। इसी प्रकार आँखों के निचले भाग में भी मोटी लाइनर लगाएं और इसे नीचे की ओर ले जाकर खींच दीजिये। अपने जमाने की मशहूर नायिका मीना कुमारी फिश कट आई लाइनर लगाए हुए।
इस प्रकार के आई लाइनर में पलकों के चारों तरफ मोटी लाइन का प्रयोग करने के बाद गोल्ड आई शैडो को ऊपरी पलकों पर भर दिया जाता है। इस प्रकार के आई लाइनर का प्रयोग शादी के अवसर पर किया जा सकता है। देखिये चित्र में करीना कपूर को आई लाइनर लगाये हुए।
इस प्रकार के आई लाइनर में आँखों के चारो ओर पलकों पर एक जैसा आई लाइनर लगाना है। इस प्रकार के आई लाइनर का प्रयोग नाईट गैदरिंग के लिए प्रयोग किया जा सकता है। देखिये चित्र में डायना पेंटी को 360 डिग्री आई लाइनर लगाए हुए।
इस प्रकार के आई लाइनर में दोनों पलकों पर सामान रूप से आई लाइनर का प्रयोग करने के बाद थोड़ा स्मज कर देना है। इससे आँखों को ग्लैमरस लुक मिलता है। इसका प्रयोग शादी के अवसर पर किया जा सकता है देखिये चित्र में कंगना को स्मज आई लाइनर लगाए हुए।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…