हैलो फ्रेंड्स,
साउथ इंडियन गोल्ड ज्वेलरी पारंपरिक व कलात्मक डिजाईन के लिए हमेशा से काफी प्रसिद्ध रही है। इसी कारण आज हम आपके लिए लाएं है 10 ट्रेडिशनल साउथ इंडियन लॉन्ग गोल्ड नेकलेस के अलग-अलग पैटर्न्स |
1.साउथ इंडियन ब्राइडल नेकलेस
यह साउथ इंडियन नेकलेस सेट ब्राइडल लुक में काफी खूबसूरत लग रहा है। इसमें ब्राइड्स के हिसाब से एक छोटा व दूसरा लंबा नेकलेस दिया गया है एवं इनमें लाल और हरे रंग के नग लगे हुए है, जो इस सेट को और भी आकर्षक बना रहे है ।
2. हरम पेडेंट सेट
ये लॉन्ग हरम सेट हरे व लाल रूबी के साथ फ्लोरल पेंडेंट में बहुत ही शानदार लग रहा है। इसमें तीन लेयर की लंबी गोल्डन मोतियों की माला दी गर्इ है, जिसमें बीच-बीच में फूल की आकृति भी है।
3. फाइव लेयर गोल्ड चैन नेकलेस सेट
ये साउथ इंडियन सेट डिफरेंट डिजार्इन में काफी स्टार्इलिश लग रहा है। इसमें गोल्डन मोतियों की मालाओं के दोनों सार्इड डायमंड्स के मुगप्पू लगे हुए है। ये सेट आपको एक अल्टीमेट लुक देगा ।
4. गोल्ड लॉग नेकलेस सेट
यह साउथ इंडियन गोल्ड लॉन्ग चेन नेकलेस सुंदर नगों के साथ छोटे सिक्कों के शेप में है। इस नेकलेस को और भी आकर्षक लुक देने के लिये इसमें लाल बड़े आयताकार रूबी का इस्तेमाल किया गया है।
5. ट्रेडिशनल मैंगो शेप हरम सेट
ये साउथ इंडियन ट्रेडिशनल हरम सेट रेड व ग्रीन नगों के कॉम्बिनेशन में मैंगो शेप में गजब खूबसूरती लिये हुए है। साथ में लाल, हरे रूबी व कुंदन के जड़ाव में पेंडेंट दिया गया है। ये सेट आपको पारंपरिक के साथ रिच लुक भी देगा।
6 . रूबी गोल्ड नेकलेस
यह नेकलेस साउथ इंडियन लुक में आकर्षक चेन व पेंडेंट के साथ है। इसकी चेन में रेड व ग्रीन के नगों का सुंदर कॉम्बिनेशन है। साथ ही पेंडेंट में लक्ष्मी जी की आकृति को दिया गया है।
7. साउथ इंडियन लॉन्ग हरम सेट
यह साउथ इंडियन सेट बहुत ही यूनिक डिजाईन में है। इसकी स्टार्इलिश चेन में सिक्के जैसी व फ्लोरल डिजार्इन दी हुर्इ है, जो बहुत ही शानदार लग रही है। इसके पेंडेंट को बहुत ही खूबसूरत बनाया गया है, साथ ही र्इयररिंग्स को झुमकी पैटर्न में लिया गया है।
8 . साउथ इंडियन गोल्ड नेकलेस
ये साउथ इंडियन सेट एक हैवी लुक लिये हुए है। इसकी डबल लेयर चेन में बॉल व पान की सुंदर आकृति दी हुर्इ है। ये सेट आपको वर्सेटार्इल व पार्टीवियर लुक देगा।
9 . मल्टीस्ट्रिंग बीट्स सेट
ये साउथ इंडियन सेट मल्टीस्ट्रिंग बीट्स के साथ एक शानदार लुक लिये हुए है। चेन के दोनों सार्इड आम आकृति के क्लास्प लगे हुए है, जिसमें हरे व लाल रंग के नग जडे हुए है।
10. गोल्ड हरम विथ टेंपल पेंडेंट
ये एक एंटीक साउथ इंडियन सेट है, जिसमें मंदिर की घंटियों की आकृति वाली चेन है। साथ ही पेंडेंट को भी खूबसूरत मंदिर की डिजार्इन दी गर्इ है। ये सेट आपको एक पारंपरिक लुक देगा।
प्रातिक्रिया दे