‘तुलसी’ का पौधा गुणों की खान है. तुलसी के पत्तों के उपयोग बहुत सारे हैं, उन्हें जानना इस पौधे की एहमियत और भी बढ़ा देता है.
‘तुलसी’ का नाम सुनते ही घर के चौबारे में लगा एक पवित्र पौधा याद आ जाता है. भारतीय संस्कृति में तुलसी को एक पौधा नहीं बल्कि एक देवी का स्थान दिया गया है. यही नहीं तुलसी विवाह हमारे देश का बहुप्रसिद्ध त्यौहार भी है. तुलसी न सिर्फ हमारे घर की शोभा बढ़ाती है बल्कि इसके कई गुणधर्म ऐसे भी हैं जो हमे अनेक बीमारियों से दूर रखतें हैं.
तुलसी के पत्तों के उपयोग
कई आयुर्वेदाचार्यों के अनुसार तुलसी के पत्तों के उपयोग असीमित हैं. इसके जैविक रस, छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी बीमारियों को दूर रखने की क्षमता रखतें हैं. आज भी कई लोग इसके अद्भुत व् अलौकिक फायदों से अनजान हैं. आइये विस्तार से जानते हैं कि तुलसी तुलसी के पत्तों के उपयोग क्या हैं.
त्वचा के लिये वरदान
त्वचा के लिए तुलसी के पत्ते जैसे वरदान साबित हुए हैं. चाहे वह दाद, खाज ,खुजली या फिर कोई त्वचा सम्बंधित रोग हो, तुलसी के अर्क का उसका कारगर इलाज है. अगर तुलसी के पत्तों को संक्रमित त्वचा पर रगड़ा जाये तो जल्द ही राहत मिलती है. नेचुरोपैथी उपचार में भी तुलसी के पत्तों का उपयोग किया जाता है. चेहरे के मुँहासे, तैलीय त्वचा को दूर करना हो तो तुलसी के पत्तों को पीसकर उसे चेहरे पर लगाना लाभप्रद है.
मुँह के रोगों के लिए
तुलसी अगर सूख भी जाये तो भी कारगार होती है. इसके सूखे हुए पत्तों को पीसकर सरसों के तेल में मिलाकर दाँत साफ़ किए जाये तो सांसो की दुर्गन्ध दूर हो जाती है. इतना ही नहीं पायरिया की समस्या में भी यह नुस्खा अपनाया जा सकता है. अल्सर और मुँह के अन्य संक्रमण भी तुलसी के सेवन से दूर हो जातें हैं.
शरीर के लिए
तुलसी में कई ऐसे गुण हैं जो शरीर के विभिन्न् अंगो के लिए फायदेमंद हैं. सिर के दर्द में अगर तुलसी के पत्तों को पीसकर उसका काढ़ा बना लिया जाये तो वह दर्द तुरंत भगा देता है. तुलसी के पत्ते ही नहीं उसके बीज भी काफी हद तक उपयोगी होते हैं. अगर उसके बीजों को पीसकर दही के साथ सेवन करने से ख़ूनी बवासीर में खून आना बंद हो जाता है. शहद के साथ अगर तुलसी के पत्तों का रस मिलाकर जाये तो चक्कर नहीं आते.
अगर किसी को अपच, गैस, दस्त की शिकायत होती है तो वह 15- 20 पत्तों को लेकर उसका काढ़ा बना ले और उसमे चुटकी भर सेंधा नमक मिला दे .इस काढ़े के सेवन से जल्द ही राहत का अनुभव करेंगे.
तुलसी के ऐसे कई और फायदे हैं, जिन्हें हमारे घर की दादी-नानी बरसों से जानतीं हैं. यही एक कारण है कि अक्सर हमें हर घर में तुलसी का पौधा मिल ही जाता है.
प्रातिक्रिया दे