यह है मोहब्बतें की रैना सिंह यानी करिश्मा शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत एकता कपूर के सीरियल पवित्र रिश्ता से की थी. उसके बाद उन्होंने प्यार का पंचनामा 2 इस फिल्म में भी काम किया लेकिन आजकल उनका नाम चर्चा में है वह किसी और कारण से. इस टीवी स्टार ने इंस्टाग्राम इस फोटो शेयरिंग एप्लीकेशन पर अपने बोल्ड अवतार और स्टनिंग लुक्स से अच्छे अच्छों के होश उड़ा दिए हैं.
इस फोटो की कैप्शन है: Look your best-who said love is blind? और मानना पडेगा की इस फोटो में इनकी खूबसूरती देख कर कोई भी हैरान हो जायेगा। इस फोटो को दस हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिले है.
गुलाबी सैंडल्स, जीन्स का शर्ट और नेट के स्कर्ट में करिश्मा बिलकुल ‘गर्ल नेक्स्ट डोअर’ जैसा लुक कैरी कर रही है. और उनका मेकअप भी एकदम सही है. इस फोटो को 15000 से भी ज्यादा लाइक्स मिले है.
सिंपल और बेसिक टैंक टॉप में भी करिश्मा अच्छी दिखती है. वो कोई भी फैशन आसानी से कैरी है.
करिश्मा ने यह फोटो हाल ही में पोस्ट किया है. जैकेट और सी ग्रीन बिकिनी में एजी लुक मिलता है.
इस फोटो पर उन्हें 12,600 लाइक्स मिले है और उनके सबसे सेंसेशनल फोटोज में से ये एक है.
इस फोटो की कैप्शन है ‘पता नहीं क्यों लोग कहते है, ‘Bring Sexy Back’. मैं तो यहीं हूँ और मैं कही नहीं गयी थी. वाकई में यह फोटो काफी उन्मादक है और इसपर मिले 17,500 लाइक्स भी इसी बात को कायम करते है.
हाल ही में पोस्ट किये इस फोटो को 18,000 से भी ज्यादा लाइक्स है. इस फोटो से पता चलता है की करिश्मा भारतीय पेहराव और वेशभूषा में भी बहुत सुन्दर दिखती है.
प्रातिक्रिया दे