बाज़ार में एक लिपस्टिक लेने जाओ, तीन-चार सौ रुपये खर्च हो जाना आसान है। अब एक-दो लिपस्टिक से तो किसी भी महिला का काम चलेगा नहीं। तो क्यों न कुछ लिपस्टिक घर पर बनाए जाएँ! आज हम आपको बता रहे हैं घर पर लिपस्टिक बनाने के तीन आसान तरीके। पैसे भी बचेंगे और आपके पास लिपस्टिक की वेराइटी भी बढ़ जाएगी।
आयशेडो से लिपस्टिक बनाने का तरीका
एक सस्ता सा आयशेडो खरीदें या कोई पुराना आयशेडो लें। ध्यान रखें यह पावडर फॉर्म में हो। इसे एक कटोरी में निकाल लें और तब तक मिलाएं जब तक ये स्मूद न हो जाए।
माइक्रोवेव सेफ बाउल में 1 चम्मच पैट्रोलियम जैली लें और उसमें 1 चम्मच आयशेडो पावडर मिला लें। इसे तब तक गर्म करें जब ये पिघल न जाए। पिघलने के बाद इसे अच्छे से मिक्स कर लें। अगर आप और गहरा रंग चाहते हैं तो आयशेडो पावडर और मिला लेें।
इस पूरे मिश्रण (मिक्स्चर) को किसी कंटेनर में शिफ्ट कर लें। मिश्रण के जमने के बाद आप इसे अप्लाय कर सकते हैं।
क्रेयॉन्स कलर से लिपस्टिक बनाने के स्टेप्स
घर में टूटे हुए पुराने या फिर बाजार से नए क्रैयॉन्स कलर का एक डिब्बा लें। ध्यान रखें क्रैयॉन्स की क्वालिटी अच्छी हो वरना ये आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है। डबल बॉयलर मैथड से क्रैयॉन्स को पिघला लें। इसके लिए एक बर्तन में पानी लें और उसमें एक छोटा बर्तन रखें जिसमें आप क्रैयॉन्स रखें। फिर पानी वाले बर्तन को गर्म करें।
ध्यान रखें जिस बर्तन में क्रैयॉन्स हैं वह पुराना हो क्योंकि उसे इस्तेमाल के बाद साफ करना मुश्किल होगा। पिघले हुए क्रैयॉन्स में एक चम्मच तेल मिलाएं। ये जैतून, बादाम या नारियल किसी का भी तेल हो सकता है। अब इस मिक्सचर में खुशबूदार आयल की कुछ बूंद मिलाएं। ध्यान रहे ये खुशबूदार आयल लिप्स के लिए सुरक्षित हो।
इस मिक्सचर को एक कंटेनर में निकाल लें। कुछ देर फ्रिज में रखकर उसे जमने दें और फिर इस्तेमाल करें।
पुरानी लिपस्टिक से नयी लिपस्टिक बनाने का तरीका
- अपनी सभी पुरानी लिपस्टिक्स को माइक्रोवेव सेफ बाउल में डालें।
- ध्यान रहे आपकी लिपस्टिक की एक्सपायरी वैल्यू न निकली हो। यानी वह 2 साल से ज्यादा पुरानी न हो।
- आप चाहें तो एक जैसे शेड्स की लिपस्टिक ले सकते हैं या मिक्स्ड शेड्स।
- बाउल को 5 सेकंड के लिए माइक्रोवेव करें। आप चाहें तो डबल बायलिंग टेक्नीक से भी बायल कर सकते हैं।
- जब लिपस्टिक पिघल जाए तो उसे अच्छे से मिक्स कर लें. उसे कुछ देर और गर्म करें, जब तक वह ठीक से घुल न जाएं।
- इस मिक्सचर में एक चम्मच पैट्रोलियम जैली मिलाएं। ताकि लिपस्टिक को माइश्चराइजिंग इफैक्ट मिले।
- मिक्स को कंटेनर में शिफ्ट कर लें। इसके ठंडे होने के बाद आप इसे यूज कर सकते हैं।
लिपस्टिक के कलर घर में मौजूद सामान से बनाएं
- हलका ब्राउन या रेड – दालचीनी
- डीप डार्क ब्राउन – कोको पावडर
- कॉपर – हल्दी
- रेड और पिंक – बीटरूट पावडर
फेशियल कराने के फायदे: क्यों कम से कम महीने में एक बार फेशियल करना ही चाहिए?
प्रातिक्रिया दे