आज के दौर में किसी बेहतरीन फैशन इंस्टिट्यूट से पढ़ना अपनेआप में सफलता की गारंटी है. कौनसे हैं भारत के बेहतरीन फैशन इंस्टिट्यूट, जानिये इस लेख में.
आज फैशन डिजाइनिंग यह सबसे अधिक रोमांचक और डिमांडिंग करियर ऑप्शन्स में से एक गिना जाता है. वैसे तो भारत में कई सदियों से फैशन डिजाइनिंग अपने स्तर पर चली आ रही है. लेकिन हाल ही में नए-नए करियर ऑप्शन्स के द्वार खुलने से इस क्षेत्र में काफी क्रांति आयी है और साथ ही में फैशन डिजाइनिंग इंस्टिट्यूट्स की भी जैसे बाढ़ ही आ गयी है. तो आज हम दसबस पर जानेंगे भारत के टॉप 10 फैशन डिजाइनिंग इंस्टिट्यूट्स के बारे में.
1. नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी
‘निफ्ट’ के संक्षिप्त नाम से मशहूर यह भारत का सबसे बड़ा फैशन इंस्टिट्यूट है. दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, पटना, हैदराबाद और कोलकाता में इसके कैंपस है और यहां पर 12 अलग-अलग कोर्सेस सिखाये जाते हैं. 1986 में भारत सरकार की टेक्सटाइल मिनिस्ट्री ने इसकी स्थापना की थी. फैशन डिजाइनिंग इंस्टिट्यूट में NIFT, दिल्ली अव्वल स्थान पर तो NIFT, मुंबई दूसरे स्थान पर है.
निफ्ट के कुछ जाने मने पूर्व छात्र: ऋतू बेरी, सब्यसाची मुख़र्जी, मनीष अरोरा, निकिता आनंद, नेहा शर्मा
2. सर जे जे स्कूल ऑफ़ आर्ट्स
भारत के सबसे पुराने और जानेमाने आर्ट्स स्कूल में से यह एक है. इसकी स्थापना 1887 में हुई थी. यहाँ पर टेक्सटाईल डिजाइनिंग में ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और डिप्लोमा कोर्सेस पढ़ाये जाते है.
जे जे स्कूल मुंबई के कुछ जाने मने पूर्व छात्र: भानु अथैया, जिन्होंने गाँधी फिल्म के लिए कस्टम डिजाइनिंग की थी और इन्हें इसके लिए ऑस्कर अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था. लगान और स्वदेश के लिए भानु अथैया ने ही कस्टम डिज़ाइन किया था.
मशहूर फैशन डिज़ाइनर जेम्स फर्रेरा भी जे जे स्कूल के छात्र थे.
3. जे डी इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी
यहाँ पर फैशन डिजाइनिंग से सम्बंधित 6 कोर्सेस पढ़ाये जाते है जिनमें ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस के साथ डिप्लोमा कोर्सेस भी शामिल हैं. इन्होने हाल ही में फैशन डिजाइनिंग में B.sc डिग्री शुरू की है. भारत में इनके 27 कैम्पस हैं. ‘रोहित बाल’ जैसे नामचीन डिजाइनर्स इस संस्था से जुड़े हुए हैं.
4. पर्ल अकैडमी
1993 में शुरू हुए इस अकैडमी में 35 से ज्यादा फैशन डिजाइनिंग, फैशन टेक्नोलॉजी, मीडिया और फैशन फोटोग्राफी से संबंधित कोर्सेस सिखाए जाते हैं. डिजाइनिंग काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सुनील सेठी और डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के जैसे बड़े नाम इस इंस्टिट्यूट से जुड़े हुए हैं. इनके कैंपस मुंबई, दिल्ली और जयपुर में हैं.
5. सिम्बायोसिस इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिज़ायनिंग
इस संस्था में बैचलर ऑफ डिजाइनिंग और मास्टर्स इन डिजाइनिंग ऐसे दो कोर्सेस पढ़ाए जाते हैं. बाकी सभी संस्थाओं की तरह ही यहां पर प्रवेश लेने के लिए यहाँ प्रवेश परीक्षा देनी होती है. यह संस्था पुणे में है.
6. सृष्टि इंस्टिट्यूट ऑफ़ आर्ट डिजाइनिंग एंड टेक्नोलॉजी
भारत के जानेमाने डिजाइनिंग इंस्टिट्यूट्स में से यह एक है. यहां पर टेक्सटाइल और अपीयरल डिजाइनिंग का कोर्स पढ़ाया जाता है. इसका कैंपस बेंगलुरु में है.
7. नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ डिजाइनिंग
अहमदाबाद में स्थित यह इंस्टिट्यूट फैशन डिजाइनिंग में सबसे ज्यादा फेमस है. यहां पर बैचलर्स, मास्टर और डॉक्टरेट लेवल के प्रोग्राम सिखाए जाते हैं.
8. एमआईटी (MIT) इंस्टिट्यूट ऑफ डिजाइनिंग
यहां पर 4 साल का ‘बैचलर ऑफ डिजाइनिंग इन फैशन कम्युनिकेशन’, MBA इन फैशन मैनेजमेंट एंड मार्केटिंग, और बैचलर ऑफ फैशन डिजाइनिंग जैसे कोर्सेस पढ़ाए जाते हैं. इनका कैंपस पुणे के पास है.
9. नॉर्दन इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी
यहां पर फैशन डिजाइनिंग, टेक्सटाइल डिजाइनिंग, फैशन मार्केटिंग और गारमेंट मैन्यूफैक्चरिंग में ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम पढ़ाये जाते हैं. आपको B.sc/M.sc की डिग्री मिलती है. इनके कैंपस मोहाली लुधियाना और जालंधर में हैं.
10. यूनाइटेड वर्ल्ड इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिजाइनिंग
यहां पर बैचलर ऑफ फैशन डिजाइनिंग और मास्टर इन एपैरल एंड टेक्सटाइल डिजाइनिंग जैसे प्रोग्राम पढ़ाये जाते हैं. यह इंस्टिट्यूट अहमदाबाद में है.
भारत के इन नामचीन फैशन इंस्टीट्यूट के अनुभवी और कुशल नेतृत्व में भावी और बेहतरीन फैशन डिजाइनर्स की एक नयी पीढ़ी तैयार हो रही है.
I am coming soon in nift ,
I am coming soon in nift; fashion designer sakshi mishra
फैशन डिजाइनर कोर्स में कितना पैसा लगता है और कौन से डिग्गी माना जाता है +918409773768
Course bahut hi achhe hai. Job bhi bahut achhi milegi
Faisan dejaning banne ke liye hme usse pahle kaun sa degree lena padega
Ya usse pahle hme kya krna hoga
Iska form kb niklta hai
Please hme btaye