अगर कारीगर कांच का काम खूबसूरती से करे तो ख़ास कर रंग बिरंगे ब्लाउज की खूबसूरती और भी बढ़ जाती हैं. इस वीडियो में हम पेश कर रहे हैं ऐसे ही कांच के काम के ब्लाउज के कुछ आला दर्ज़े के नमूने. हमें यकीं हैं की यह ब्लाउज डिज़ाइन आपको बेहद पसंद आएंगे और वीडियो देखने के बाद आप तुरंत ब्लाउज बनाने के बारे में सोचने लगेंगी.
वीडियो में ब्लाउज के गले के – आगे के और पीछे के, दोनों तरफ के डिज़ाइन दिखाए गए हैं ताकि आपको डिज़ाइन बनवाने में या कटाई करवाने में आसानी हो.
प्रातिक्रिया दे