एक महिला (या फिर पुरुष) की ज़िन्दगी में शादी से महत्वपूर्ण दिन कम ही होते हैं. इस दिन क्या पहनें, क्या नहीं इस सोच विचार और खरीददारी में दुल्हन और उसके परिवारजन कई महीनों लगा देते हैं. चाहे दुल्हन के कपड़े हो चाहे फिर आभूषण – हर एक चीज़ सोच समझकर खरीदी जाती है. इन्हीं आभूषणों में से एक आभूषण है दुल्हन की अंगूठी.
इस वीडियो में हम प्रस्तुत कर रहे हैं दुल्हन के लिए अँगूठीओं के एक से बढ़कर एक डिज़ाइन. तो अगर आप भी विवाह की खरीददारी में लगी हुईं हैं, तो यह वीडियो अवश्य देखिये. या तो आपको अपनी मनपसंद अंगूठी यहां दिख जाएगी या फिर आपको काफी अच्छे आईडिया मिल जायेंगे.
प्रातिक्रिया दे