पति-पत्नी का रिश्ता प्रेम और विश्वास की डोर से जुड़ा होता है। रिश्ते में ताजगी बनाए रखने के लिए एक-दूसरे के मूड का ख्याल रखना पति और पत्नी दोनों का पहला कर्तव्य होता है।
घर- बाहर की जिम्मेदारियों को पूरा करने में रिश्ते की मिठास कहीं गम हो जाती है। इसे बनाए रखने में रोमांटिक गीत मरुस्थल में पानी जैसे प्रभावकारी सिद्ध होते हैं। यहाँ इस लेख में कुछ सदाबहार गीतों का यू ट्यूब विडियो लिंक प्रस्तुत है। ये सभी गीत मेरे पसंदीदा हैं। आशा करती हूँ कि इन गीतों को सुनकर आपके पतिदेव अवश्य रोमांटिक हो जायेंगे।
1. बहुत प्यार करते हैं तुमको सनम :
फिल्म – साजन
संगीतकार – नदींम श्रवण
गीतकार – समीर
गायक – अनुराधा पोडवाल
अनुराधा पोडवाल की आवाज में यह गीत आपके पतिदेव मोहब्बत की गहराई में डूबने को मजबूर कर देगा। इस गीत को सुनने के लिए नीचे दिए यूट्यूब विडियो लिंक पर क्लिक करिए।
2. हमको हमीसे चुरा लो :
फिल्म – मोहब्बते
गीतकार – आनंद बख्शी
संगीतकार- जतिन ललित
गायक – उदित नारायण और लता मंगेशकर
मोहब्बते फिल्म की यह गीत मुझे बेहद पसंद है। इस गीत का जादू बर्फीली वादियों के रोमांटिक सपनो में खोने को मजबूर कर देता है। इस गीत को सुनने के लिए नीचे दिए यूट्यूब विडियो लिंक पर क्लिक करिए।
3. हम तुम्हें चाहते हैं ऐसे :
फिल्म – क़ुरबानी
गीतकार – इन्दीवर
संगीतकार – कल्याण जी – आनंद जी
गायक – मनहार उदास,आनंद कुमार, कंचन
इस सदाबहार गीत के अलफ़ाज़ और धुन किसी के भी दिल में सागर की चंचल लहरों सी उन्माद भरने के लिए काफी है। इस गीत को सुनने के लिए नीचे दिए यूट्यूब विडियो लिंक पर क्लिक करिए।
4. हमें तुम से प्यार कितना ये हम नहीं जानते :
फिल्म – कुदरत
संगीतकार – आर डी बर्मन
गीतकार – आनंद बख्शी
गायक – किशोर कुमार, परवीन सुल्ताना
इस सदाबहार गीत को सुनकर आपके पतिदेव मोहब्बत के पैमाने के कसमे – वादों में ढलने से नहीं बच पायेंगे। इस गीत को सुनने के लिए नीचे दिए यूट्यूब विडियो लिंक पर क्लिक करिए।
5. ये कहाँ आ गए हम :
फिल्म – सिलसिला
संगीतकार – शिव- हरि
गीतकार – जावेद अख्तर
गायक – लता मंगेशकर, अमिताभ बच्चन
इस सुपरहिट गीत को सुनकर आप मोहब्बत की मदहोश वादियों में गुम हो जायेंगे। इस गीत को सुनने के लिए नीचे दिए यूट्यूब विडियो लिंक पर क्लिक करिए।
➡ अपने पति के पान मसाला खाने की लत छुड़ाने के लिए यह तरीक़े अपनाइये
पति पांच प्रकार के पाए जाते हैं! और यह रहे उन्हें कंट्रोल में रखने के तरीक़े
प्रातिक्रिया दे