इस वीडियो में पेश है साड़ी के लिए शेप वियर पेटीकोट के १८ डिज़ाइन.
शेप-वियर पेटीकोट कोई नया वस्त्र नहीं है. विदेशी महिलाएं वर्षों से इसका उपयोग कर रहीं है. यूरोप और अमेरिका में इसकी लोकप्रियता को देखते हुए अब भारत में साड़ी के साथ उपयोग करने के लिए अब शेप वियर पेटीकोट भी बाज़ार में आ गए हैं.
इसे आप साधारण पेटीकोट के स्थान पर पहेन सकते हैं, और इसके कई फायदे गिनाये जा रहे हैं:
१. पेटीकोट के नाड़े की वजह से आपकी कमर पर जो दाग पड़ जाते हैं, उस समस्या से निजात.
२. साड़ी की प्लेट को होल्ड करने के लिए बेहतर.
३. पेट पर हल्का सा दबाव जिस कारण से फिगर स्लिम दीखता है.
४. साइड में एक स्लिट दिया गया है वायु प्रवेश के लिए – इससे आप १२ घंटे तक सुखद महसूस करेंगी.
आगे देखिये:
प्रातिक्रिया दे