दसबस विडियो की इस स्पेशल प्रस्तुति – नीम के फायदे – में आपको दिखेंगे 4 भाग:
१. नीम की महिमा पर एक २५०० वर्ष पुराण किस्सा – कैसे भारत के मशहूर चिकित्सक चरक ने यूनान के हकीम लुकमान को बताया आयुर्वेद का लोहा
२. एक ख़ास नीम गीत
३. नीम से आप कैसे अलग-अलग तरह के फेस पैक और अन्य पैक बना सकते हैं और उनका एप्लीकेशन आपको दिखाएंगी नेहा सेनगुप्ता
४. नीम के अन्य फायदे
तो पेश है विडियो:
अगर आप चाहें तो आप डिस्क्रिप्शन में दिए गए लिंक (टाइम स्टाम्प) के द्वारा गीत और कहानी को स्किप करके सीधे नीम के फायदे वाले भाग पर भी जा सकते हैं.
आयुर्वेद की औषधियों में नीम का स्थान सर्वोपरि है. नीम के पेड़ का हर एक हिस्सा किसी न किसी तरह से आयुर्वेद के उपचारों में इस्तेमाल में लाया गया है. यहां तक की नीम के पेड़ की जड़ भी टूथ पेस्ट / टूथ पाउडर और अन्य कई दवाइयों के उत्पादन में प्रयोग की जाट हैं. और हाँ, जैसे की आपने विडियो में देखा होगा, पुराने समय में नीम के पेड़ की निर्मल छाया ने लुकमान के दूत जैसे कई थके हुए यात्रियों को विश्राम भी दिया है.
वाकई में, नीम का पेड़ कुदरत की एक कमाल की देन है.
⇒अगर आपको विडियो पसंद आया हो तो हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करके हमारा प्रोत्साहन बढाइये.
प्रातिक्रिया दे