आजकल बाज़ार में हर महिला की जरुरत और स्किन टोन के मुताबिक़ कई तरह की क्रीम्स उपलब्ध हैं, जो त्वचा को स्वस्थ और सुंदर बनाने में महती भूमिका निभातीं हैं.
BB, CC और DD क्रीम में क्या अंतर है?
अगर आपने हाल ही में किसी भी ब्यूटी स्टोर को, कॉस्मेटिक्स काउंटर को या दवाई की दुकान को विजिट किया है तो आपने कई सारे BB, CC और DD क्रीम फाउंडेशन के शेल्फ पर देखे होंगे. इतना ही नहीं, अगर आप मॉइश्चराइजर लेने के लिए किसी भी दुकान में जाओ तो आपसे पूछा जाता है कि आप को सादा मॉइश्चराइजर चाहिए टिंटेड मॉइश्चराइजर. मेकअप फाउंडेशन को रिप्लेस करने वाले BB, CC और DD क्रीम आजकल बहुत ही ज़्यादा डिमांड में हैं. लेकिन हम में से बहुत कम लोग ही जानते हैं कि यह सारे क्रीम करते क्या हैं? तो चलिए जानते हैं BB, CC और DD क्रीम्स में क्या अंतर है और कैसे ये एकदूसरे से अलग हैं?
BB क्रीम
ब्यूटी बाम या ब्लैमिश बाम के नाम से जाने वाले BB क्रीम का टेक्स्चर क्रीमी और मॉइश्चराइजिंग होता है. एसपीएफ यानी सन प्रोटेक्शन फैक्टर और एक्स्ट्रा मॉइस्चर से BB क्रीम लगाने पर आप सूरज की किरणों से स्किन को प्रोटेक्ट कर पाएंगे. यह आपको टिंटेड मॉइश्चराइज़र से थोड़ा ज़्यादा कवरेज देगा. लेकिन क्योंकि इसमें एंटी एजिंग प्रॉपर्टीज नहीं है, इसे एंटी एजिंग क्रीम या सीरम के तौर पर ना लगाए. यंग लड़कियां जिन्हें ज़्यादा कवरेज की ज़रूरत नहीं है उनके लिए यह सबसे अच्छा क्रीम है. इसके नाम के मुताबिक यह सिर्फ़ आपके चेहरे के दाग धब्बे काफी हद तक छुपाता है जिससे आपकी स्किन प्लेन और चमकदार दिखती है. लेकिन अगर आप अपने ब्लैमिशेस पूरी तरह से कवर करना चाहते हो तो फाउंडेशन ही सही चॉइस होगी.
CC क्रीम
टेक्स्चर में लाइट वेट और स्किन में जल्दी से सोक होने वाला कलर करेक्शन याने CC क्रीम BB क्रीम से भी अच्छा कवरेज देता है. BB क्रीम के एक्स्ट्रा मॉइस्चराइजिंग टेक्सचर से कभी-कभी स्किन के पोर्स बंद हो सकते हैं लेकिन CC क्रीम में मॉइस्चर थोड़ा कम है, इसी वजह से आपकी त्वचा अच्छी तरह से सांस ले पाती है. ज़्यादा ऑइली स्किन वाले लोगों के लिए CC क्रीम बेहतर चुनाव होगा. ज्यादातर CC क्रीम्स में प्रकाश फैलाने वाले कण होते हैं, जो ज़्यादा अच्छा कवरेज देते हैं और सूरज की अल्ट्रावॉयलेट किरणों से त्वचा की रक्षा भी करते हैं. CC क्रीम में विटामिन C और विटामिन E होता है जो आपकी त्वचा के लिए टॉनिक की तरह काम करता है. 40 साल से बड़ी उम्र की महिलाओं को जिनके स्किन पर रेडनेस, डिसकलरेशन, पिगमेंटेशन या दाग धब्बे हैं उनके लिए CC क्रीम परफेक्ट है.
DD क्रीम
DD क्रीम में BB और CC क्रीम गुण समाये हुए हैं. ‘डायनामिक-डू ऑल’ या ‘डेली डिफेन्स’ याने DD क्रीम का टेक्सचर BB क्रीम की तरह क्रीमी और मॉइश्चराइजिंग होता है. लेकिन इसमें BB क्रीम से ज़्यादा SPF होता है जो आपको गर्मी के मौसम में सूरज की किरणों से प्रोटेक्ट भी करता है और स्किन को मॉइस्चराइज भी करता है. साथ ही में इसमें CC के बेहतरीन कवरेज देने वाले पार्टिकल्स भी होते है जिससे आपको मीडियम कवरेज मिलता है.
हाल ही में एक बहुत ही फेमस मेकअप ब्रांड ने कस्टमाइज्ड क्रीम्स लॉन्च किए हैं जिसमें आप आपके ज़रूरतों के अनुसार ज़्यादा SPF, ज़्यादा कवरेज या ज़्यादा मॉइस्चराइजर डालकर अपनी कस्टमाइज्ड क्रीम यूज़ कर सकतें हैं. यह कुछ महिलाओं के लिए उपयुक्त है लेकिन निश्चित रूप से सभी के लिए नहीं.
उम्मीद है अगली बार BB, CC या DD क्रीम की शॉपिंग करते समय आप इन सारी बातों का ख्याल रखेंगे. हैप्पी शॉपिंग!
दर्द को दर्द से ना देखो दर्द को भी दर्द होता है दर्द में मिल जाए आप सभी का प्यार तो दर्द में भी हम दर्द होता है