रंगबिरंगी, दिलकश बंधेज साड़ियां देखने-पहनने में बहुत खूबसूरत लगतीं हैं. जयपुर में सबसे अच्छी बंधेज साड़ियां कहाँ मिलतीं हैं, बता रहीं हैं ‘वैशाली गर्ग’.
हम सभी को बंधेज साड़ी बहुत पसंद है पर जब खरीदने की बात आती है तो सबसे बड़ा सवाल होता है कि कहाँ से खरीदें, हालांकि आपको अंदाजा भी होगा कि बंधेज की अच्छी साड़ियां ज्यादातर गुजरात और राजस्थान में ही मिलती हैं. इसलिये आज मैं आपके लिए जयपुर की कुछ ऐसी दुकाने ढूंढ कर लायी हूँ जहाँ से आपको अच्छी और ट्रेंडी बंधेज की साड़ियां मिल जाएगी:
एकता बंधनी साड़ीज़
यह दुकान जयपुर के दारा मार्किट में है. इस दुकान की साड़ियों की सबसे खास बात है- इनका रंग संयोजन, जो इनकी साड़ियों को बहुत आकर्षक रूप देता है और साथ ही में यहाँ की साड़ियां हमेशा लेटेस्ट फैशन की ही होती हैं.
कोटा साड़ी केंद्र
जयपुर के एम आई रोड पर मौजूद इस दुकान की खास बात है यहाँ पर बनने वाली कोटा डोरिया कॉटन साड़ियां. कोटा डोरिया की ये साड़ियां, कारीगरों द्वारा शुद्ध सूती कपडे से बनाई जाती हैं और इन्हें किसी भी अवसर पर पहना जा सकता है.
संजय साड़ी
जयपुर की इस दुकान पर आपको हर प्रकार की साड़ियां मिल जाती है, चाहे वो बंधेज हो या फिर हाफ-हाफ साड़ी, कढ़ाई वाली साड़ी, जॉर्जट साड़ी, या डिज़ाइनर साड़ी. इस दुकान की साड़ियों की सबसे खास बात इनका स्टाइलिश लुक है.
राव बंधनी साड़ीज़
जयपुर की इस प्रसिद्ध दुकान से आप बंधेज की साड़ियां खरीद सकते है. इनकी साड़ियों के आकर्षक डिज़ाइन्स आपको बहुत पसंद आएंगे. मुझे इस दुकान पर मिलने वाली कॉटन बंधेज साड़ी बहुत पसंद है , जिनकी क़्वालिटी भी बेमिसाल है.
सिद्धि विनायक बंधनी
राजस्थान के जयपुर की यह दुकान अपनी व्यापक वर्गीकरण के लिए बहुत मशहूर है. यहाँ की बंधेज साड़ियां अपनी खूबसूरती, बेहतरीन डिजाइन्स और क्वालिटी से आपका दिल जीत लेतीं हैं और यहाँ की सबसे अच्छी बात है इन साड़ियों का मूल्य, जो हर किसी के बजट को सूट करता है.
पूजा बंधनी
अगर आप जयपुर में ऐसी दुकान ढूंढ रहे है जहाँ आपको एक अच्छी डिज़ाइनर बंधेज साड़ी मिल जाये, तो आपकी तलाश जयपुर की इस पूजा बंधनी दुकान पर आकर ख़त्म हो जाती है. यहाँ आपको किफायती दामों पर बढ़िया साड़ियां मिल जाएंगी. इनकी खास बात यह है की इन इन साड़ियों को अत्याधुनिक मशीनों की मदद से सर्वोच्च ग्रेड के कपड़े का उपयोग करके बनाया गया है.
तो आप जब कभी जयपुर जाएँ तो बंधेज की खूबसूरत साड़ियों की शॉपिंग के लिए इन दुकानों पर जाना ना भूलें.
Rajeshwari jindal
Sanjay saree
Jyoti vyas
Chinon chiffon ozeriya me red perpel orange colour chahiye
Kanak
Good
Priti jain
Aapne shop ke sath unke add nahi diye wo bhi de pls, aapne vasansi ka naam nahi liya bhut famous shop hai
Savita Kapoor
Puja bhandhani