खूबसूरत दिखना भला किसे पसंद नहीं आता? लेकिन बदलते जमाने के साथ अब बात सिर्फ़ खूबसूरत दिखने भर की नहीं रह गयी है बल्कि प्रेजेंटेबल दिखना भी बहुत जरूरी हो गया है, ऐसे में जरुरत होती है एक अच्छे ब्यूटी पार्लर की,जहाँ पार्लर से जुड़े सभी काम बेहतर तरीके से हो सकें. तो चलिए हम बताते हैं दिल्ली के ऐसे ही टॉप फाइव पांच पार्लर्स के बारे में,जो हर मायने में आपकी उम्मीदों पर खरे उतरने का दमखम रखतें हैं!
इस लिस्ट में हम ने दक्षिणी दिल्ली क्षेत्र को सम्मिलित नहीं किया. दक्षिण दिल्ली के बेस्ट ब्यूटी पार्लर को हम अगले आर्टिकल में अलग से कवर करेंगे.
1. नेचुरल्स हेयर एंड ब्यूटी सैलून, पूर्वी दिल्ली
दयानंद विहार में स्थित ‘नेचुरल्स हेयर एंड ब्यूटी सैलून’ पूर्वी दिल्ली के चंद बेहतरीन ब्यूटी पार्लर में से एक है. यहाँ आपको बालों के साथ साथ ब्यूटी से जुडी तमाम सुविधाएं आसानी से ,मिल जाएंगी. सर्विस और रेट के मामले में भी यह पार्लर बेहतरीन है और काफी पॉपुलर भी. यहाँ के लिए आप अपॉइंटमेंट ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं.
2. ‘जावेद हबीब हेयर एंड ब्यूटी लिमिटेड,रोहिणी’
जावेद हबीब को भला कौन नहीं जानता ? रोहिणी के सेक्टर २४, पॉकेट नंबर 11 में मौजूद ‘जावेद हबीब हेयर एंड ब्यूटी लिमिटेड’ में भी जावेद के नाम और काम का असर साफ़ देखा जा सकता है. यह पार्लर यूनिसेक्स है. ग्राहकों के बीच ख़ासे मशहूर इस पार्लर में रेट और सर्विस दोनों बेहतर हैं.
3. वीएलसीसी हेल्थ केयर लिमिटेड, मॉडल टाउन
यह सौन्दर्य से जुडी सभी समस्याओं के निदान के लिए ऑल-इन-वन प्लेस है. यहाँ आपको ब्यूटी-हेयर और वज़न कम करने से जुडी तमाम सुविधाएं और गाइडेंस एक्सपर्ट्स से मिलतीं हैं. कीमत के मामले में यह सेंटर कुछ लोगों को कुछ महँगा लग सकता है. लेकिन वीएलसीसी आपको शिकायत का कोई मौक़ा नहीं देता.
4. नमिता तनेजा स्पा सैलून, पीतमपुरा
पीतमपुरा में स्थित यह सैलून, ब्यूटी और हेयर की उम्दा सर्विस के साथ ही स्पा की सुविधा भी देता है. इनका ब्राइडल मेकअप भी ख़ासा मशहूर है.
5. लैक्मे सैलून, पश्चिम विहार
ये सैलून लैक्मे के देश भर में चल रहे ब्यूटी सैलून्स में से एक है. यह सैलून यूनिसेक्स है. यहाँ आपको आम सौन्दर्य सुविधाएं मिलने के साथ हेयर स्पा, स्किन ट्रीटमेंट,लेजर हेयर रिमूवल, प्री ब्राइडल पैकेज के साथ ही नेल आर्ट और टैटू की सुविधा भी मिलती है. और हर सर्विस के लिए आपको एक्सपर्ट्स का गाइडेंस और सुपरविज़न मिलता है. ये सभी सुविधाएं यहाँ किफायती दामों पर उपलब्ध हैं.
आज जहाँ हर गली-मोहल्ले में कोई न कोई ब्यूटी पार्लर मिलता ही है,वहाँ अपनी बेहतरीन सर्विस, उचित कीमत और अच्छे उत्पादों का ही इस्तेमाल करके और एक्सपर्ट्स के सुपरविजन के साथ ही नयी तकनीकों को अपनाकर, इन पार्लर्स और सैलून्स ने इस इंडस्ट्री में नए कीर्तिमान रचे हैं. इनके लिए कस्टमर्स की संतुष्टि ही सर्वोपरि है, जो आज के उपभोक्तावादी युग में कस्टमर की महत्ता को सुंदरता से परिभाषित करता है.
प्रातिक्रिया दे