साबुनों के लगातार उपयोग से चेहरे की स्किन रफ होने लगती है एवं उसमें सूखापन होने से खिंचाव-सा महसूस होने लगता है। इसी कारण मैंने भी चेहरे की सौम्यता बनाएं रखने के लिए फेस वॉश का इस्तेमाल करना शुरू किया। इसी क्रम में मैंने पतंजलि सौंदर्य फेस वॉश के बारे में काफी सुनकर इसका नियमित इस्तेमाल करना शुरू किया।
यह एक आयुर्वेदिक प्रोडक्ट है, जो कि प्राकृतिक तत्वों को मिलाकर तैयार किया गया है। यह एक बेहद आकर्षक सफेद ट्यूब विथ केप में उपलब्ध है, जिसे आसानी से कैरी किया जा सकता है। लेकिन लंबे नाखून रखने वाली लड़कियों के लिए इसके केप को खोलना थोड़ा-सा मुश्किल होता है क्योंकि केप खोलते समय नाखून टूट सकते हैं। फेस वॉश का रंग सफेद है एवं यह काफी थिक है। इसकी थोड़ी मात्रा ही पूरे चेहरे के लिए पर्याप्त होती है। इसमें ओरेंज पील होने से इसकी खुशबू बहुत ही सौम्य (माइल्ड) है।
इसे लगाकर धोने से चेहरा साफ,कोमल एवं डर्ट फ्री हो जाता है और चेहरा का ऑर्इल भी साफ हो जाता है।
पतंजलि सौंदर्य फेस वॉश में मौजूद घटक इस तरह हैं:
ओरेंज पील- इसमें विटामिन सी, कैल्शियम एवं डाइटरी फाइबर होता है। यह चेहरे के दाग़-धब्बों एवं झुर्रियों को मिटाकर चमकदार बनाता है। यह एक स्किन टोनर की तरह भी काम करता है।
नीम- जिन्हें त्वचा संबंधी समस्याएं हैं, उनके लिए नीम किसी वरदान से कम नहीं है। एंटी-फंगल एवं एंटी-बैक्टीरियल गुण होने से यह हर तरह की स्किन के लिए असरदार है। नीम मुंहासें, दाग-धब्बों एवं ब्लैक हेड्स को दूर करने में सहायक है। यह चेहरे के अतिरिक्त ऑइल को कंट्रोल कर चमक लाती है।
तुलसी-यह त्वचा के लिए चमत्कारिक औषधि है, जो हर तरह की स्किन समस्याओं के लिए कारगर है। यह चेहरे के पोर्स को भरकर चेहरे को फ्रेश,यंग एवं स्मूथ लुक देती है। चेहरे पर होने वाली इचिंग के लिए फायदेमंद है, साथ ही ब्लैक हेड्स एवं दाग-धब्बों को भी मिटाकर चेहरा चमकदार बनाती है।
एलोवेरा-यह एक प्राकृतिक तत्व जो चेहरे को नमी प्रदान करता है। यह त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाता है एवं एंटी-एजिंग का भी काम करता है।
सकारात्मक पहलू
1.अच्छी पैकिंग एवं कैरी करने में आसान।
2. मनमोहक खुशबू।
3. पूर्णत: हर्बल।
4. त्वचा को साफ एवं चमकदार बनाता है।
5. चेहरे पर कम मात्रा की आवश्यकता।
6. अन्य फेस वॉशों की तुलना में काफी किफायती है।
नकारात्मक पहलू
इस्तेमाल के कुछ समय बाद चेहरे पर ऑर्इल वापिस दिखने लगता है।
चेहरे के दाग-धब्बों पर जल्द असरदार नहीं है।
ranjani kumari
Mjhe pimple hota hai bhut dag ho gya hai ise dur karne ke liye achha facewash aur cream bataiye pls
shubham
मैंने यूज़ किया पर कोई असर नहीं हुआ
ritik
Wakhi yah pimple remove ker sakta hai.
Ram
मुझे
sanjay kumar
sir mere face par scin brite ke karan side effact ho gaya he plz help me
Ajay
patanjali sondarya face was ka bajar me kitna mulya yoga
निर्मल मिश्रा
इसको मैंने पहली बार चेरे पे लगाया और लगने के बाद जब मुंह धोया तब ये बहुत ही जलन करने लगा ये किस कारण मुझे ऐसा हुआ क्या मेरे तवाचा इसको सहन करने लायक नहीं है क्या कृपा कर मुझे इसका सम्पूर्ण उत्तर दे