पतला आईलाइनर का यूज
सबसे पहले आपकों बता दें कि पतला आईलाइनर का यूज उभरी, तीखी आंखों वाली महिलाओं को करना चाहिए। ताकि उनकी आखों पर पतला आईलाईनर साफ तौर पर किसी दुसरे व्यक्ति को नजर आ सके। यदि आपका आइलिड एरिया छोटा हो,तो पतले और अधिक गहरे आईलाइनर का इस्तेमाल करना चाहिए।
पतले आईलाइनर लगाने से पहले कई सारी चीज़ो का ध्यान रखना आवश्यक है जो इस प्रकार से है
1.आईलाइनर का उपयोग करने से पहले अपने चेहरे पर मॉश्चराइर नही लगाये। अगर आप मॉश्चराइजर लगाने के तुरन्त बाद आईलाइनर का प्रयोग करेंगे तो ये आपकी आंखों पर ज्यादा अच्छे से नही लगेगा और इसके अलावा फैलने का भी खतरा हो सकता हैं। तो इसके लिए अच्छा होगा की आप आईलाइनर का प्रयोग करने से पहले प्राइमर का प्रयोग जरुर कर लें और इसके बाद अपनी त्वचा को अच्छे से टोन कर लें।
2. अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो अच्छा होगा की आप जब भी आईलाइनर का प्रयोग करे तो सबसे पहले अपने चेहरे पर मौजूद तेल को किसी टिशु पेपर की मदद से अच्छे से साफ कर लें। क्योंकि अगर आपकी आंखो के आस-पास तेल हुआ तो आपका आईलाइनर फैल सकता हैं।
3. आई लाइनर को अपने लैशेज से सटाकर ही लगायें, जिससे आंखों की त्वचा न दिखाई दे। लैशेज आपस में जहां मिलती हैं इस जगह को भी भर देना चाहिए।
पतला आई लाइनर लगाने का तरीका
1.आईलाइनर लगाते वक्त अपना बॉडी पॉश्चर सही तरीके से रखें। इसे लगाने का सबसे सही तरीका है अपने सिर को थोड़ा पीछे की ओर करके अपने हाथ से अपनी आखों के पलकों की त्वचा को जरा सा उपर की ओर खींचे। और अपनी भौहों को जरा उचा- चढा कर रखे जिनसे आपकी पलक की त्वचा और Eyelash आपस में सटे नही। अपने हाथ की कोहनी को किसी टेबल पर या ऊंचाई वाली जगह पर टिकाकर लाइनर लगाना चाहिए ताकि आपके हाथ हिले नही और लाइनर लगाने में कोई रुकावट नही आए।
2. आईलाइनर को बगैर फैलाये शेप देने के लिए यह बेहद कारगर उपाय है। आईलाइनर की मदद से अपनी ऊपरी पलकों पर Eyelash से सटाकर डॉट डॉट से लाइन बनाइये। इन डॉट्स को अपनी पलकों पर जितनी कोशिश हो सके तो उतनी ही Eyelash के पास लगाये, जिससे आपकी Eyelash घनी घनी दिख सके।
3. छोटी छोटी लाइन द्वारा इन डॉट्स को जोडें। एक पूरी लाइन बनाने के लिए छोटी लाइन बनाइएं जिससे एक सीधी और पतली लाइन बिना फैले और हिले-डुले लाइन बने। इस लाइन को बनाने की शुरूआत आँखों के आन्तिरिक छोर से बाहरी छोर की तरफ करना चाहिए।
4. आई लाइनर लगाते समय बडे स्ट्रोक्स के बजाए इसे छोटे स्ट्रोक्स से लगाना चाहिए। जिससे आपका अपने हाथ पर अच्छा कन्ट्रोल रहेगा और लाइन भी साफ सुथरी बनेगी।
5. पतली आई लाइनर लगाने के लिए पेंसिल पर पाउडर आई लाइनर छिड़क कर लगाने से आई लाईनर लगाने से वह सही जगह पर बिना हिले और फैले लगेगा। तो हो सके तो इसी प्रकार का लाइनर उपयोग में ले ।
प्रातिक्रिया दे