क्या आप साडी़ को एक ही तरीके सेे पहनकर ऊब गये हैं? यहाँ आपको पार्टी में साड़ी पहनने के पांच नए तरीके बताए और दिखाये जा रहे हैं जो बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों और रैंप पर चलने वाली मॉडल्स द्वारा प्रेरित है।
आप जब भी किसी पार्टी में जाने के लिए तैयार होती हैं और साड़ी को अपनी अलमारी में देख कर आपको बोरियत महसूस होती है तो आज आपको हम इस आकर्षक भारतीय पहनावे को पहनने के लिए कुछ नए विकल्प बताएंगे।
छः गज की लंबी पारंपरिक भारतीय वेशभूषा सदैव देश विदेश के डिजाइनरों को कुछ नया प्रयोग करने के लिए प्रेरित करती रही है। भारतीय नारी साड़ी को तो सदियों से पारंपरिक तरीके से पहनती आ रही है और यह सदाबहार तरीका तो हमेशा ही चलन में रहेगा। पर कई दशकों से साड़ी पहनने के नए नए तरीके आते रहे हैं और कुछ तरीके तो कल्पना से परे हैं। आइए देखें इन नए स्टाइलों और चलन को।
1. धोती स्टाइल साड़ी
इस स्टाइल को फैशन की दुनिया में सबसे ज्यादा लोकप्रिय करने का श्रेय बॉलीवुड की अभिनेत्री सोनम कपूर को जाता है। सोनम कपूर को इस पहनावे में देखकर लोगों की काफी सराहना मिली। साडी़ पहनने के इस नए तरीके को लोगों ने काफी सराहा। मशहूर फैशन डिजाईनर तरुण तहिलियानी ने कई बार अपनी डिजाइनर साड़ियों को रेंप पर इसी तरह प्रदर्शित किया है । इस स्टाइल को पहनने के लिए आपके पास शिफॉन या जॉर्जेट की चमकदार बॉर्डर वाली गहरे रंग की साड़ी और स्किन टाइट पेंट होना आवश्यक है। इसके साथ रेगुलर ब्लाउज के साथ स्थान पर गैर पारंपरिक टॉप या ऊंचे कॉलर का टॉप भी चुन सकती हैं। इसके साथ हाई हील पहनकर इस स्टाइल को पूरा कर सकती हैं।
यदि आप किसी पार्टी की मेजबानी कर रहे हैं जैसे कि दीवाली या गणेश उत्सव के अवसर पर तो आपके द्वारा पहनी गई धोती स्टाइल साड़ी आपकी सुंदरता में चार चाँद लगा देगी।
2. जलपरी (Mermaid) स्टाइल साड़ी
अगर आप की देह सुडौल है, तो यह स्टाइल आपके शरीर पर खूब फबेगा फैशनेबल माधुरी दीक्षित भी जलपरी स्टाइल साड़ी लपेटने के तरीके को अपना पसंदीदा स्टाइल बताती है। इसके लिए जॉर्जेट साड़ी का चुनाव करें । मुलायम और पारदर्शी साड़ी इस स्टाइल को और आकर्षक बनाएगी। इस स्टाइल में सामने कमर पर कोई प्लीट्स नहीं होती है। इसलिए इसमें साड़ी एक लॉन्ग स्कर्ट के रूप में नजर आती है – जिससे आपकी बॉडी ज्यादा स्लिम लगती है।
3. लच्छेदार (coiled) साड़ी
यह 1960 और 1970 के दशक की रेट्रो (retro) स्टाइल अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री मुमताज़ द्वारा लोकप्रिय की गयी थी। इस साड़ी पहनने के तरीके में कुछ ही प्लीट्स लगाकर बाकी बची हुई साड़ी को कॉइल की तरह लपेटा जाता है । लपेटते वक्त ध्यान रखने की बात यह है कि हर नया कॉइल अपनी लास्ट कॉइल से कुछ इंच ऊपर आएगा। इस तरह से पहनी गई साड़ी देखकर ऐसा लगता है कि शायद आप सरलता से चल नहीं पाएंगे लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है। मुमताज ने इस तरह पहनी गई साड़ी में कमाल का नृत्य किया था ।अतः यह स्टाइल पार्टी के लिए उत्तम है इस स्टाइल के लिए आप सिंगल कलर में ही साड़ी का चुनाव करें।
4. नेक रेप ( neck wrap) साड़ी
यदि आपको किसी पार्टी में साड़ी पहनकर जाना है लेकिन आपके पास समय कम है तो यह स्टाइल उत्तम है। इस स्टाइल में आप कट्स वाला ब्लाउज पहनकर साड़ी को नैक के चारों तरफ स्कार्फ की तरह लपेट सकती है। यह स्टाइल एक सिंपल अवसर के लिए अति उत्तम है, जैसे कि रविवार की सुबह की ब्रंच पार्टी (Brunch Party) । इस साड़ी को आप सर्दी की ऋतु में फुल स्लीव्ज़ के जैकेट के साथ पहन कर अपनी स्टाइल को बढ़ा सकती है जिसे देखकर आपके दोस्त अचंभित रह जाएंगे।
5. दुपट्टा स्टाइल साड़ी
इस तरीके से पहनी गई साड़ी बहुत ही सरल है लेकिन दिखने में एकदम नया डिजाइनर लुक देती है । इस तरीके में आप साड़ी को दुपट्टे की तरह इस्तेमाल करते हैं। इसे न तो आप बांधेंगे और ना ही कहीं कोई प्लीट्स लगाएंगे। इसे आप स्किनी बॉटम और एकदम अलग गैर पारंपरिक ब्लाउज के साथ पहन कर अपने आप को आकर्षक और ऊर्जा से भरपूर प्रदर्शित कर सकती है । इस स्टाइल के लिए एकदम सिंपल साड़ी जिसमें कोई बॉर्डर और सीक्वेंस न हो का इस्तेमाल कर सकती है।
इस तरह आप अपनी साड़ी को दुपट्टे में बदल कर एक नया रूप दे सकती हैं ।
ये सभी प्रकार की साड़ी के स्टाइल पहनने में सरल है। इन्हें आप आसानी से पहनकर पार्टी में शामिल हो सकती है। सभी लोग आपके नए स्टाइल को देखकर आश्चर्यचकित रह जाएंगे। हमेशा ध्यान रखिए कि कभी – कभी ब्लाउज साड़ी से ज्यादा महत्वपूर्ण होता है इसलिए अपनी वार्डरोब में अलग-अलग तरह के ब्लाउज स्टॉक करना ना भूले, जैसे हॉल्टर नेक ब्लाउज, कॉलर क्रॉप ब्लाउज आदि। जिन्हें आप दोनों तरीके से ब्लाउज और टॉप की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं। आखिर में यह ध्यान रखें कि साड़ी का स्टाइलिश लुक हाई हील्स के साथ ही संभव है।
तो अगली पार्टी के लिए साइड करिए जीन्स और स्कर्ट को, और अपनी स्टाइलिश साड़ी में अपना जलवा बिखेरने के लिए हो जाइए रेडी।
*** हिन्दी अनुवाद: रंजना जैन
प्रातिक्रिया दे