पतली कमर मटका के…हाय … नागिन सी बलखा के… मैं आई हूँ यू पी बिहार लूटने
फिल्मों और मोडल्लिंग की दुनिया दुबली-पतली, साइज़ ज़ीरो वाले फिगर वाली कमसीन हसीनाओं के लिए विख्यात है। थोड़ा सा वजन क्या बढ़ा, कई हीरोइनों का तो मुंबई से बोड़िया-बिस्तर ही उठ गया।
लेकिन इस चकाचौंध कर देने वाली ग्लेमरस दुनिया में कुछ नाम ऐसे भी हैं, जिन्होनें अपने फिगर की परवाह किए बगैर अपने लिए बॉलीवुड और टीवी जगत में अपनी न केवल जगह बनाई, बल्कि कई पतली कमर वालियों को पछेड़ तक दिया। आज हम ऐसे ही कुछ खास नामों की चर्चा करेंगे जिन्होनें फिगर बनाए रखने के चक्कर में न तो सर्जरी का सहारा लिया, न ही किसी और अप्राकृतिक तरीके का।
1. विद्या बालन
बॉलीवुड अदाकाराओं में एक खास नाम है विद्या बालन का। पर अगर आप “परिणीता” से लेकर “तुम्हारी शुलु” तक का इनका सफर देखा है, तो आप इस बात से अनभिज्ञ नहीं हो सकते कि बॉलीवुड में अपना स्थान बनाए रखने के लिए विद्या ने अपने फिगर पर उतना भरोसा नहीं किया, जितना अपने हुनर पर।

2. स्मृति ईरानी
ज्यों-ज्यों स्मृति ईरानी की कमर का साइज़ बढ़ा, समाज में उनका कद भी! “कहानी घर घर की” में तुलसी का किरदार निभाकर पहले पूरे देश का दिल जीता, और अब जबकि राजनीति में उन्होनें अपनी पारी बस शुरू ही की है, वो ऑलरेडी काफी चौके-छक्के लगा चुकी हैं।

स्मृति बचपन से ही राष्ट्रिय स्वयंसेवक संघ से जुड़ी रही हैं, इसलिए जब वो 2003 में भारतीय जनता पार्टी में शम्मिलित हुई, तो किसी को आश्चर्य नहीं हुआ। लेकिन तब किसी ने यह नहीं सोचा होगा कि स्मृति महज 10 वर्ष में भारत की केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री के पद तक पहुँच जाएंगी!
3. सोनाक्षी सिन्हा
सोनाक्षी सिन्हा नई पीढ़ी के लिए एक मिसाल हैं। दबंग मूवी से बॉलीवुड में कदम रखने वाली सोनाक्षी ने खुद को फिट रखने के लिए योगा और कसरत का सहारा लिया ना की किसी सर्जरी का।

➡
4. भारती सिंह
छोटे-पर्दे पर सबसे जाने माने नामों में से एक हैं भारती सिंह। इन्होनें कभी अपने वजन की परवाह नहीं की और अपने अधिक वजन को कभी अपनी सफलता के रास्ते में रोड़ा नहीं बनने दिया।

5. हुमा कुरेशी
“गैंग्स ऑफ वास्सिपुर” में अपनी अदाकारा से सबका दिल जीता और बॉलीवुड में अपने लिए एक जगह बनाई। लेकिन हुमा कभी भी साइज़ ज़ीरो के चक्कर में नहीं पड़ीं। हुमा साइज़ ज़ीरो की बजाय एक स्वस्थ शरीर की हिमायक हैं।

प्रातिक्रिया दे