अगर आप एक भारतीय महिला हैं तो आपने कभी ना कभी सलवार सूट तो जरूर पहना होगा। सलवार सूट महिलाओं की एक ऐसी ड्रेस है जो भारतीय महिलाओं को काफी पसंद है। अधिकांश भारतीय महिलायें इसे डेली वियर के तौर पर पहनती है।सलवार सूट एक बेहद आरामदायक पहनावा है और इसे पहनकर रोजमर्रा के काम निपटाना बहुत आसान है। सलवार सूट पहनकर व्यायाम और दौड़-भाग करने में भी कोई परेशानी नहीं होती है।
शहरी, मॉडर्न महिलायें जो वेस्टर्न ड्रेस को ज्यादा पसंद करती हैं, वो भी कभी-कभार सलवार सूट पहन ही लेती हैं | मॉडर्न हो या ट्रेडिशनल, लेकिन ख़ास अवसरों पर तो अधिकांश भारतीय महिलायें वेस्टर्न ड्रेस की बजाय साड़ी, लहंगा, या सलवार सूट ही पहनना ज्यादा पसंद करती हैं | ऐसा उचित भी है, क्योंकि सलवार सूट और साड़ी जैसे पारंपरिक परिधान महिलाओं की सुंदरता को कई गुना ज्यादा बढ़ा देते हैं | इन परिधानों में महिलायें सुंदर दिखने के साथ-साथ शालीन भी लगती हैं |
सलवार सूट की विशेषताएं
सलवार सूट की तो बात ही निराली है। यह एक ऐसा परिधान है जो महिलाओं के शरीर के हर हिस्से को अच्छी तरह ढंकता है, लेकिन फिर भी इसे पहनकर महिलायें सुंदर और ग्लैमरस दिखती हैं।
अगर आप हर दिन सलवार सूट ही पहनती हैं तो भी आप इस परिधान के साथ इतने एक्सपेरीमेंट कर सकती हैं कि आप कभी भी इस परिधान से बोर नहीं होंगी। आप कई तरह की अनोखी सलवारों का इस्तेमाल करके अपनी ड्रेस को हर बार एक अनोखा लुक दे सकती हैं।आप दुपट्टे का भी अलग-अलग तरह से इस्तेमाल कर सकती हैं।
ग्लैमरस लुक के लिए आप स्लीवलेस या ऑफ-शोल्डर समीज (कुर्ता) भी पहन सकती हैं। ख़ास अवसरों और पार्टी में पहनने के लिए आप हैवी डिजाईन वाले कुर्ते, सलवार, या दुपट्टे का इस्तेमाल करके आकर्षक दिख सकती हैं। आप दुपट्टे को गले में लटका सकती हैं या कंधे पर एक ओर लटकाकर भी रख सकती हैं।
अगर सूट प्लेन है और दुपट्टे पर हैवी डिजाईन है तो आप दुपट्टे को अच्छी तरह फैलाकर, अपने पूरे वक्षस्थल को ढंकते हुए इसका इस्तेमाल कर सकती हैं ताकि दुपट्टे की खूबसूरती उभरकर सामने आये और आपकी ड्रेस आकर्षक लगे। खैर ऐसे कई तरीके हैं जिन्हें आजमाकर आप सलवार सूट पहनकर ज्यादा खूबसूरत दिख सकती हैं, लेकिन आज दसबस पर हम विशेष रूप से सलवारों की किस्मों पर बात करेंगे। जी हाँ, सलवारों की भी कई किस्मे हैं और हर किस्म की सलवार आपको एक अनोखी, अलग सी छवि प्रदान करती है।
1. सॉलिड धोती सलवार
आपने अगर कभी भी धोती सलवार नहीं पहना है तो आपको एक बार इसे जरूर ट्राई करना चाहिए। आपको बाज़ार में हर रंग में एलिगेंट धोती सलवार मिल जाएगी। किसी भी शर्ट या मीडियम साइज़ की कुर्ते/कुर्ती के साथ ये बेहद आकर्षक लगते हैं।
2. जयपुर कुर्ती मरून पटियाला एंड दुपट्टा
यह सॉलिड स्टाइल पटियाला सलवार और दुपट्टे का सेट है। जयपुर कुर्ती ब्रांड के इस सलवार और दुपट्टे का सेट 559 रूपये की कीमत पर मिन्त्रा डॉट कॉम पर उपलब्ध है। यह फ्री साइज़ में उपलब्ध है, इसलिए इसका कोई भी महिला आसानी से इस्तेमाल कर सकती है। इसके साथ-साथ यह 100 प्रतिशत कॉटन फैब्रिक से बना है, इसलिए आरामदायक है और इसे हैण्ड-वाश भी किया जा सकता है।
इस सेट में सलवार और दुपट्टे, दोनों का कलर मरून है। वैसे यह सेट ब्लैक, ऑरेंज, और कई और रंगों में भी मिल सकता है। इसे आप किसी भी आकर्षक कुर्ते/कुर्ती के साथ पहन के आकर्षक दिख सकती हैं। रोजाना इस्तेमाल करने के लिए ये सलवार आदर्श है। इसे पहनकर आप शालीन सी भी दिख सकती हैं और अलग सी भी।
4. ब्लू एंड क्रीम इंडो वेस्टर्न धोती पैंट एंड जैकेट
यह सेट वूनिक डॉट कॉम पर उपलब्ध है। यह धोती पैंट और जैकेट का एक बेहद खूबसूरत कॉम्बिनेशन है। सिल्क फैब्रिक से बना यह इंडो-वेस्टर्न स्टाइल का डिज़ाइनर सेट ऑफ़र प्राइस पर केवल 1224 रूपये में उपलब्ध है। धोती सलवार का कलर क्रीम है और आर्ट सिल्क फैब्रिक से बने जैकेट का कलर नेवी ब्लू है। धोती सलवार का फैब्रिक सैटिन सिल्क है और धोती पर बेहद आकर्षक एम्ब्रोइडरी की गयी है।
5. रेशमी हैरम पैंट
रेशम से बने इस हैरम पैंट में सुनहरे रंग का एक खूब्सोरत कमरबंद भी है. इसे आप सॉलिड स्टाइल कुर्ते के साथ पहनकर स्मार्ट और खूबसूरत दिख सकती हैं। किसी भी तरह के सुनहरे रंग के टॉप या कुर्ती के साथ यह एक आकर्षक पार्टी वियर बन जाएगा।
6. प्रिंटेड सलवार संग मेचिंग दुपट्टा
अपनी अलमारी में से कोई भी सादी से सादी कुर्ती या कुर्ता निकालें और इस प्रिंटेड सलवार दुपट्टा के साथ पहनें। फिर आईने में नजर डालिए। आपकी प्लेन कुर्ती का कायाकल्प हो चुका है! इस सेट की सबसे रोचक बात यह है कि यह लगभग हर रंग रूप की कुर्ती के साथ अच्छा लगेगा।
प्रातिक्रिया दे