टीवी सीरियल्स मानो हमारी रोज़ाना ज़िंदगी का हिस्सा बन चुके हैं। रात को किसी भी गली से गुज़रते वक़्त हर घर से टीवी चलने की आवाज़ ज़रूर आती है।
हम टीवी के किरदारों के साथ मानो जुड़ से जाते हैं। ऐसा लगता है वे हमारे जीवन का हिस्सा बन चुके हैं। तो आइये जानते हैं दर्शकों ने किस सिरियल को सबसे ज़्यादा प्यार दिया है।
5. डांस दीवाने
कलर्स का डांस रियालिटी शो डांस दीवाने इस हफ्ते नंबर 5 पर रहा है।
4. तारक मेहता का उल्टा चश्मा
तारक मेहता की रैंकिंग पिछले हफ्ते नंबर 2 से गिर कर 4 पर आगाई है। डॉक्टर हाथी के मौत के बाद अचानक इस टीवी सिरियल कि रैकिंग गिर गई। अभी तक पूरी टीम इस झटके से उभर भी नहीं पाई थी कि एक और झटका ने टीम को सदमे में डाल दिया।
3. कुमकुम भाग्य
सिरियल में चल रहे नए ट्विस्ट कि वजह से दर्शक इस सिरियल को खूब प्यार दे रहे हैं। दिशा और प्रज्ञा कि रुखसार के गंदे इरादे को ढेर करने कि प्लानिंग सिरियल के टीआरपी रैंकिंग के लिए कमाल कर गई। ज़ी टीवी का यह सिरियल वापिस से टॉप 3 में आ गया है।
2. कुंडली भाग्य
इस हफ़्ते भी कुंडली भाग्य ने नंबर 2 पर अपनी जगह बनाए रखी है।
1. नागिन 3
सभी टीवी सिरियल को पछाड़ नागिन 3 ने नंबर 1 पर अपनी जगह बनाए रखा है। दर्शकों को यह सिरियल वाकई खूब पसंद आ रहा है।
बार्क के द्वारा जारी किए गए रैंकिंग
शहरी क्षेत्र इम्प्रेशंस 16 july 2018 – 22 july 2018
कलर्स नागिन-3 9916
जी टीवी कुंडली भाग्य 7788
जी टीवी कुमकुम भाग्य 7252
सब टीवी तारक मेहता का उल्टा चश्मा 6427
कलर्स डांस दीवाने 6412
स्टार प्लस ये रिश्ता क्या कहलाता है 6312
जी टीवी इश्क सुभानाल्लाह 6001
स्टार प्लस कुल्फी कुमार बाजेवाला 5925
कलर्स शक्ति-अस्तित्व के एहसास की 5687
कलर्स रूप मर्द का नया स्वरुप 4634
प्रातिक्रिया दे